Skip to main content

Posts

जयपुर : तीन विदेशी युवतियों से दुष्कर्म करने वाले बाबा को किया गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... जयपुर की सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन विदेशी युवतियों से दुष्कर्म की वारदात करने वाले आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपी बाबा विदेशी महिलाओं को ऑनलाइन बिजनेस का झांसा और योगा सिखाने का झांसा देकर काफी समय से उनका यौन शोषण कर रहा था. डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि एक विदेशी युवती ने इस मामले में दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवाई है तो वहीं दो एफआईआर जयपुर में दर्ज करवाई हैं जिनमें से एक एफआईआर सदर थाने में और दूसरी विधायकपुरी थाने में दर्ज है. आरोपी बाबा रूपन चटर्जी बंगाल का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर में महिला को भूत-प्रेत का डर दिखाने वाले बाबा को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक बाबा द्वारा 45 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ डॉ. राजीव पचार ने बताया कि आरोपित बाबा का अंबाबाड़ी क्षेत्र में आश्रम है. आरोपित बाबा महिला को 15 साल से जानता है. वहीं आरोपित बाबा ने महिला से पूजा पाठ के नाम पर करीब 35 लाख की ठगी का भी मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि बाबा ने उसकी बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें की है. तो वहीं आरोपित बाबा ने पीड़िता को भूत—प्रेत का डर भी दिखाया. फिलहाल पीड़िता का बयान लिया जा रहा है. मामले में आरोपित बाबा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.

जयपुर में सटोरियों से चांदी की सिल्ली के साथ लाखों रुपये नगद बरामद...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने आईपीएल पर लग रहे सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एडिशनल एसपी, सीएसटी टीम सुलेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में ​स्थित किशन नगर के एक मकान में आईपीएल पर सट्टा चल रहा है जिस पर टीम ने सूचना को पुख्ता करते हुये दबिश दी और इन तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब 8 लाख 20 हजार रुपये नगद, 14 मोबाइल, दो एलईडी, दो लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ​के साथ इन आरोपितों के पास से चांदी की करीब 15 किलो वजनी सिल्ली भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस इन सटोरियों ने से पूछताछ में जुटी है.

जयपुर में खाना खिलाने के बहाने महिला से गैंगरेप, पुलिस ने चार लोगों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर जिले के अशोक नगर थाना इलाके में एक महिला को खाना खिलाने के बहाने उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता मुम्बई की रहने वाली बताई जा रही है जिसने जयपुर के अशोक नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह कुछ दिनों पहले ही जयपुर काम सिलसिले में आई थी. इस दौरान उसका पर्स चोरी हो गया था. पर्स चोरी होने के बाद उसके के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं थे. इस दौरान रविवार रात को खाना बदोश चार लोगों के रास्ते में मिलने पर पीडिता ने उनसे खाना खिलाने की गुहार लगाई. इस चारों युवकों ने खाना खिलाने और मुम्बई जाने के लिए टिकट के पैसे देने के बहाने एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के पास ले गए और उसके साथ गैंगरेप कर फरार हो गए. किसी तरह महिला अशोक नगर थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इन चारों आरोपियों से पूछताछ में

DGP भूपेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों से कोरोना रोकथाम के लिए सजगता से कार्य करने का किया आह्वान

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश के पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्ण तत्परता एवं सजगता से कार्य करने का आह्वान किया है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों को भेजे संदेश में कोरोना की रोकथाम हेतु अपने राजकीय दायित्वों के साथ ही जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाकर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से फेस मास्क को उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग की सख़्ती से पालना करने एवं कोरोना से बचाव के लिए जारी समस्त दिशा-निर्देशों की पालना करने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। पुलिस कर्मियों द्वारा वंचित वर्ग, बीमार व्यक्तियों, बुजुर्गों व बच्चों के प्रति संवेदनषीलता के साथ किए गए कार्याें की व्यापक स्तर पर सराहा गया. साथ ही अतिवृष्टि के दौरान आपदा राहत, नववर्ष पर ऊनी वस्त्र वितरण, बेघरों के पुर्नवास, वंचित वर्ग की मदद, मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों की रोकथाम आदि सकारात्मक कार्याें से राजस्थान पुलिस कर्

