Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

सरकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक की मेहनत लाई रंग, विद्यालय में छात्राओं के लिए पांच शौचालयों का करवाया निर्माण

देवेंद्र शर्मा... जयपुर जिले के चौमूं विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कानपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम डेहरा के शारीरिक शिक्षक निर्मल चोपड़ा की मेहनत रंग लाई है। पीटीआई निर्मल चोपड़ा ने डेहरा इंडस्ट्री के भामाशाह को प्रेरित कर छात्राओं के लिये टॉयलेट बनवाया है। पूर्व में विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था सही नहीं होने पर छात्राओं को काफी परेशानी होती थी। इस परेशानी को देखते हुए शौचालय का निर्माण करवाया गया है। इस संदर्भ में राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेहरा की संस्था प्रधान प्रियंका यादव ने बताया कि विद्यालय में छात्राओ का टॉयलेट काफी पुराना,जीर्ण शीर्ण ओर छोटा था। इसे शारीरिक शिक्षक निर्मल चोपड़ा के नेतृत्व में सुरेंद्र दीक्षित और मिठू लाल पारीक की टीम ने भामाशाह को प्रेरित कर शौचालय अस्थाई विकास समिति बनाकर ग्रामवासियों की देखरेख में इसे बनवाने में अपना योगदान दिया। मीडिया से वार्ता के दौरान पीटीआई निर्मल चोपड़ा ने बताया कि पूरे विद्यालय में रंग रोगन, मंच निर्माण, छात्र टॉयलेट, कक्षा कक्षों व चारदीवारी की मरम्मत भी करवाई गई है। उन्होंने

सांसद बेनीवाल ने यूक्रेन से राजस्थान के छात्रों की जल्द वापसी को लेकर पीएम मोदी,विदेश मंत्री व विदेश राज्य मंत्री को भेजा पत्र

जयपुर। आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर व विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को पत्र भेजकर व उन्हे ट्वीट करके तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियो से दूरभाष पर वार्ता करके यूक्रेन में फंसे राजस्थान के कई जिलों के छात्रों को निशुल्क एयर लिफ्ट करके भारत लाने की मांग की,गौरतलब है की सांसद लगातार इस मामले में केंद्र के सम्पर्क में है। आवास पर की जन सुनवाई- शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी अपने जयपुर के जालूपुरा स्थित आवास पर जन सुनवाई की,सांसद की जन सुनवाई में कई प्रकरण सामने आए यह मामले आए सामने-सिरोही जिले के आबू रोड़ में आरपीएफ के उप निरीक्षक संदीप कुमार की संदिग्ध हालातों में हुई मृत्यु के मामले को लेकर आज मृतक के परिजनों ने सांसद से मुलाकात की,मृतक के परिजनों के ने सांसद को बताया की इनकी हत्या करके आत्महत्या का रूप दिया गया और यदि इन्होंने आत्महत्या भी की है तो किसके कारण से की जिस पर सांसद ने कहा की यह निष्पक्ष जांच का विषय है, परिजनों ने उक्त मामलें को लेकर आबूरोड़ शहर पुलिस स्टेशन में मुकदमा भी दर्ज करवा

प्रतिरोध और सशक्तिकरण की परंपरा का मंचन...

जयपुर। डेल्फिक कॉउंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में इस शनिवार को  रंगायन सभागार जवाहर कला केंद्र में एक नृत्य नाटिका का मंचन करवाया  जाएगा जिसे महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार  द्वारा प्रायोजित किया गया है  और जवाहर कला केंद्र द्वारा  सभागार उपलब्ध करवाया गया है। नृत्य नाटिका  गेम ऑफ डाइस (Game of Dance) महाकाव्य महाभारत की प्रमुख चरित्र द्रोपदी को मध्य में रखकर तैयार की गई है। इस नृत्य नाटिका में घटनाक्रम    महाभारत  से लिया गया है परंतु इस के माध्यम से नारी के प्रति अनादर और अत्याचारों पर समाज की उदासीनता पर आक्रोश को दर्शाया  गया है। महाभारत काल से लेकर अब तक समय बहुत गुज़र गया लेकिन आज भी महिलाओं के प्रति समाज की धारणा में बहुत अंतर नहीं आया इसीलिये इस प्रसंग और नृत्य नाटिका की प्रासांगिकता हर काल में बनी रहती। इसके निर्देशक संतोष नायर  ने इसको शास्त्रीय नृत्य मयूरभंज छाऊ पर तैयार किया है। संतोष नायर स्वयं मयूरभंज छाऊ के ख्यातनाम नर्तक, शिक्षक और कोरियोग्राफर हैं। आपने अनेक प्रस्तुतियों की कोरियोग्राफी की है । 26 जनवरी 2022 को दिल्ली

Russia-Ukraine War : रूसी सैनिकों ने कई CCTV कैमरे किए बंद, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बंकर में छिपे!

