Skip to main content

Posts

Showing posts with the label devendra

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: प्रथम पारी की कांस्टेबल परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न

जयपुर। राजस्थान पुलिस में प्रथम पारी की कांस्टेबल परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। अभ्यर्थियों को परीक्षा के संबंध में दिए गए दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती बिनीता ठाकुर ने बताया कि परीक्षा 14, 15 और 16 मई को भी दो पारियों में आयोजित की जा रही है।   गृह रक्षा विभाग की लिखित परीक्षा 16 मई को दूसरी पारी में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पूर्व से ही प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया।  प्रातः9:00 बजे आयोजित होने वाली परीक्षा पर 8:30 बजे और अपरान्ह 3:00 बजे आयोजित परीक्षा में 2:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।  नियत समय के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा में डिजिटल बायोमेट्रिक तरीके से अभ्यर्थियों की पहचान की जा रही है। इसके लिए बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लिया जा रहा है।  महिलाओं सहित समस्त अभ्यर्थियों को अपने अंगूठे पर मेहंदी या स्याही या अन्य कोई निशान नहीं लगाने के निर्देश है। परीक्षार्थियों को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर केंद्र पर आना हैं। अभ्य

CM गहलोत के लिए झूठ बोल गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, राजस्थान भाजपा ने नहीं किया अपडेट

देवेंद्र शर्मा... भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान दौरे पर हैं। राजस्थान दौरे के दौरान नड्डा ने सूरतगढ़ (राजस्थान) में बीकानेर संभाग के बूथ संकल्प सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की और विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद करते हुए गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला। नड्डा ने सभा का संबोधित करते हुए कहा, जोधपुर के लोग सड़कों पर थे तब गहलोत कानून व्यवस्था संभालने की बजाय जयपुर में जन्मदिन बनाने में व्यस्त थे। तो वहीं अब नड्डा के बयान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान दौरे पर हैं लेकिन उन्हें राजस्थान भाजपा नेतृत्व में पूरी तरह से अपडेट नहीं किया। आपको बता दें कि जोधपुर में हुए तनाव के बाद सीएम अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिवस के सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने का ​निर्णय लिया था। इस संदर्भ में उस वक्त सीएम गहलोत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट भी किया था। आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में आप लोग मुख्यमंत्री निवास पर मिलने आए परन्तु अचानक जोधपुर में दो समुदायों के बीच बढ़ते तनाव की सूचना से चिंता के कारण अचानक म

विद्याधर नगर स्टेडियम के पीछे स्थित एक गोदाम में लगी भीषण आग,पांच से ज्यादा दमकलों ने बुझाई आग

जयपुर। राजधानी जयपुर जिले में बुधवार को एक गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकलक और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी व पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। #jaipur : विद्याधर नगर स्टेडियम के पीछे स्थित मल्होत्रा नगर के एक गोदाम में लगी भीषण आग,05 से दमकल आग बुझाने में जुटी @devendra_jpr pic.twitter.com/QnEDyg9LH5 — ANH NEWS (@anhnews2) May 11, 2022 आपको बता दें कि यह आग विद्याधर नगर स्टेडियम के पीछे स्थित मल्होत्रा नगर के एक गोदाम में लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को धुएं का गुब्बार दिखाई दिया और मौके पर जाकर देखा। स्थानीय लोगों की सूचना पर करीब 5 से ज्यादा दमकलों ने आग पर काबू पाया।

"राजस्थान में कांग्रेस का फ़ार्मूला खुद का साथ,खुद का विकास"- वसुन्धरा राजे

सूरतगढ़/जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा कि एक तो केंद्र में मोदी जी की भाजपा सरकार है, जो सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आधार पर काम करती है।दूसरी ओर यहाँ राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार है,जो खुद का साथ और खुद का विकास के फ़ार्मूले पर चल रही है। राजे सूरतगढ़ में भाजपा द्वारा आयोजित बूथ अध्यक्ष संकल्प महोत्सव में बोल रही थी।इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी मुख्य अतिथि थे। पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोका: पूर्व सीएम ने कहा कि आजादी के बाद हमारी पहली सरकार थी जिसने पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने का काम किया। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि इंदिरा गांधी नहर का पानी पाकिस्तान जा रहा है तो उन्होंने इस विषय को गम्भीरता से लिया और 2008 में हैरीक बैराज के गेटों को दुरस्त करवाकर पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोका। राजस्थान दंगों में नम्बर वन: उन्होंने कहा कि कई कीर्तिमान क़ायम किए है गहलोत सरकार ने। भ्रष्टाचार में देश में सर्वोच्च पायदान पर। बेरोजगारी में भी नम्बर वन।महिला अत्याचार में भी यही