जोधपुर के व्यापारी की जयपुर में हत्या मामले में तीन बदमाशों को दबोचा, साथी बालअपचारी निरूद्ध

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के मुहाना थाना इलाके के रिंग रोड के पास कुछ दिन पूर्व खून से सनी मिली एक व्यापारी की लाश की पुलिस गुत्थी सुलझा ली है. बता दें कि व्यापारी की लूट के मकशद से हत्या की गई थी. मुहाना थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर साथी बालअपचारी को निरूद्ध किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर डीसीपी (साउथ) मनोज कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपियों को दबोचा है तो वहीं हत्या में शामिल साथी बालअपचारी को निरूद्ध किया है. हत्या का मास्टर माइंड निम्बाराम है, जिसने हत्या से करीब 8 माह पूर्व लूट की योजना बनाई थी.

गांव की सत्ता का संग्राम: एक गांव में पूर्व फौजी बुढानिया ने ठोकी ताल...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। गांव की सत्ता का संग्राम चरम पर है. गांव के विकास के लिये इस बार के चुनाव में एक गांव के पूर्व फौजी ने भी ताल ठोक दी है. बता दें कि राजस्थान के चूरू जिले में स्थित राजगढ़ की ग्राम पंचायत थिरपाली बड़ी से इस बार पूर्व फौजी महेंद्र सिंह बुढानिया सरपंच हेतु चुनाव मैदान में लोगों के सहयोग से उतर चुके हैं. गौरतलब है कि जनसभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व फौजी महेंद्र बुढानिया गांव के लोगों का आश्वासन मिल रहा है. तो वहीं महेंद्र बुढानिया भी अपने संबोधन में गांव के विकास की बात कर रहे हैं. गांव का दौरान करने के दौरान पूर्व फौजी महेंद्र बुढानिया को फलों से भी तोला जा रहा है.

जयपुर में करोड़ों का सट्टा पकड़ा, चार लोगों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है. जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में T20 आईपीएल मैच पर सट्टे की सूचना मिली थी.  सूचना को पुख्ता करते हुये कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में दबिश दी तो यहां पर सट्टा पकड़ा और मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि कार्रवाई के दौरा टीम ने इनके पास से 17 मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप, वॉइस रिकॉर्डर सहित अन्य उपकरण बरामद किये. वहीं 4 करोड़ 16 लाख 45 हजार 616 रुपए का हिसाब किताब भी बरामद हुआ है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल का निधन, गहलोत-राजे सहित नेताओं ने व्यक्त की संवेदना...

देवेंद्र शर्मा... भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त, विदेश एवं रक्षा मंत्री जसवंत सिंह जसोल ने 82 वर्ष की उम्र में रविवार सुबह अंतिम सांस ली. बता दें कि लगभग 6 वर्ष से वह कौमा में चल रहे थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर फैल गई. भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह जसोल के निधन का समाचार प्राप्त होते ही राज्य के मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा है, राजस्थान के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा है, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता मेजर जसवंत सिंह जसोल जी के निधन का दुखद समाचार मिला, विभिन्न पदों पर रहते हुए राष्ट्र की सुरक्षा व सेवा के प्रति उनके जज्बे को नहीं भुलाया जा सकता, ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करें. राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने लिखा है, सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालयों में कार्य करते