Russia-Ukraine War News : रूस के यूक्रेन पर हमले से यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है। यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय जगत से सहयोग की अपील की। साथ ही इस बात का अफसोस भी जताया कि इस युद्ध में वह दुनिया में अकेला पड़ गया है। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस के हमले में 57 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं और 169 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि यूक्रेन ने रूसी सेना, उनके कुछ फाइटर जेट मार गिराने का भी दावा किया है, लेकिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर अपना कब्जा जमा लिया है।  इस युद्ध के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और यूक्रेन के साथ 'हिंसा को तत्काल बंद करने' की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध से नहीं बातचीत करने से ही समाधान निकलेगा। मोदी ने पुतिन से कहा NATO-रूस बातचीत कर रास्ता निकालें। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के बारे में भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को अवगत कराया और बताय

हिंदी शॉर्ट फिल्म 'मेरा हीरो' के लिए सीएम गहलोत ने भेजा बधाई संदेश

झुंझुनूं। डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं के बैनर तले मनोज मन्नू परदेशी के निर्देशन में बनी बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर आधारित सामाजिक प्रेरणादायक हिंदी शॉर्ट फ़िल्म 'मेरा हीरो' के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई सन्देश भेजा है। अभियान संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया के मार्ग दर्शन में बनी इस फ़िल्म के निर्माता/निर्देशक व लेखक मनोज मन्नू परदेशी है। सन्देश में गहलोत ने लिखा कि बालिकाओं की गरिमा को प्रतिष्ठित करने के लिए "बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ" जैसे अभियान महत्वपूर्ण है। उन्होंने लिखा कि हमारी समृद्ध संस्कृति इस परम्परा की संवाहक भी रही है। सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में फिल्मों का महत्वपूर्ण योगदान है। मैं कवि शर्मा को इस प्रकार के प्रयास के लिए बधाई देते हुए फ़िल्म 'मेरा हीरो' की सफलता की कामना करता हूं।

रूस-यूक्रेन जंग : पुतिन का ऐलान-ए-जंग, यूक्रेन का दावा-"रूस के 2 सैनिक बनाए गए बंधक"

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। इसके बाद रूसी सेना ने यूक्रेन में घुस चुकी है। तो वहीं यूक्रेन की राजधानी कीव के पास कई जगह धमाकों की आवाज भी सुनाई दी। Russia Ukraine Updates :- -यूक्रेन के शहर ओडेसा में रूसी नौसैनिकों के घुसने की खबर है। बताया जा रहा है कि रूस ने ओडेसा के तट पर हमला कर दिया गया है। इस हमले में 18 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है। -कीव की तरफ रूसी सेना तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच नाटो के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि जानकारी के मुताबिक नाटो का कहना है कि 100 से ज्यादा लड़ाकू विमान हाई अलर्ट पर हैं। इसके अलावा 120 जंगी जहाज भी तैनात हैं। नाटो का कहना है कि जो भी जरुरी होगा, हम करेंगे।  -यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने दो रूसी सैनिकों को पकड़ लिया है। दावे को लेकर यूक्रेन ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें दो सैनिक बंधक बनाए गए हैं। -यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन से संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन पुतिन से उनका संपर्क नहीं हो पाया है।  -भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि यूक्रेन में भारत के 20 हजार छात्र बसे हैं।

राजस्थान रोडवेज कर्मियों को 7वें वेतनमान का लाभ देने के लिये मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का धन्यवाद

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को सातवे वेतनमान का लाभ दिये जाने की घोषणा बजट में किये जाने पर आरएसआरटीसी आफिसर्स एसोसिऐशन ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज बजट भाषण-2022-23 में रोडवेजकर्मियो को राज्य सरकार के अनुरूप सातवां वेतनमान दिये जाने की घोषणा कर एसोसिऐशन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, माननीय परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं परिवहन) अभय कुमार एवं प्रमुख शासन सचिव (वित्त) अखिल अरोरा का धन्यवाद ज्ञापित किया।      एसोसिऐशन के प्रतिनिधि मण्डल सुधीर भाटी, महासचिव, सुभाष गुप्ता कोषाध्यक्ष, दीपक खण्डेलवाल उपाध्यक्ष एवं ललित शर्मा समन्वयक शामिल थे।