कांग्रेस सरकार में कुर्सी पर काबिज मंत्रियों पर और उनके पुत्रादि पर ऐसे आरोप लगना कोई नई बात नहीं है- मयंक त्यागी

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस सरकार में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे एवं कांग्रेस कमेटी सदस्य रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली में विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म का प्रकरण नॉर्थ दिल्ली के सदर थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें पीड़िता ने मंत्री पुत्र रोहित जोशी पर बलात्कार, गर्भपात, ब्लेकमेल और जान से मारने जैसी धमकी सहित कई गंभीर आरोप लगाए है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मयंक त्यागी ने मंगलवार को मीडिया को वक्त्वय जारी किया है। त्यागी ने कहा है कि सत्तासीन कांग्रेस सरकार में कुर्सी पर काबिज़ मंत्रियों पर और उनके पुत्रादि पर ऐसे आरोप लगना कोई नई बात नहीं है। महिपाल मदेरणा, मलखान विश्नोई और बाबूलाल नागर आदि राजनीतिज्ञों से चली आ रही परिपाटी को जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे ने आगे ही बढ़ाया है। महिलाओं के हक़ छीनना और उनका शोषण कांग्रेस के सत्ताकाल में पहले से ही होता आया है।  परन्तु आम आदमी पार्टी हमेशा महिलाओं के हितों और उनकी स्वतंत्र सोच का समर्थन करते हुए उनके साथ खड़ी है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के द्वारका से विधायक विनय मिश्रा आज महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मिले

jaipur : गोविंददेव जी मंदिर के महंत की बहू ने फंदा लगाकर जीवन लीला की समाप्त

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले के माणक चौक थाना इलाके में एक महंत की बहू द्वारा आत्महत्या करने के मामले से सनसनी फैल गई। आपको बता दें कि जयपुर के गोविंद देव मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी की बहू निवेदिता का शव घर में फंदे से लटका मिला। जिसके बाद परिवारजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में परिवारजन निवेदिता को जयपुर के गणगौरी हॉस्पिटल में उपचार करवाने के लिए लेकर पहुंचे थे जहां से चिकित्सकों ने एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रैफर कर दिया। एसएमएस हॉस्पिटल के चिकित्सक ने निवेदिता को मृत घोषित किया। उसके बाद एसएमएस की मोर्चरी में पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। माणक चौक थाना सीआई सुरेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह गोविंद देव जी मंदिर के महंत और खवास जी के रास्ते निवासी अंजन कुमार गोस्वामी और उनके बेटे मानस गोस्वामी पूजा करने मंदिर गए हुए थे। सुबह लगभग 6 बजे महंत के घर सफाई करने वाली महिला पहुंची।  उन्होंने बताया कि सफाई वाली महिला ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। महिला को शक हुआ। घर की दूसरी नौकरानी सुलेखा को बुलाया। उसने खिड़की से झांककर देखा तो न

बुजुर्ग महिला की जमा पूंजी चोरी होने का मामला: टीम मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फ़ाउंडेशन के सदस्य पहुंचे महिला के घर

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। विद्याधर नगर इलाके में स्थित सेक्टर 8 में निवास करने वाली बुजुर्ग विधवा महिला नूरजहां की अज्ञात चोर द्वारा उनकी जमा पूंजी चुराने की खबर सुनते ही 'टीम मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन' मदद के लिए आगे आया है। बता दें कि डॉ. विनीत शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम मंगलवार को बुजुर्ग महिला के घर पहुंची और आर्थिक मदद देते हुए वृद्धा की परेशानी का समाधान किया। इस टीम द्वारा बुजुर्ग महिला को उनके घर पहुंच कर कुल 7100 रुपए की आर्थिक मदद के रूप में दिए गए हैं। जिसमें टीम के साथ आए पीयूष यादव ने बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए उन्हें 2 हजार रुपए दिए। इन रुपयों को पाकर बुजुर्ग महिला काफी खुश नजर आईं और बुजुर्ग महिला ने टीम के कार्य की सराहना की। बता दें कि मंगलवार को महिला के घर रश्मि शर्मा, आनंद सिंह राठौड़, सुमन राठौड़, रुख़शार खान, पीयूष यादव, अमित वशिष्ट, राहुल बेसवाल और शेरसिंह सिंगोद भी मदद करने पहुंचे।