जयपुर : पेपर देने कॉलेज जा रही छात्रा को मारी गोली, आरोपी युवक गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... एक छात्रा पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल युवती को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया. युवक द्वारा तीन राउंड फायर करने पर गंभीर घायल युवती ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. तो वहीं पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को पकड़ लिया है फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है बता दें कि जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पर दिनदहाड़े सड़क पर एक छात्रा की हत्या कर दी गई. बता दें कि छात्रा को पहले तो चाकू मारा गया फिर तीन गोली मारी गई. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक युवक को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बता दें कि छात्रा बीएससी का एग्जाम देने जयपुर पहुंची थी. मृतक छात्रा राजस्थान के झुंझुनूं जिले की रहने वाली थी. तो वहीं गिरफ्तार किया गया युवक धौलपुर निवासी बताया जा रहा है, जो कि जयपुर में रहता है. मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत छात्रा को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वही, पक

कैश वैन की आड़ में अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश, दो शातिर तस्करों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। एक ओर जहां राजधानी जयपुर में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है तो वहीं शराब तस्कर भी नये नये पैंतरे से शराब तस्करी करने में जुटे हैं. ऐसा ही एक मामला जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके में सामने आया है. जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कम्पनी की कैश वैन को पकड़ा है और इस कैश वैन की आड़ में अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश हुआ है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार या है. फिलहाल इन दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. बता दें कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंपनी की वैन में लाखों रुपए की शराब गुजरात भेजी जा रही है. एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया और नाकाबंदी के दौरान इस कैश वैन को पकड़ा गया जिससे लाखों रुपये की अवैध हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद हुई. कार्रवाई के दौरान पुलिस को अवैध शराब के साथ-साथ गुजरात, हरियाणा और राजस्थान नंबर की फ़र्ज़ी नेम प्लेट भी बरामद हुई. साथ में एक एयरगन भी पुलिस ने बरामद की. पुलिस के मुताबिक शातिर तस्कर बैंक और एटीएम में

पंचायतीराज चुनाव 2020 : मतदान दलों के रवानगी स्थल का कलेक्टर नेहरा ने लिया जायजा

जयपुर। पंचायतीराज चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चलते में बुधवार को निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जयपुर कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जयपुर के भवानी निकेतन महाविद्यालय का दौरा कर चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. कलेक्टर नेहरा ने मतदान दलों की रवानगी संबंधी समस्त व्यवस्थाओं तथा रसद, यातायात, पेयजल एवं सफाई एवं चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में मेडिकल टीम की व्यवस्था, रूट चार्ट, कंट्रोल रूम, भोजन व्यवस्था प्रकोष्ठ, टेंट व्यवस्था, कंट्रोल रूम, मतदान दलों की बैठक व्यवस्था एवं प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) पुरूषोत्तम शर्मा ने जयपुर कलक्टर को मतदान दलों की रवानगी संबंधी सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर कलेक्टर नेहरा ने कहा कि सभी व्यवस्थायें समयबद्ध होनी चाहिए. सभी कार्मिक समय पर उपस्थित हो एवं निष्पक्ष तरीके से अपने कार्य करें. अव्यवस्था एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) बीरबल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) राजेन्द्र सिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षि

पं. दीनदयाल उपाध्याय का 104वां जन्मदिवस: प्रदेशभर में BJP मनायेगी जन्मदिवस

जयपुर। स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 104वें जन्मदिवस को भाजपा प्रदेशभर में मंडलों, बूथों और शक्ति केन्द्रों पर मनायेगी. इस संदर्भ में राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि, भारत महापुरुषों की परंपरा का देश है और उसी परंपरा में एकात्म मानव दर्शन और अंत्योदय के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, जिनका 25 सितंबर को 104 वां जन्मदिवस है, हम सबका सौभाग्य है कि उनका बचपन राजस्थान में बीता, जयपुर जिले के धानक्या गांव में और वहां एक भव्य स्मारक तैयार हुआ. उन्होंने कहा कि यह स्मारक पंडित दीनदयाल की नीतियों पर शोध का एक बड़ा केंद्र बनेगा और 25 सितंबर को शाम 5 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति द्वारा एक वर्चुअल रैली पूरे देशभर के लिए आयोजित की जाएगी, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से ‘‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय, आत्मनिर्भर भारत और नई शिक्षा नीति’’ के संदर्भ में संबोधित करेंगे.