चुनावी रंग में रंगे इस बजट से ना तो प्रदेश की दशा बदलने वाली और ना दिशा- पूर्व CM वसुन्धरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश का यह बजट हर वर्ग को निराश करने वाला है। जिसका आधार नीति नहीं,राजनीति है। राजे ने कहा कि इस बजट में विकास का कोई विजन नहीं है।चुनावी रंग में रंगे इस बजट से न तो प्रदेश की दशा बदलने वाली और न दिशा। चुनावी रंग में रंगा ये बजट आम लोगों के लिए बेरंग ही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का आरम्भ से ही सिद्धांत रहा है कि झूँठे सपने दिखाओ और जनता को मूर्ख बनाओ।इस बजट में भी ऐसा ही हुआ है,लेकिन अब लोग इनके झाँसे में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि कहने को तो कृषि बजट है लेकिन यह किसानो के लिए महज छलावे से ज़्यादा कुछ भी नहीं। इन्होंने विधानसभा चुनाव में किसानो का 2 लाख तक का क़र्ज़ा माफ़ करने का वादा तो आज तक पूरा नहीं किया और फिर से किसानो, युवाओं और कमजोर वर्ग को आकर्षित करने के लिए बजट के नाम पर झूठे वादों का लेखा-जोखा लेकर आ गये। राजे ने कहा कि पिछली घोषणाएँ काग़ज़ों में तो पूरी हो गई,लेकिन धरातल पर आज भी नहीं उतरी।

Rajasthan Budget 2022-23 : पुरानी पेंशन योजना फिर से होगी लागू, कृषि कनेक्शन की पेंडेंसी 2 साल में होगी खत्म, CISF की तर्ज पर RISF के गठन का ऐलान

Rajasthan Budget 2022-23 : राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को राजस्थान बजट 2022-23 पेश किया गया। सीएम अशोक गहलोत द्वारा पेश किए बजट में सबके साथ साथ किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि बजट पेश किया। बता दें कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि अलग से कृषि बजट पेश किया गया है। Rajasthan Budget 2022-23 :- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेश किया बजट... देश में पहली बार अलग से कृषि बजट हुआ पेश... -स्टाम्प ड्यूटी में एमनेस्टी स्कीम की घोषणा- सीएम गहलोत -कारोबारियों को भूमि रूपांतरण शुल्क में पूरी तरह से छूट मिलेगी- सीएम गहलोत -डीएलसी दर 10 की बजाय 5 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी- सीएम गहलोत -औद्योगिक बिजली बकाया बिलों में भी एमनेस्टी स्किम की घोषणा- सीएम गहलोत -वीसीआर के 1 लाख रुपए तक के मामलों का निपटारा होगा- सीएम गहलोत -कर मामलों में भी एमनेस्टि के चलते स्किम 2022 लाई जाएगी- सीएम गहलोत -ऊंट संरक्षण विकास नीति लागू करने की घोषणा- सीएम गहलोत -राजसमंद में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा- सीएम गहलोत - 2500 नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को गठन होगा- सीएम गह

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा-"स्वस्थ जीवन का बड़ा सूत्र है जो हमारे पास है, उसमें संतोष करें"

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, अहमदाबाद द्वारा आयोजित स्वास्थ्य और कल्याण विषयक संगोष्ठी में मंगलवार को राजभवन से ऑनलाइन सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन का बड़ा सूत्र यही है कि जो हमारे पास है, उसमें संतोष करें। किसी से कोई अपेक्षा नहीं करें। जो दायित्व हमें दिए गए हैं, उनकी पूरे मन से पालना करें। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि भगवद्गीता को यदि हम जीवन में अपना लेते हैं तो सहज ही स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। उन्होंने भगवद्गीता को जीवन का महत्वपूर्ण ग्रंथ बताते हुए कहा कि जितनी बार हम इस पवित्र ग्रंथ को पढ़ते हैं, जीवन जीने के उतने ही नए अर्थ मिलते जाते हैं। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति ‘सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामया’ की है। सुखी और स्वस्थ होने पर ही जीवन के सभी क्षेत्रों में हम आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य के सम्पूर्ण स्वास्थ्य में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अवस्थाएं एक दूसरे पर निर्भर हैं। मन स्वस्थ होगा तभी तन भी स्वस

गहलोत सरकार ने इस शासनकाल के दौरान अलग से एक ट्रांसफर उद्योग बनाने का काम किया है : रामलाल शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा का कहना है कि यह तो सुना था कि विकास के लिए अलग-अलग विभाग है और अलग-अलग उद्योग है और अलग-अलग विभागों की शिकायते भी समय- समय पर मिलती है। लेकिन गहलोत सरकार में पहली बार देखने को मिल रहा है कि एक ट्रांसफर उद्योग राजस्थान सरकार ने बनाने का काम इस शासनकाल के दौरान किया है। जो भी कर्मचारी, अधिकारी अपनी मनचाही पोस्टिंग चाहते हैं, वो सरकार को  मनचाही रकम दो और अपना ट्रांसफर या पोस्टिंग करवाने का काम करो। शर्मा ने कहा कि कोरोना के दौरान कई नर्सिंग स्टॉप और चिकित्सक अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करने का काम किया और उन्होंने लगातार कई महीनों तक सेवा देने के उपरांत अब सरकार ने यह आदेश निकाला है कि जो भी चिकित्सा विभाग में जिनकी मूल पोस्टिंग है उनको वही लगाया जाता है। चाहे आवश्यकता हो या नहीं हो, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। या तो पूर्व चिकित्सा मंत्री अयोग्य थे या उन्होंने गलत तरीके से पदस्थापन करने का काम किया या वर्तमान चिकित्सा मंत्री जी योग्य हैं और अनुभव के आधार पर ठीक पदस्थापन करेंगे। लेकिन  सी

