Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

सेवा भारती समिति ने लगाया 49वां रक्तदान शिविर

संवाददाता आरएल भाटी:- श्रीविजयनगर सेवा भारती समिति इकाई एवं स्वास्थ्य ब्लड बैंक के तत्वाधान में दिनांक 28 अगस्त 2019 को स्थानीय पंडित राम प्रसाद ब्रह्मचारी स्मृति सेवा सदन में 49 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया समिति अध्यक्ष लख्मीचंद कटारिया के अनुसार त्यौहार होने के उपरांत भी 70 दानदाताओं ने रक्तदान किया। सेवा भारती के इस रक्तदान शिविर में सचिव अशोक फुलिया,कोषाध्यक्ष सुभाष चुघ तथा संरक्षक राकेश कुमार मिड्ढा,  कश्मीरी लाल केंथ,डॉक्टर भगवान दास गजरा प्रकल्प प्रभारी कमल मिड्ढा, राजेश चुघ,श्यामलाल प्रिया कटारिया रामदास चुघ,रामलाल भाटी मदनलाल चुघ,बलवंत कटारिया,घनश्याम चुघ, नरेश मिड्ढा,आशीष सोनी हरविंदर सिंह,लाजपतराय गजरा आदि ने सहयोग किया। सेवा भारती समिति द्वारा गत वर्ष में 3 से अधिक बार रक्त देने वाले समाजसेवको को सम्मानित किया गया साथ ही सचिव अशोक फुलिया द्वारा आए हुए समस्त रक्तदाताओं तथा चिकित्सक दल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्याम रंग में डूबे प्रेमियों का इंद्रदेव ने किया स्वागत,शीतल पांडे की रचनाओं के श्रोता हुए क़ायल

कैलाश टांक (संवाददाता) राजगढ़/अलवर- श्री श्याम सेवा समिति की ओर से आयोजित द्वितीय विशाल श्याम जागरण में श्याम रंग में तू के महिला पुरुषों का भगवानी इंद्र ने वर्षा कर स्वागत किया। स्थानीय कलाकारों के साथ दिल्ली के नामचीन कलाकार शीतल पांडे एवं खाटू धाम से आई गायक कलाकार श्रुति शर्मा की मनमोहक रचनाओं से मंत्रमुग्ध होकर सुधी श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया। एक से बढ़कर एक बस उसे संगीत का जादू सिर चढ़कर बोला वही बुलंदियों को  छू चुके  जागरण मे बाबा श्याम के मनोरम दरबार का दर्शन कर धर्म लाभ कमाया। दिल्ली से आए कलाकार शीतल पांडे ने मेहंदीपुर बालाजी के भजन शुरुआत कर श्याम दरबार में छप्पन भोग की झांकी मैं टाबरिया करे  मनुहार जी,  जीमो जीमो  श्याम धणी वे रोचक धमाल प्रस्तुत कर श्याम रंग में डूबे पांडाल में हलचल पैदा कर संगीत को बुलंदी पर पहुंचाया। खाटूधाम से अभी श्रुति शर्मा ने सहज और सीधी भाषा में श्याम बाबा की सहजता रे श्याम  प्रेमियों की प्रति बाबा श्याम की सहजता का भजनों के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतीकरण कर तालियां बटोरी। गायिका श्रुति शर्मा ने बाबा श्याम की महिमा श्याम प्रेमियों की म