चंबल के बीहड़ों में धौलपुर SP का सर्च अभियान: पांच इनामी बदमाशों को दबोचा

राजस्थान की धौलपुर पुलिस इनामी बदमाशों एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दें कि धौलपुर एसपी नारायण टोगस के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने चंबल के बीहड़ों में सघन सर्च अभियान चलाकर देव का पूरा, मौरोली, नीम बसई, बिछिया, नथुआ का पूरा, भैरों का पूरा सहित अन्य स्थानों पर ऐसे अपराधियों की तलाश कर उनकी आवाजाही चेक की। इस संदर्भ में एसपी टोगस ने बताया कि रविवार को उनके द्वारा डीएसटी, आरएसी, थाना कोतवाली व सदर एवं पुलिस लाइन के जाब्ता की कई टीमों के साथ चंबल के बीहड़ों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया और इनामी एवं वांछित अपराधियों की उन क्षेत्रों में आमद-रफत चेक की गई। सर्च अभियान के दौरान सीओ प्रवेंद्र महला, कोतवाली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम, सदर थानाधिकारी दीपक बंजारा व प्रभारी डीएसटी लाखन सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस एवं आरएसी का जाब्ता मौजूद रहा। एसपी नारायण टोगस ने बताया कि ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इसी अभियान के तहत पिछले अब तक 1 महीने में धौलपुर पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके अंतर्गत 4

jaipur में 04 साल से मिट्टी के 'गुल्लक' में पैसा जोड़ रही थीं वृद्ध महिला,आखिर किसकी लगी नजर

 

Rajasthan में BJP अधिकारियों की सूची करवा रही तैयार,अधिकारी नहीं उठा रहे भाजपा नेताओं के फोन

 

राजस्थान सरकार ना ही युवा पत्रकारों के भविष्य के बारे में सोच रही है और ना ही सूचना और जनसम्पर्क के तंत्र को मजबूत करने में रूचि रखती है- मयंक त्यागी

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मयंक त्यागी ने मीडिया को वक्त्वय जारी कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा ​है कि राजस्थान सरकार की ओर से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के 76 खाली पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान सरकार के इस फैसले का विरोध करती है कि राजस्थान के सूचना एवं जनसम्पर्क जैसे संवेदनशील सरकारी विभाग में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी पद के लिए 11 साल लम्बे अंतराल के बाद में भी मात्र 76 रिक्तियां घोषित की गईं। त्यागी ने कहा कि यानि पूरे राजस्थान में मात्र 76 नए जनसम्पर्क अधिकारी ही राजस्थान सरकार द्वारा फिलहाल नियुक्त किये जाएंगे। सरकार का आदेश इस बात की पुष्टि करता है कि वो ना ही युवा पत्रकारों के भविष्य के बारे में सोच रही है और ना ही राजस्थान जैसे विशाल प्रदेश में सूचना और जनसम्पर्क के तंत्र को मजबूत करने में रूचि रखती है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्यपाल मिश्र से की मुलाकात: जोधपुर-करौली में हुए दंगों पर चिंता जताई,दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थित राजभवन पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान जोधपुर और करौली में हुए दंगों पर दोनों ने ही चिंता जताई, कहा, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। राज्यपाल मिश्र ने संवाद में घटना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के ऐसे प्रबन्ध सभी स्तरों पर सुनिश्चित किए जाएं जिससे ऐसी घटनाओं की कहीं और पुनरावृति नहीं हो। संवाद के दौरान कौशल विश्वविद्यालय में कुलपति की तैनाती और अधिनियम संशोधन, युवाओं के कौशल विकास आदि पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई।  प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलसचिव पदों पर नियुक्तियां, राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के राजस्थान में आयोजन से जुड़ी तैयारियों आदि पर भी इस दौरान चर्चा की गई। राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों में करीब एक घंटे वार्ता हुई। प्रदेश में उच्च शिक्षा के विस्तार, विश्वविद्यालयों में नवीन पर्दों के सृजन, नर्सिंग शिक्षा में रिक्त पदों को त्वरित भरे जाने आदि विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। राज्यपाल मिश्र और मुख्यमंत्री गहलोत ने कौशल विश्वविद्यालय के अंतर्ग