मुहाना मंडी में दुकानदारों को यूडी टैक्स नोटिस : तंवर के नेतृत्व में मंडी के व्यापारियों ने नगर निगम ग्रेटर, जयपुर के खिलाफ जताया आक्रोश

जयपुर। मुहाना मंडी परिसर में मंगलवार को मुहाना सब्ज़ी मंडी अध्यक्ष राहुल तंवर के नेतृत्व में मंडी के व्यापारियों ने नगर निगम ग्रेटर जयपुर के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया।बता दें कि यह प्रदर्शन नगर निगम ग्रेटर द्वारा मुहाना मंडी में दुकानदारों को यूडी टैक्स के नोटिस दिये जाने के चलते किया गया। इस संदर्भ में मुहाना सब्ज़ी मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि मुहाना मंडी कृषि उपज मंडी क्षेत्र में आती है। मंडी परिसर में सभी सुविधाएं कृषि उपज मंडी समिति द्वारा की जाती है। सड़क, पानी, बिजली व साफ सफाई तथा सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था कृषि उपज मंडी समिति द्वारा की जाती है। अध्यक्ष तंवर ने कहा कि मंडी परिसर नगर निगम के क्षेत्राधिकार में नहीं आती है लेकिन फिर भी मुहाना मंडी के दुकानदारों को यूडी टैक्स के नोटिस दिये गये हैं जो कि अनुचित है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्रेटर,जयपुर को इस कार्यवाही को निरस्त करना चाहिये नहीं तो आने वाले दिनों में जन आन्दोलन किया जायेगा।

BJP विधायक दल की बैठक: सांसद दुष्यंत के घर पर हुए हमले का भी उठा मु्द्दा, तब क्यों नहीं बोल?

देवेंद्र शर्मा.. जयपुर। राजस्थान विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित हुई। भाजपा विधायक दल की बैठक लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक चली। इस बैठक में मुख्य रूप से सत्ता पक्ष को घेरने को लेकर रणनीति की रूप रेखा पर बातचीत की गई। भाजपा ने अपने सभी विधायकों को सरकार को घेरने के लिए अलग अलग टास्क दिए। टास्क में मुख्य रूप से विधायकों को कहा गया कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के वक्त जो वादे किए थे उनमें से अभी तक कौनसे वादे व कौनसी घोषणा अधूरी है उस पर अध्ययन करते हुए सरकार को घेरने की तैयारी करें। तो वहीं विधायक दल की बैठक में नए विधायकों को भाजपा के वरिष्ठ विधायकों के अनुभव का लाभ लेने के साथ साथ सदन में सभी विधायकों को अपनी उपस्थित सुनिश्चित रखने की भी की भी बता कही गई। भाजपा विधायक दल की बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने पर बनी रणनीति में रीट मामले की सीबीआई जांच, प्रदेशाध्यक्ष पर हमला, प्रदेश की कानून व्यवस्था, महिला अपराध, बेरोजगारों के मुद्दे पर सरकार को घेरने पर जोर दिया गया। बता दें कि भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारि

विद्याधर नगर और सुभाष चौक थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नकबजनी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश, पांच आरोपियों को दबोचा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। डीसीपी नॉर्थ, जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान विद्याधर नगर थाना पुलिस और सुभाष चौक थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों थानों द्वारा अलग अलग कार्रवाई करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि चैन स्नैचर गैंग के दो चैन स्नैचरों सहित चोरी, लूट और नकबजनी के कुल 5 लोगों को धरदबोचा गया है। कार्रवाई को लेकर डीसीपी नॉर्थ,जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस द्वारा विनोद बांवरिया और विक्रम बांवरिया गैंग के 20 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले दो चैन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन आरोपियों के पास से लूट गई 5 सोने की चैन, 4 मोबाइल एवं चोरी के 4 दुपहिया वाहन और 26 हजार रुपए नगद जप्त किए गए हैं। तो वहीं दूसरी कार्रवाई सुभाष चौक थाने द्वारा की गई है इसमें चोरी, नकबजनी और मोबाइल छीनने की दो दर्जन वारदातों का खुलासा करते हुए तीन लोगों को दबोचा है। इनके पास से एक बाइक व 14 मोबाइल बरामद हुए हैं। DCP नॉर्थ,जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि विद्याधर नगर की कार्रवाई थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस

बैंक खुलते ही फायरिंग: लुटेरे नगदी लेकर फरार, पुलिस ने शहर में करवाई नाकाबंदी

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर में मंगलवार को लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जयपुर में सुबह सुबह करीब 10 बजे के आस पास एक बैंक को लूटा गया हैं। फायरिंग करते हुए लुटेरे बैंक में घुसते हैं और वहां मौजूद स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बना लेते हैं। उसके बाद आराम से रुपए लेकर फरार हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा करीब 15 लाख रुपए लूटे गए हैं। घटना की सूचना मिलते हीं अशोक नगर थाना और विधायक पुरी थाना पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और तुरंत इलाके में नाकाबंदी करवाई गई। बता दें कि यह पूरा मामला जयपुर के चौमूं हाउस सर्किल पर स्थित सैंट्रल बैंक आफ इंडिया का है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ कांग्रेस कल सभी जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन

राजस्थान विधानसभा सत्र से ठीक पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच तल्खी खुलकर सामने आने लगी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की कार घेरने की घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं अब कांग्रेस भी हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने सतीश पूनिया के बयान के विरोध में कल सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। बता दें कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया कांग्रेस पार्टी को जूते की नोक बराबर नहीं समझते। मैं उनके इस स्तरहीन बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। पूनिया के अमर्यादित और आपत्तिजनक बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता कल यानि 8 फरवरी 2022 को जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

अजमेर में वृत्ताधिकारी वृत्त दरगाह का रीडर व वकील सहित दो व्यक्ति 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की अजमेर इकाई द्वारा रात्रि को कार्यवाही करते हुये वृत्ताधिकारी वृत्त दरगाह के रीडर भागचन्द रावत हैड कानि० 1837 मय मनीष शर्मा, एडवोकेट (प्राईवेट व्यक्ति) व कुशाल सिंह ( प्राईवेट व्यक्ति) के 60 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके एवं उसके परिवार वालों के विरूद्ध पुलिस थाना गंज जिला अजमेर में दर्ज प्रकरण में एफआर लगाने की एवज में अपने व अनुसंधान अधिकारी के नाम से आरोपीगण भागचन्द रावत रीडर हैड कानि0 एवं मनीष शर्मा वकील द्वारा 3 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी अजमेर इकाई के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर रात्रि को मय उप अधीक्षक पुलिस प्रभुलाल कुमावत एवं पुलिस निरीक्षक संग्राम सिंह व टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये इन्हें ट्रेप किया है। बता द

बजरी माफिया और पुलिस में मुठभेड़ : चम्बल की बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली व उसमें रखी 20 लीटर कच्ची शराब जप्त

भरतपुर जिले की थाना रूपवास थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान धौलपुर की तरफ से अवैध चंबल बजरी भरकर आए 15-20 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार बजरी माफियाओं ने पुलिस जाब्ते पर फायरिंग कर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर अश्रु गैस के गोले छोड़े। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की। जिसे छुड़ाने दोबारा 20-25 बजरी माफिया आए और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई के दौरान सभी आरोपी यूपी की सीमा में भाग गए। कार्रवाई को लेकर भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि थाना रूपवास के एसआई जयप्रकाश व एएसआई चतुर्भुज सिंह मय जाप्ता द्वारा अवैध चम्‍बल बजरी वाले ट्रैक्टरों की निगरानी के लिए रात 12ः30 बजे नाकाबन्‍दी शुरू की। इस दौरान प्रातः 5ः15 बजे धौलपुर की तरफ से अवैध चम्बल बजरी से भरे 15-20 ट्रैक्‍टर-ट्रोली आते हुए दिखाई दिये। रोकने पर ट्रैक्‍टर चालको ने अवैध कट्टो से पुलिस पर 4-5 फायर किये एवं ट्रैक्‍टरो को पुलिस जाप्‍ता पर चढाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा भी आत्‍मरक्षार्थ 7 राउण्ड एसएलआर व 3 अश्रु गैस सैल फ

मंत्री खाचरियावास ने 5 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन, प्रफुल्लित जनता ने बग्गी में बैठाकर बैंड लवाजमे के साथ पुष्प वर्षा से किया स्वागत

