Skip to main content

Posts

Showing posts with the label penthar

पैंथर का आतंक,किसानों को खेत पर जाने से लग रहा डर,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मूवमेंट

राजसमंद जिले के धोइंदा में एक बार फिर से पैंथर का आतंक देखने को मिला है। बता दें कि इस बार पेंथर ने गांव के रास्ते खेतों में प्रवेश किया है। जहां पर बाड़े में बंधी एक गाय का पैंथर ने शिकार किया है। बता दें कि राजसमंद जिला मुख्यालय के उपनगर धोइंदा के खेतों की ओर जेके सर्कल के पास नंगजी की बावड़ी क्षेत्र में एक गाय का पैंथर ने शिकार किया है। बता दें कि लोकेश कुमावत के खेत पर बंधी गाय को पैंथर ने शिकार बनाया है। पेंथर द्वारा गाय का शिकार करने की सूचना मिलते ही लोग गाय और पैंथर के पैरों के निशान देखने के लिए मौके पर पहुंचे जहां पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी के अनुसार लगभग तीन दिन पहले धोइंदा स्थित चेतेश्वर महादेव मंदिर के पास लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे में पैंथर गलियों में घूमता हुआ कैद हुआ था। ऐसे में पेंथर की सूचना राजसमंद वन विभाग को दे दी गई है। तो वहीं वन विभाग अब धोइंदा इलाके में फिर से पिजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रहा है।