jaipur : अपार्टमेंट में लगी भीषण आग,फायर बिग्रेड-सिविल डिफेंस ने आग पर पाया काबू

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर के जगतपुरा इलाके में तीन मंजिला अपार्टमेंट में सुबह अचानक आग लगने का मामला सामने आया। आग की सूचना पर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तो वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल और पुलिस को दी। आग की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार आग लगने से अपार्टमेंट में रखे लाखों रुपए के कीमत कपड़े जलकर राख हो गए। फायर बिग्रेड और सिविल डिफेंस की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस संदर्भ में सिविल डिफेंस के महेंद्र सेवदा ने बताया कि जगतपुरा के अक्षयपात्र के पीछे एक तीन मंजिला अपार्टमेंट में रेडीमेड कपड़ों का गोदाम है। वहां पर करीब अलसुबह अचानक आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर हम सभी यहां मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया। #jaipur : जगतपुरा के पास एक तीन मंजिला अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, आग लगने से अपार्टमेंट में रखे लाखों रुपए के कीमत कपड़े जलकर हुए राख, फायर बिग्रेड और सिविल डिफेंस की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू #BreakingNews #fire pic.twitter.com/e0wETiSMOz — ANH NEWS (@anhnews2) M

राजस्थान में महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है सरकार- रामलाल शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने मातृत्व दिवस के मौके पर प्रदेश में बढ़ती महिलाओं के साथ दरिंदगी और अत्याचार की घटनाओं पर चिंता जाहिर की। #राजस्थान भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने मातृत्व दिवस पर प्रदेश में बढ़ती घटनाओं को लेकर की चिंता जाहिर,कहा-सरकार महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न और दरिंदगी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए करें कठोर सजा का प्रावधान pic.twitter.com/2fxUc8U5yX — ANH NEWS (@anhnews2) May 8, 2022 उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के अंदर एक भी जिला या एक भी उपखंड वंचित नहीं है जहां बच्चियां सुरक्षित रह सके, यह राजस्थान सरकार की नाकामी को दर्शाता है। प्रदेश में दरिंदगी करने वाले लोगों के मंसूबे इतने फलीभूत हो रहे हैं कि दरिंदगी करने से पहले उनके मन मस्तिष्क में कानून का और सजा का डर बिल्कुल भी नहीं है। शर्मा ने कहा कि आज भी भरतपुर के अंदर जिस तरीके से नाबालिक बच्ची के साथ राह चलते उसका अपहरण कर कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने

jaipur में police आती है और फोटो खींचकर चली जाती है...

 

नशा रोकने के लिए एनसीबी हरियाणा की कड़ी निगरानी, प्रदेश में नशे का कारोबार करने वालों के लिए कोई जगह नहीं- श्रीकांत जाधव

पंचकूला। हरियाणा में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे महाभियान के अंतर्गत पंचकूला स्थित श्री जैनेंद्र गुरुकुल के सभागार में प्रयास संस्था द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाल में गुरुकुल एवं जैन विद्यालय के विद्यार्थियों, गणमान्य लोगों और प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान श्रीकांत जाधव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियां जिसमे मां की महत्ता और गायन उनके हृदय को छू गया। उन्होंने विशेष रूप से विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बारे जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की युवावस्था में सही रास्ते का चयन हमारे भविष्य को निर्धारित करता है ये ज़िन्दगी एक कहानी की तरह है और ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसके हीरो बनना चाहते हैं या विल्लन। श्रीकांत जाधव ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेचता है, आपको नशा बेचने के लिए लालच देता है या कोई व्यक्ति स्वयं नशा करत

DCP नॉर्थ,जयपुर की बड़ी कार्रवाई: चोरी-नकबजनी, लूट और फायर आर्म्स गैंग का किया पर्दाफाश,पिस्टल-कारतूस बरामद,आरोपियों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली शास्त्री नगर थाना पुलिस, भट्टा बस्ती थाना पुलिस, नाहरगढ़ रोड थाना और सीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी-नकबजनी, लूट और फायर आर्म्स गैंग का पर्दाफाश किया है। बता दें कि अलग-अलग थानों द्वारा की गई इस कार्रवाई में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। डीसीपी नॉर्थ,जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि मोबाइल लूट गैंग में शामिल 1 किन्नर सहित 3 बदमाशों को दबोचा है। जिनके पास से 07 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त ली जा रही एक बाइक भी बरामद की है। तो वहीं दिनदहाड़े चोरी-नकबजनी करने वाले एक शातिर अपराधी को दबोचा है। इस अपराधी के पास से चोरी के 07 मोबाइल व सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि अवैध आर्म्स एवं अम्यूनेशन के साथ 03 आदतन आराधियों को पुलिस टीम ने धरदबोचा है, ​इनके पास से टीम ने एक अवैध देशी पिस्टल और 04 कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में इन्होंने चोरी व लूट की दर्जनों वारदात करना स्वीकार किया है। डीसीपी नॉर्थ, जयपुर (dcp north jaipur) ने बताया क