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का आज सिविल लाइंस, शास्त्री नगर और राकड़ी की सत्येंद्र कॉलोनी में स्थानीय नागरिकों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हजारों की तादाद में उपस्थित नागरिकों ने मंत्री खाचरियावास को उनके क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों को लेकर मंत्री को दो घोड़ों की बग्गी में बैठाकर हाथी, ऊंट, घोड़ों और बैंड बाजों के साथ मंत्री का स्वागत किया। बग्गी में बैठे हुए मंत्री खाचरियावास का लोगों ने पुष्प वर्षा कर एवं मालाएं पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया।  इस दौरान बैंड बाजे की धुन पर नागरिक डांस करते हुए सभा स्थल तक मंत्री खाचरियावास को लेकर गए। उनके साथ मेयर मुनेश गुर्जर, पार्षद मनोज मुदगल, दशरथ सिंह शेखावत, बनीपार्क विस्तार योजना नागरिक समिति के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल, रतन लाल शर्मा, मनोहर खंडेलवाल समाजसेवी जीतू पटेल, विनीत शर्मा, सुशील गुर्जर, प्रकाश बागड़ा, प्रदीप गुगलिया, रोहिताश सिंह चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे है

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के अन्तर्गत नशा मुक्ति शिविर का आयोजन : लोगों को किया जागरूक, साथ ही ब्लड डोनेशन कैम्प का भी हुआ आयोजन

जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के अन्तर्गत जयपुर शहर में मादक पदार्थों का क्रय विक्रय एवं सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाइयां जारी है। युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन के कारण अपराध करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। नशा करने वाले युवक भ्रमित होकर नशे के आदी हो जाते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य एवं परिवार पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। नशा एक सामाजिक बुराई के रूप में तेजी से फैल रहा है।  उन्होंने बताया कि जयपुर (उत्तर) में नशे की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में धर्मेन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर द्वितीय) के निर्देशन में मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इण्डिया जयपुर के तत्वाधान में चन्द्र शेखर की बगीची, मदीना मस्जिद के पास नाहरी का नाका, शास्त्री नगर, जयपुर में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन भी किया गया। नशा मुक्ति शिविर में नशा करने वाले युवकों ने बड़ी संख्या में स्वेच्छा से नशा छोड़ने की प्रतिबद्धता जतात

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन : PM मोदी ने कहा-इस खालीपन को भरा नहीं जा सकता, हेमा मालिनी ने 6 फरवरी को बताया एक काला दिवस

देवेंद्र शर्मा... भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार 6 फरवरी 2022 की सुबह निधन हो गया है। बता दें कि लता मंगेशकर पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। एक लंबे संघर्ष के बाद लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के निधन पर देश में 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य दिग्गजों ने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि लता दीदी के गाने एक अलग तरह का भाव लाते थे। उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म इतिहास के बदलाव को देखा है। फिल्मों से भी परे वह देश के विकास के प्रति चिंतित रहती थीं। वह हमेशा मजबूत और विकसित भारत को देखना चाहती थीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा कि मैं अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे लता दीदी का स्नेह मिला है। उनके साथ मेरी सभी मुलाकातें कभी ना भुला देने वाला अनुभव रहेंगी। सभी देशवासियों के साथ मैं भी लता दीदी के निधन पर दुख व्यक्त करता हूं। तो वहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर सांसद और अभिनेत्री हेम

पत्रकार आवासीय समस्या समाधान समिति की पहली बैठक, प्रमुख शासन सचिव, यूडीएच ने कहा—सदस्य 15 दिवस में दें आवास की पात्रता संबंधी सुझाव

जयपुर। राज्य के पत्रकारों की आवासीय समस्या के समाधान के लिए गठित समिति की पहली बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग कुंजीलाल मीणा ने समिति के सभी सदस्यों से 15 दिवस में आवास की पात्रता के संबंध में सुझाव मांगें है। मीणा ने कहा कि यह समिति राज्य के पत्रकारों को आवासीय सुविधा के लिए रियायती दरों पर भूमि उपलब्ध कराने की मांग पर विचार कर राज्य सरकार को ठोस सुझाव देगी। साथ ही उसका प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बैठक में संबंधित विभागों से जिला स्तर पर पत्रकारों की आवासीय समस्याओं के संबंध में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। बैठक में समिति के सदस्यों ने पत्रकारों की आवासीय समस्या के समाधान के लिए रचनात्मक सुझाव भी दिये। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने समिति को आवास संबंधी योजना के क्रियान्वयन के लिए पत्रकारों से आवदेन आंमत्रित कर नॉर्म्स तय करने का दायित्व दिया गया है। साथ ही, समिति पत्रकारों की आवास से संबंधी समस्याओं के संबंध में सभी कठिनाइयों का निराकरण करने के उपाय सुझाएगी। बैठक में शासन सचिव, स्वायत्त शासन

अंतर्राज्यीय गैंग द्वारा व्यापारी का अपहरण कर फिरौती वसूलने की योजना का खुलासा, अवैध पिस्टल सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस ने भगवानपुरा के एक व्यापारी का अपहरण कर फिरौती वसूलने की योजना का भांडाफोड़ कर हिस्ट्रीशीटर जगदीश कुमावत पुत्र जगन्नाथ (29) निवासी हरीपुरा थाना मांडल को शनिवार को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल बरामद की है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध पूर्व में मांडल, रायला व भीमगंज थाने में हत्या का प्रयास, आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट, लूट, मारपीट इत्यादि के 07 मुकदमे दर्ज है। कार्रवाई को लेकर भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिधू ने बताया कि माण्डल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अंतरराज्यीय गैंग द्वारा भगवानपुरा के एक बड़े व्यापारी का अपहरण कर उससे फिरौती वसूलने की योजना बनाई जा रही है। इसमें जगदीश कुमावत और उसके साथी प्रवीण वैष्णव निवासी भगवानपुरा, भंवर गुर्जर निवासी आसींद व दशरथ सिंह निवासी दिवेर तथा पंजाब व हरियाणा से बुलाए शूटर शामिल हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल के निर्देशन व सीओ सुरेंद्र कुमार के सुपर विजन में थाना अधिकारी मांडल मुकेश कुमार, थाना अधिकारी प्रताप नगर राजेंद्र गोदारा, थाना करेड़ा के एएसआई नेतराम व चुनिंदा पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम गठित की गई। ब

मोदी सरकार का ध्यान केवल बड़े पूंजीपतियों की सेवा में है- CM अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मीडिया को वक्तव्य जारी कर कहा है लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण देश के आमजन की आवाज है। भारत में आज संस्थानों को खत्म कर सिर्फ एक व्यक्ति का शासन लागू करने का प्रयास हो रहा है। अमीर एवं गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। मोदी सरकार का ध्यान केवल बड़े पूंजीपतियों की सेवा में है। उन्होंने कहा राहुल गांधी ने राज्यों की आवाज उठाकर सत्य कहा कि केन्द्र सरकार का राज्यों से संवाद में विश्वास नहीं है। केन्द्र सरकार राज्यों से चर्चा किए बिना एकतरफा फैसला लेती है जिन पर विवाद होते हैं। देश की जनता ने भाजपा की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध मन बनाने का निश्चय कर लिया है।

वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश अवैध हथियकर सहित गिरफ्तार, एक अवैध पिस्टल जब्त

बाड़मेर। अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने रेलवे ग्राउंड के पास से एक बदमाश को किसी वारदात की फिराक में घूमते गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश सनी नायक पुत्र कन्हैया लाल मोती नगर बाड़मेर का रहने वाला है। एसपी बाड़मेर के निर्देशानुसार अवैध हथियारों के विरुद्ध जिले में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह व सीओ आनंद सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन एवं थानाधिकारी उगमराज सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने एसआई निम्ब सिंह व जाब्ता द्वारा आसूचना संकलन कर रेलवे ग्राउंड के पास से मुलजिम सनी नायक को अवैध हथियार सहित पकड़ा गया। जिससे अवैध हथियार के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 : समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों के नाम की सूची की जारी

देवेंद्र शर्मा... उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की है। बता दें कि इस सूची में समाजवादी पार्टी ने रायबरेली से बीजेपी की अदिति सिंह के सामने आरपी यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। तो वहीं प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, हैदरगढ़ राममगन रावत और कैसरगंज से मसूद आलम खान को प्रत्याशी बनाया है।

अवैध वन खनन एवं अतिक्रमण के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए- वन एवं पर्यावरण मंत्री

जयपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा है कि अवैध खनन एवं अतिक्रमण के मामलों में विभाग सख्त कार्रवाई करें तथा आमजन में यह संदेश जाए कि विभाग अब इस तरह के मामले बर्दाश्त नहीं करेगा।  बता दें कि मंत्री चौधरी ने बुधवार को सचिवालय के समिति कक्ष में वन अपराधों के प्रकरणों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इस कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए लगातार गश्त करें तथा किसी भी तरह के दबाव में ना आकर ईमानदारी से अवैध खनन एवं अतिक्रमण को रोकने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि झूठी शिकायतों पर ध्यान न देकर सही शिकायतों पर समयानुसार कार्रवाई की जाए। तो वहीं मंत्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर घर औषधि योजना की लगातार मॉनिटरिंग की जाए तथा यह ध्यान रखा जाए कि जहां भी पौधारोपण हो, वह सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि विभाग में मौजूदा संसाधनों को देखते हुए यह कार्य करना है, तथा विभागीय सीमित संसाधनों की समस्या की जानकारी उच्च स्तर पर दे जिससे उनको हल करने का प्रयास किया जाए।

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जैसे पूरी दुनिया बदल गई थी,उसी प्रकार कोरोना महामारी के बाद भी दुनिया में बहुत सारे बदलाव की संभावना है- पीएम मोदी

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि संसद में मंगलवार को पेश किए गए आम बजट का जोर गरीब, मध्यम वर्ग और युवाओं को बुनियादी सुविधाएं देने और आय के स्थाई समाधानों से जोड़ने पर है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से वर्ष 2022-23 के आम बजट पर आयोजित कार्यक्रम ‘‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बहुत जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर बने और उस आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जैसे पूरी दुनिया बदल गई थी, उसी प्रकार कोरोना महामारी के बाद भी दुनिया में बहुत सारे बदलाव की संभावना है और एक नयी विश्व व्यवस्था तैयार होगी। बजट के विभिन्न प्रावधानों का विस्तार से उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे ‘‘जीवन की सुगमता’’ और ‘‘व्यवसाय की सुगमता’’ को एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दो लाख 30 हजार करोड़ रुपये की है और यह दर्शाता है कि ‘‘हमारी बुनियाद मजबूत हैं, दिशा सही है और गति तेज है’’। कोरोना महामारी और उसके दुष्प्रभावों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने

राज्यपाल कलराज मिश्र के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने विजय वर्मा को किया सम्मानित, राज्यपाल ने लोक कलाओं के लिए किए वर्मा के कार्यों की सराहना की

जयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र द्वारा प्रदत्त किया जाने वाला प्रतिष्ठित डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोक कला पुरस्कार राज्यपाल एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष कलराज मिश्र के निर्देशानुसार बुधवार को लोक कला मर्मज्ञ विजय वर्मा को स्वास्थ्य कारणों से उनके निवास स्थान पर जाकर प्रदान किया गया।   बता दें कि राज्यपाल मिश्र के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने जयपुर के मानसरोवर स्थित विजय वर्मा के निवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप वर्मा को शाॅल ओढाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एक लाख पच्चीस हजार पांच सौ रुपए का चेक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा दिया जाने वाला 'डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोक कला पुरस्कार' इस बार संयुक्त रूप से महाराष्ट्र के ठाणे के कला मनीषी डॉ. प्रकाश सहदेव खांडगे तथा जयपुर के विजय वर्मा को संयुक्त रूप से घोषित किया गया था। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 'कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेन्ट

गोगुन्दा थाना पुलिस की कार्रवाई: नाकाबन्दी तोड़कर भाग रही स्कार्पियो से 502 किलो से अधिक डोडा पोस्त किया जब्त...

उदयपुर। अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एंव धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये थाना गोगुन्दा व थाना कानोड पुलिस की टीम द्वारा अवैध डोडा चुरा से भरी कुल 03 लग्जरी गाडीयो को जब्त किया जाकर 1757 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चुरा एवं 1 अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व दो फायर किए हुए कारतूस जब्त किए है। आईजी उदयपुर हिंगलाज दान एवं एसपी मनोज कुमार द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार की रात करीब पौने 11 बजे थानाधिकारी कुराबड अमित कुमार को मिली सूचना पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा नाकाबंदी की गयी। बम्बोरा की तरफ से आती एक स्कार्पियो व इश्युजी कार नाकाबंदी देख कर पुनः बम्बोरा की तरफ जाने लगी।   जिनका थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा पिछा किया तो गुडली घाटी मे गाडी सवारो द्वारा थानाधिकारी व पुलिस जाब्ता पर फायरिंग करना शुरु कर दिया। जिन्होने करीब 08 राउण्ड फायर किये। जिस पर जवाबी कार्यवाही में थानाधिकारी द्वारा पिस्टल से 10 राउण्ड फायर किये गये। उसके बाद गाडी चालक गाडीयों को बम्बोरा की तरफ तेज गति से भगा ले ग

डिजिटल बजट 2022-23 : "कॉपोरेटिव सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा"- निर्मला सीतारमण

        देवेंद्र शर्मा... दिल्ली : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 लोकसभा में पेश किया। कोरोनाकाल में पेश हुए इस बजट में समाज के हर वर्ग काफी उम्मीद थी। लेकिन मध्यम वर्ग को इस वर्ग में कुछ खास हाथ नहीं लगा है। बता दें कि इस बार का बजट डिजिटल यानि टेबलेट के माध्यम से पूरा पढ़ा गया। Union Budget 2022-23  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि वर्चुअल डिजिटल एसेट के ट्रांसफर से होने वाली किसी भी आय पर 30% की दर से टैक्स लगाया जाएगा।केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि कटे और पॉलिश हीरे व रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉपोरेटिव सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा। उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में 2022-23 के लिए 7.5 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है। 2022-23 में यह व्यय जीडीपी का 2.9 प्रतिशत होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2022-23 में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण को पू