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के PA के घर हुई डकैती का खुलासा,नेपाल के 18 डकैतों ने डाली थी डकैती

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दुर्रु मियां के पीए के घर कुछ दिन पूर्व हुई डकैती के मामले में पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। बता दें कि पुलिस ने करणी विहार में मैथिलीशरण के परिवार को बंधक बनाकर डकैती करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो कि नेपाल जाने की फिराक में थे। पुलिस ने इन्हें बॉर्डर के पास से ही धरदबोचा है। डकैती में शामिल अन्य बदमाशों की तालाश जारी है।  डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि इन बदमाशों ने इस डकैती की योजना नेपाल में रची थी। इनमें से एक डकैत तुला सिंह को सोनीपत से दबोचा है तो वहीं 3 डकैत रणजीत थापा, गणेश, नारायण को नेपाल बॉर्डर के पास गिरफ्तार किया है। डकैती में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। डीसीपी वेस्ट तोमर ने बताया कि इस वारदात में 18 जने शामिल थे। इसमें 13 पुरुष व 5 महिलाएं शामिल थीं। डकैत 3 लाख 80 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवरात घर से लेकर गए थे। डकैती के मास्टर माइंड रणजीत सिंह थापा सहित 3 डकैत को पुलिस ने बॉर्डर से गिरफ्तार किया।  तोमर ने बताया कि चौथे डकैत तुलासिंह की गिरफ्तारी सोनीपत हरि

राजस्थान की पुलिस के ऊपर कांग्रेस के विधायकों को विश्वास नहीं है- MLA शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की पुलिस के ऊपर कांग्रेस के विधायकों को विश्वास नहीं है। राजस्थान की पुलिस के ऊपर पुलिस के एसएचओ द्वारा आत्महत्या की गई, उसकी जांच पर भी कांग्रेस के विधायकों को विश्वास नहीं है और दोनों ही प्रकरणों के अंदर जांच सीबीआई को सौंपी गई। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि अगर अमित शाह जी में हिम्मत है तो किसी न्यायाधीश के द्वारा इन प्रकरणों की जांच करवानी चाहिए।  मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है और गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी ये कि किस तरीके से राजस्थान के अंदर कानून से बाहर जाकर लोग अपना कृत्य कर रहे हैं और शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को सलाह देते हुए कहा कि आप अपने विधायकों और पुलिस के अधिकारियों को विश्वास दिलाने के लिए राजस्थान की किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के द्वारा इन सारे प्रकरणों की जांच करवाएं। उसी के अंदर आपको वास्तविकता पता चल जाएगी।

मेरा पहला प्यार जयपुर रंगमंच: वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश मोहन "क्राइम पेट्रोल" और "सावधान इंडिया" जैसे कई धारावाहिक में किया अभिनय

जयपुर रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश मोहन वर्ष 1987 से रंगमंच पर एक अभिनेता, लेखक और निर्देशक के रूप में सक्रिय हैं। वर्ष 2015 के बाद जहां इन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक "क्राइम पेट्रोल", "मन में है विश्वास" और लाइफ ओके के धारावाहिक "सावधान इंडिया" की कई कहानियों में अभिनय किया है। तो वहीं वर्ष 2017 में बॉलीवुड मूवी "बादशाहों" में अजय देवगन, इमरान हाशमी के साथ एक चरित्र भूमिका की वर्ष 2020 में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म "लव आज कल-2" में कार्तिक आर्यन के पिता की भूमिका की एवं हाल ही में प्रदर्शित फिल्म "बच्चन पांडे" के एक दृश्य में अक्षय कुमार व संजय मिश्रा के साथ छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए इस फिल्म में उनका बोला गया संवाद "कुत्ता मरता तो जगा भैया को दिखाते, पर जब जगा भैया खुद ही मर गए तो श्रद्धांजलि देकर क्या कुत्ते को दिखाएं" को लोगों ने काफी पसंद किया है। इसके अलावा हिंदी फिल्म "उस से क्या हो जाएगा" में भी मुख्यमंत्री की एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा