Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2019

मोदी के साथ 57 मंत्री और कैबिनेट में 24 सहयोगी ने ली शपथ,देखें लिस्ट

नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है.   नरेंद्र मोदी:— दूसरी बार सरकार का नेतृत्व करने वाले नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पद और गोपनीयता की शपथ ली.   राजनाथ सिंह:— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. राजनाथ, टीम मोदी-1 के अहम मेंबर थे और गृह मंत्रालय संभाल रहे थे.   अमित शाह:— बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है. अमित शाह इस बार गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर आए हैं.   नितिन गडकरी:— अमित शाह के बाद नितिन गडकरी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में नितिन गडकरी को परिवहन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया था.   सदानंद गौड़ा:— नितिन गडकरी के बाद सदानंद गौड़ा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सदानंद गौड़ा के पास

बंदरों के आतंक से परेशान शहरवासी,रोडवेज बस स्टैण्ड़ पर यात्रियों को हो रही परेशानियां

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—शहर में विगत कई दिनों से एक काले मुंह के बंदर ने आतंक फैला रखा है। बंदर के आतंक के कारण शहरवासी परेशान है। यह काले मुंह का बंदर कई लोगों को काट भी चुका है। स्थानीय नगर परिषद प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बाद भी अब तक इसको पकडऩे के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए है। शहर में इधर-इधर कूदता-फांदता हुआ यह बंदर गुरुवार को रोड़वेज बस स्टैण्ड़ पर जा पहुंचा तथा वहां प्रतिक्षालय में प्रतिक्षा कर रहे लोगों के सामान छीनने लगा। यकायक बंदर के बस स्टैण्ड़ पर पहुंचने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान बंद एक कुर्सी पर बैठ गया जिसकी दहशत के चलते यात्रियों ने कुर्सियों से किनारा कर लिया। इसी प्रकार बंदर न्यायालय परिसर में पहुंच गया जहां पर अधिवक्ताओं में भी अफरातफरी मच गई। बंदर के डर के मारे अधिवक्तागण अपनी सीट छोड़कर भाग छूटे। बताया जा रहा है कि इस दौरान बंदर ने कई वकीलों की टेबल पर रखी फाइलों को भी नुकसान पहुंचाया। मालूम हो कि इसी बंदर ने तीन दिन पहले चांग गेट पर एक महिला श्रमिक पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।

सरेआम कार सवारों पर फिल्मी स्टाइल में हमला,हमले में एक युवक का कर ले गए अपहरण

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—शहर के सेंदड़ा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार रात पेट्रोल भरा रही कार में सवार लोगों पर पीछा करते हुए आई कार सवार लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि आरोपी एक युवक का अपहरण कर ले गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल भर्ती करवाया गया है। हमले की जानकारी के बाद पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी ने तथा सदर थानाधिकारी शमशेर ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जोधपुर पासिंग नम्बर वाली एक कार सेंदडा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर आकर रूकी। इस दौरान कार सवार एक युवक कार में तेल ले रहा था। इसी दौरान पीछे से उसका पीछा करती हुई आई एक बोलेरो कार ने उसे सामने से आकर टक्कर मारी और बोलेरो में सवार लोगो ने नीचे उतरकर कार में सवार लोगों पर ताबड़तौड़ हमला कर दिया। जिससे कार सवार बलाड़ा गिरी थाना कालू निवासी सुरेन्द्र पुत्र दानाराम जाट घायल हो गया। घटना के बाद घायल सुरेन्द्र को उपचार के लिए एकेएच में भर्ती करवाया गया है। घायल सुरेन्द्र ने

लोढ़ा कॉलोनी के एक घर में रहस्यमयी तरीके से लगी आगए आग की भेंट चढ़ी तीन मोटरसाइकिलें

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—शहर के ब्रह्मानंद मार्ग लोढ़ा कॉलोनी स्थित एक मकान में गुरुवार को अज्ञात लोगों ने पोर्च में खडे वाहनों में आग लगा दी। घटना के दौरान मकान में रहने वाले गहरी नींद में सो रहे थे। आग के दौरान उठे से धुंए से घुटन महसूस होने पर घरवालों की अचानक नींद खुली और सभी कमरों से निकलकर बाहर आए तो पोर्च का सीन देखकर सभी सकते में आ गए। सभी को मकान से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझा तो सभी के सभी छत पर चढ़ गए और पडौसी के मकान में कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान आस पास के लोगो की भीड भी मौके पर जमा हो गई और सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक दमकल मौके पर पहुचती तब तक पडोसियो की मदद से करीब करीब आग पर काबू पा लिया गया।  बताया जा रहा है कि घटना के करीब पौन घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तीन दुपहिया वाहन आग की भेंट चढ़ गये और लाखो रूपये का घरेलू सामना जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि दोपहिया वाहनों के पुर्जे भी पिघल गए। साथ की घर की फर्श, दरवाजे, खिड़कियां, कांच तथा पंखे, ऐसी आदि भी आग की चपेट में आकर जल गए। अचानक लगी आग के कारण आसप

मोदी टीम में शामिल होने के लिए इन नेताओं के पास आया फोन,देखें लिस्ट

देवेंद्र शर्मा.... लोकसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि शाम करीब 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ नरेंद्र मोदी के शपथ का कार्यक्रम है। गुरूवार को  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मुलाकात के बाद से ही संभावित मंत्रियों को फोन आने शुरू हो गए है... आप भी जानें किन किन नेताओं को अब तक आए हैं फोन... LIVE UPDATES:- 1. सदानंद गौड़ा (बेंगलुरु नॉर्थ सीट) 2. राजनाथ सिंह (लखनऊ सीट) 3. अर्जुनराम मेघवाल (बीकानेर सीट) 4. प्रकश जावड़ेकर (राज्यसभा एमपी) 5. रामदास अठावले (RPI) 6. मुख्तार अब्बास नकवी (राज्यसभा) 7. बाबुल सुप्रियो (आसनसोल सीट) 8. सुरेश अंगाड़ी (बेलगाम सीट) 9. डॉ. जीतेंद्र सिंह 10. पीयूष गोयल (राज्यसभा) 11. रविशंकर प्रसाद (पटना साहिब सीट) 12. कृष्णा रेड्डी (तेलंगाना ) 13. प्रहलाद जोशी (धारवाड़) 14. निर्मला सीतारमन (राज्यसभा) 15. स्मृति ईरानी (अमेठी सीट) 16. प्रहलाद पटेल (दमोह सीट) 17. रवीन्द्रनाथ (थेनी सीट, AIADMK) 18. पुरुषोत्तम रुपाला (राज्यसभा

कलेक्टर मेहता ने क्रिकेट मैदान का किया औचक निरीक्षण

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को इंदिरा इडोर स्टेडियम के क्रिकेट मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर मेहता ने जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से मुलाकात कर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने क्रिकेट मैदान का बारिकी के निरीक्षण किया। उन्होंने क्रिकेट मैदान में हुए विकास कार्यो को लेकर प्रसंशा की। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि खेल से शरीर हमेशा स्वस्थ व तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों को नियमित खेलने की प्रेरणा देते हुए जिले का नाम रोशन करने की बात कही। इसके साथ ही कलेक्टर ने क्रिकेट मैदान के विकास को लेकर हर समय सहयोग की बात कही। इस दौरान आरसीए पूर्व उपाध्यक्ष विमल शर्मा, संघ के अध्यक्ष विमलेश पुरोहित, कोषाध्यक्ष हरिवल्लभ बोहरा, नरेश भाटिया, मुकेश भाटिया, कंवराजसिंह, मदनसिंह राजमथाई व विनर शर्मा उपस्थित रहे।

मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं का कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

कीर्ति वर्रा (संवाददाता) रतलाम/मध्यप्रदेश—लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना का कार्य 23 मई को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर किया जाएगा। मतगणना कार्य के लिए विधानसभावार सात कक्षों में समस्त व्यवस्थाएं की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान एवं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान मतगणना केंद्रों पर मतगणनाकर्मियों के लिए प्रवेश मार्ग, मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश मार्ग, मीडियाकर्मियों का प्रवेश मार्ग निर्धारित किया गया। विधानसभावार कक्षों में लगाई जाने वाली टेबलों एवं वहां बेरिकेटिंग संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। स्ट्रांग रूम से ईवीएम को लाने एवं ले जाने के लिए नियोजित कर्मचारियों के आवागमन के मार्ग को निर्धारित कर उसे बैरिकेटिंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मतगणना केंद्र पर कूलर लगाने एवं आवश्यक स्थानों पर

दो कारों की भिड़ंत में 9 लोग हुए घायल

अशोक कुमावत (ब्यूरो चीफ) सिरोही—जिले के आबूरोड रीको थाने के एलआईसी मोर्ड पर दो कारों की टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों में सवार 9 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी चंपाराम मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दें कि जिस जगह घटना हुई वहां हर समय हादसे होते रहते हैं। आज भी हादसा इतना भयानक था की देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। एक्सीडेंट होते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं दो-तीन गंभीर घायल को अन्यत्र रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

शारीरिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित,मांग पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को बांदीकुई में बसवा रोड स्थित भक्ति आश्रम में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल गुरू की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पंचोली ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार पर शारीरिक शिक्षकों के साथ पदोन्नति में सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। शारीरिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कक्षा 10 एवं 12 में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य रूप से शामिल करने की मांग उठाई। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों के लिये 120 छात्रों की शर्त को समाप्त करने एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में तृतीय श्रेणी, माध्यमिक स्कूलों मेें द्वितीय श्रेणी व उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रथम श्रेणी के शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग उठाई। प्रत्येक विद्यालय में खेल बजट का आवंटन करने और शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक ग्रेड प्रथम के पद को एन कैडर से पदोन्नत करने की भी मांग उठाई। बैठक में शारीरिक शिक्षकों ने मांगों के पूरी नही होने पर धरना प्रदर्शन की भी चेताव

रोडवेज अजमेर के जीएम चौधरी अचानक पहुंचे ब्यावर,आगार की विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अजमेर के जोनल मैनेजर नरेन्द्रसिंह चौधरी मंगलवार दोपहर मेंअचानक ब्यावर पहुंचे। ब्यावर पहुंचे जीएम चौधरी ने ब्यावर आगार की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान चौधरी ने आगार प्रबंधक आरएस राजावत से आगार की व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने वक्र्स शॉप, टिकट विंडों, बस स्टैण्ड पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का है। हर क्षेत्र में नीजि क्षेत्र अपनी सेवाओं के माध्यम से अपना कब्जा जमा रहा है। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि यात्रियों को सभी प्रकार की सेवाएं तथा सुविधाएं उपलब्ध करवावें ताकि राजस्थान रोड़वेज को अधिक से अधिक यात्री भार मिल सके। चौधरी ने विशेष रूप से यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ बस स्टैण्ड़ परिसर पर साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। मंगलवार को किए गए निरीक्षण के दौरान चौधरी को पूर्व में 24 अप्रैल को किए गए निरीक्षण के दौर

उदयपुर थाना पुलिस को मिली सफलता,हनी ट्रेप मामले में दो महिलाओं को दबोचा

प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर पुलिस ने आज एसीबी की स्टाइल में ट्रेप करते हुए हनी ट्रेप के एक बड़े मामले का खुलासा किया। दरअसल एक पेट्रोल पंप मालिक से दो महिलाएं ब्लैकमेलिंग कर रही थी। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मौके से ही 11 लाख रुपये की फिरौती लेते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले में संलिप्तता की आंशका के चलते दओ वकीलों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले में सामने आया कि एक पेट्रोल पम्प मालिक को पहले झांसे में लेकर महिलाओं ने फंसाया और फिर उसके कुछ आपत्तिजनक फ़ोटो लेकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इस मामले में एएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने मौके से रुपये लेते हुए ट्रेप करने की योजना बनाईं। पुलिस ने कई टीमे बनाई और महिला थाने के आसपास के इलाके में घेरा बंदी की। महिलाओं के साथ दो वकील भी मौके पर मौजूद थे ऐसे में पुलिस ने परिवादी द्वारा रुपये देते हुए रंगे हाथों पकड़ा और 11 लाख रुपये जब्त किए। कार्रवाई के दौरान महिलाओं और 2 वकीलों को मौके से थाने लाया गया। महिलाओं को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि इस मामले में महिलाओं ने पेट्र

पुलिस थाना सदर में तैनात एक कांस्टेबल की फेसबुक आईडी हुई हैक

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—सोशल मीडिया की आईडी हैक का सिलसिला जारी है, पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा मामला आया सामने। जानकारी के अनुसार सदर थाना में कांस्टेबल आत्माराम की फेसबुक आईडी हैक हो गई। हैक होने के बाद आईडी में आत्माराम का नाम बदलकर एलेक्स मोर्गन कर दिया गया है। इसके साथ ही उसे क्यूआरटी कमांडो बताया गया है। आईडी में उसका ऐड्रस बदलकर अफगानिस्तान के काबुल में बताया गया है। गौरतलब है कि इन दिनों सीमावर्ती जिले में आईडी हैक का सिलसिला बरकरार  है।पिछले दिनों ऐसा ही मामला राजेश कुमार की फेसबुक आईडी हैक हो गई थी। राजेश कुमार का फोटो बदलकर अमेरिकी महिला सैनिक की फोटो दिखाई देने लगी थी। इससे पूर्व नाचना गांव में भी कइ ग्रामीणों की आईडी हैंक के मामले सामने आये थे। देश की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की आईडी हैक होना चिंता का विषय बनता जा रहा है। सुरक्षा कर्मचारियों के सोशल मीडिया पर बाहरी लोगों की विशेष निगाह है। इस पर साइबर ब्रांच को कार्रवाई कर फेसबुक आईडी कि हैकिक को रोकने के प्रयास करने चाहिए। हालांकि पुलिस द्वारा पूर्व में फेसबुक को लिखकर इसकी जानकारी मांगी गई थी ल

साफ्टवेयर अपडेट होने के बाद परिचालकों को मिली नई ईटीएम मशीने,अब केवल मशीन से ही बनेंगे टिकट

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय की और से विगत दिनों ब्यावर आगार को मिली 114 ईटीएम मशीनों के टेस्ट में फेल हो जाने के बाद उन्हें पुन: कम्प्यूटर सोफ्टवेयर से अपडेट करवाया गया है। कम्प्यूटर सोफ्टवेयरसे अपडेट होने के बाद सभी मशीनें ठीक हो गई है। मशीनों के ठीक होने के बाद मंगलवार से ब्यावर डिपो के परिचालकों को मशीने उपलब्ध करवाई गई। नई ईटीएम मशीनें उपलब्ध होने के बाद परिचालकों को अब मैम्युअल टिकिट काटने की परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी। मंगलवार को आगार प्रबंधक आरएस राजावत ने कुछ परिचालकों को आफिस बुलाकर मशीनों को टेस्ट करवाया जिसमें मशीने पास हुई। परिचालकों ने बताया कि पूर्व में आई खामियों से मशीनें पूर्ण रूप से दुरूस्त हो गई है। आगार प्रबंधक आरएस राजावत ने बताया कि मुख्यालय की और से आगार को 114 नई ईटीएम मशीने मिली थी। मुख्यालय के निर्देश पर पूर्व में कुछ परिचालकों को मशीने वितरित की गई थी लेकिन मशीनों में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई थी। तकनीकी खामियां सामने आने के बाद मशीनों को वितरण रोक दिया गया था और मशीनों को दुरूस्त करवाने की कवाय

रूपारेल के निवासियों ने की डिप्टी से मुलाकात,गांव में उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की रखी मांग

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—मसूदा तहसील के गांव रूपारेल निवासी तेजा, शौकिन, हासन तथा अल्लाद्दीन मेहरात ने मंगलवार को सहायक पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान इन्होंने गांव में ही आवासीय निर्माण को धार्मिक निर्माण बताते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मुलाकात के दौरान प्रार्थियों ने बताया कि रूपारेल में खसरा संख्या 482 की करीब एक बीघा जमीन हम सभी के नाम चली आ रही है। साथ ही उक्त भूमि का बंटवारा भी सभी की सहमति से हो रखा है। बताया गया कि प्रार्थी तेजा ने अपने हिस्से में आई जमीन पर विगत दिनों एक ठेकेदार के मार्फत आवासीय निर्माण शुरू करवाया। मौके पर आवासीय निर्माण का कार्य चल रहा था कि गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने संबंधित पटवारी तथा गिरदावर से सांठगांठ करते हुए आवासीय निर्माण को धार्मिक स्थल का निर्माण बतला दिया जिसके बाद गांव में उन्माद की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान गांव की शांतिभंग भी हो गई। मौके पर भारी मात्रा में पुलिसबल भी तैनात हो गया। प्रार्थियों ने सहायक पुलिस उपाधीक्षक से उक्त मामले की निष्पक्ष जांचकर इ

कांग्रेसजनों ने मनाई स्व. राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि,पुष्पांजलि के साथ अर्पित किए श्रद्धासुमन

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित कार्यकत्र्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वक्ताओं ने स्व. गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने स्व. राजीव गांधी को संचार क्रांति का अग्रदूत बताया। वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश को 21वीं सदी में ला खड़ा किया था। वक्ताओं ने उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का आव्हान किया। इस दौरान कांग्रेसजनो ने भीषण गर्मी मे गांधी सर्किल पर से गुजरने वाले लोगो के लिए स्टाल लगाकर लोगो को शीतल पेयजल व शरबत वितरण किया। कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, सेवादल के सीपी शर्मा, दिनेश शर्मा, मनोज चौहान, कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी पारस पंच, राजेन्द्र ओस्तवाल, पप्पू पहलवान, मेघराज बोहरा, सोमदेव साहू, बालूराम सेन, कौशल्या गहलोत, पुष्पांजलि पारीक, राधिका शर्मा, उषा शर्मा, क

एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देश पर ईनामी डकैतों को दबोचा

प्रकाशचंद्र शर्मा (ब्यूरो चीफ) करौली—डकैतों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एसपी प्रीति चंद्रा की एक और से बड़ी कार्रवाई की गई और अंतरराज्यीय इनामी डकैत रामलखन गुर्जर व बचन गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कार्रवाई के दौरान गैंग के सभी सक्रिय बदमाशों को भी किया गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान में आतंक का पर्याय बना हुआ था, 20 हजार का इनामी डकैत रामलखन व 5 हजार का इनामी डकैत बचन गुर्जर, राज्यवार की 25 वांछित अपराधियों की सूची में चयनित था रामलखन, मौके से 306,315 बोर की बंदूके व 79 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। बता दें कि इस पूरी कार्रवाई को एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में श्रीमहावीर जी पुलिस व स्पेशल टीम ने अंजाम दिया है। एसपी चंद्रा के महज पांच माह के कार्यकाल में 13 इनामी डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

नांगल तुलसीदास पंचायत ने निजी कम्पनी को नोटिस भेजकर खोदी गई खाई को जल्द भरवाने की दी चेतावनी

मायादेवी कांकरेलिया (संवाददाता) जमवारामगढ़/जयपुर—नांगल तुलसीदास ग्राम पंचायत की चरागाह भूमि पर ग्राम प्रशासन की बगैर अनुमति के निजी कम्पनी द्वारा करीब 10 दिन पहले सड़क के किनारे खोदी गई खाई को ग्राम पंचायत द्वारा सोमवार को जल्द भरवाने के लिये नोटिस जारी किया है। ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश मीना ने बताया कि नांगल तुलसीदास निम्बी सड़क पर बावरियों की ढाणी के सामने चरागाह भूमि पर एक निजी कम्पनी द्वारा 10 दिन पूर्व ग्राम पंचायत की बगैर अनुमति के बिजली केबल को भूमिगत करने के लिए करीब 5 फूट गहरी खाई खोदी केबल दबाने का कार्य किया जा रहा था। ग्रामीणों की सूचना में बाद प्रशासन द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया। जिसके कारण कम्पनी द्वारा खोदी गई आधी अधूरी खाई खुली पड़ी हुई थी। खाई नांगल तुलसीदास सड़क के समानंतर होने के कारण कभी भी राहगीर या वाहन चालक हादसे का शिकार हो सकता है। साथ ही खाई के समानंतर ही सड़क किनारे केबल पसरी पड़ी है जिससे कभी भी हादसा घटित हो सकता है। सोमवार को पंचायत द्वारा निजी कम्पनी को नोटिस जारी कर बगैर अनुमति खोदी गई खाई को जल्द भरवाने चेतावनी दी है। दीवार एवं ग्रेव

ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन कल

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में इंदिरा इंडोर स्टेडियम के क्रिकेट मैदान में चल रहे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को सुबह 8.30 बजे किया जाएगा। संघ के उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश व्यास ने बताया कि 10 दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कलेक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख अंजना मेघवाल द्वारा की जाएगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में लायंस क्लब के अध्यक्ष मनवंत गहलोत व एडवोकेट हरीसिंह डांगरी उपस्थित रहेंगे।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन सेट किया भेंट

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित मुरार पोस्ट विपरीत परिस्थितियों के बीच देश की सुरक्षा को तत्पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक टेलीविजन सेट भेंट किया गया। गौरतलब है कि जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा गत सप्ताह अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित मुरार पोस्ट के भ्रमण के दौरान पोस्ट पर उपस्थित बीएसएफ के उप कमाण्डेंट डीएल मीणा ने जवानों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन के संबंध में आग्रह किया था। इस संदर्भ में बीएसएफ के जवानों के मनोरंजन के लिए जिला प्रषासन जैसलमेर की तरफ से जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार सांय एक पेनासोनिक 40 इंच का टेलीविजन सेट बीएसएफ के अधिकारियों को भेंट किया।

निशुल्क हॉबी क्लासेज में बच्चियां सीख रही हैं सेल्फ़ डिफ़ेन्स

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—आज के ज़माने में बच्चियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स ट्रेनिंग की सख़्त आवश्यकता थी इसी को ध्यान में रखते हुए गाँधी कॉलोनी स्थित जागृति पब्लिक स्कूल में चल रहे निःशुल्क हॉबी क्लासेज में एक्स्पर्ट थिरपाल गर्ग द्वारा बच्चियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स के विभिन्न पेंतरे तथा जूडो-कराटे सिखाए जा रहे है। जो की आज के दौर में बच्चियों के लिए सख़्त आवश्यक है।छोटी-छोटी बच्चियों में जूडो कराटे सिखने की ललक देखते ही बनती है। साथ ही डान्स एक्स्पर्ट करिश्मा सिंह और हीना खत्री बच्चियों को शानदार डान्स सिखा रही है जागृति पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नवीन जैन ने बताया कि आगामी दिनो  में क्वीन हरीश भी बच्चों को डान्स सिखाएँगे और चित्रकार कौशल भाटिया और प्रदीप पनिया बच्चों को चित्रकारिता सिखाएँगे। यह निशुल्क समर कैम्प 15 दिवसीय है और इस कैम्प में स्विमिंग, कराटे, योगा, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ़्ट, स्पोकन इंग्लिश, डान्स आदि अलग-अलग ऐक्टिविटी में 200 विद्यार्थी भाग ले रहे है और किसी भी स्कूल के 3 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चे अपने अभिभावको के साथ जागृति पब्लिक स्कूल और जागृति क्लासेज म

नवकार रेजिडेंसी के फ्लेटधारियों ने की पार्किंग का स्थान मुक्त करने की मांग,परिषद आयुक्त चांदावत से की मुलाकात

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—शहर के अजमेर रोड दादीधाम मंदिर के पास निर्मित नवकार रेजिडेंसी के फ्लैटधारियों ने सोमवार को नगर परिषद आयुक्त राजेन्द्रसिंह चांदावत से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान फ्लैटधारियों ने बताया कि नवकार रेजिडेंसी के मालिक ने पार्किग के स्थान पर अतिक्रमण करते हुए दुकानों का निर्माण करवाया तथा उन्हें बेच दिया। जबकि उक्त स्थान फ्लैटधारियों के वाहन पार्किंग करने के लिए छोड़ा था। प्लैटधारियों ने बताया कि नवकार रेडिजेंसी के निर्माण के दौरान बिल्डऱ ने बेशमेन्ट को पार्किंग के लिए आरक्षित करते हुए नगर परिषद को इस बाबत अंडरटेकिंग दी थी। लेकिन अब बिल्डऱ ने बेशमेन्ट पर अतिक्रमण करते हुए वहां पर दुकानों का निर्माण करवा लिया जिसके कारण फ्लैटधारियों को अपने वाहन पार्क करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोववार को परिषद आयुक्त से मुलाकात करने पहुंचे फ्लैटधारियों ने शीघ्र ही बेशमेन्ट को अतिक्रमण से मुक्त करवाते हुए पार्किंग स्थल उपलब्ध करवाने की मांग की है। परिषद आयुक्त से मुलाकात करने के बाद फ्लैटधारियों ने बिल्डर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस

करौली एसपी प्रीति चंद्रा की मेहनत लाई रंग,अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत 998 गिरफ्तार

प्रकाशचंद्र शर्मा (ब्यूरो चीफ) करौली— अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे राज्यव्यापी अभियान में अब तक 945 आग्नेयास्त्र बरामद कर 998 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस कार्यवाही में अलवर जिला द्वारा 95 व्यक्तियों से 113 हथियार बरामद कर प्रथम पायदान पर, करौली जिला द्वारा 57 व्यक्तियों से 64 हथियार बरामद कर द्वितीय पायदान पर, भरतपुर जिला 53 व्यक्तियों से 59 हथियार बरामद कर तृतीय पायदान पर रहा है। गिरफ्तार 998 व्यक्तियों से अवैध हथियार के साथ-साथ काफी मात्रा में कारतूस भी बरामद किये गये हैं।  अतिरिक्त महानिदेशक अपराध बी एल सोनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की प्रकिया के दौरान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान में 1 मार्च, 2019 से अब तक 5 हजार 450 स्थायी वांरटियों को गिरफ्तार किया गया हैं। सर्वाधिक गिरफ्तारी चित्तौड़गढ में 575, श्रीगंगानगर में 316 व उदयपुर में 300 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई हैं। इसी प्रकार उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में अब तक 42 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।  इनमें से सर्वाधिक 10 कोटा शहर पुलिस द्वारा

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर

प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर—आषाढ़ सुदी दतिया के अवसर पर उदयपुर शहर में 4 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। भगवान की रथयात्रा में इस बार दो रजत रथ होंगे। भगवान जगन्नाथ के मुख्य रथ के अलावा इस बार स्वर्णकार समाज का रजत रथ यात्रा में शामिल होगा। इस हेतु मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से रजत रथ को बनवाने का कार्य किया जा रहा है। स्वर्णकार समाज के रथ को भगवान जगन्नाथ राय के मुख्य रथ के साथ झांकी के रूप में सम्मिलित किया जाएगा। स्वर्णकार समाज द्वारा बनाए जा रहे इस रजत रथ का निर्माण सुमेरपुर के कारीगर पिछले डेढ़ वर्ष से कर रहे हैं। यही नहीं सागवान की लकड़ी से बनाये जा रहे इस रथ पर 21 किलो चान्दी की परत चढ़ाई जा रही है। दो फ़ीट ऊंचे अश्वों वाले इस रथ की लंबाई 11 फीट है जबकि इसकी ऊंचाई 11 और चौड़ाई 5 फीट रहेगी। इसके अलावा इस रथ में 3 फ़ीट का गुम्बद, 1 फ़ीट का कलश और 3 फ़ीट चौड़ा सिंहासन बनाया गया है। इस रजत रथ का कुल वजन 300 किलोग्राम है।

शिक्षक ने निभाया मानवता का फर्ज,गंभीर घायल व्यक्ति को पहुंचाया हॉस्पिटल

मुकेश कुमार गोपावास (संवाददाता) मारवाड़जंक्शन/पाली—मारवाड़जंक्शन के निकट स्थित सवराड़ के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक वह गंभीर घायल। सड़क पर पड़े घायल युवक को राहगीर देखकर जाते रहे तभी वहां से एक शिक्षक माण्कदास वैष्णव वरिष्ठ अध्यापक धुंधला अपनी बाइक पर सोजत रोड जा रहे थे तभी उन्होंने एक युवक को सड़क पर तड़पते देख तत्परता से अपनी बाइक रोक घायल युवक को राहगीरों की सहायता से वहां से जा रहे एक राहगीर कि निजी वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि महिला कांस्टेबल भंवरी देवी अपनी ड्यूटी समाप्त कर बगड़ी से मांडा आ रही थी तभी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को चपेट में लेते हुए महिला पुलिसकर्मी को भी टक्कर मारने का क्या प्रयास महिला पुलिसकर्मी ने तुरंत अपनी बाइक सड़क से नीचे उतार दे जिससे महिला पुलिसकर्मी की बच गई जान। महिला कांस्टेबल ने इसकी सूचना सोजत रोड, कंटालिया बगड़ी थाने में दी तथा नाकाबंदी करवाई लेकिन तब तक  अज्ञात वाहन सहित चालक फरार हो गया। बता दें कि जब हादसा हुआ तो एक बार तो महिला पुलिस कर्मी घबरा गए फिर शिक्षक कि हिम्मत को देख महिला कांस्टेबल ने तुरंत आ

माउंटआबू के राजभवन से एंटीक बंदूक चोरी मामला,पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोचा

अशोक कुमावत (ब्यूरो चीफ) सिरोही—राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में गत तीन मार्च को राजभवन से सात एंटीक बंदूकों की चोरी होने का मामला सनसनीखेज रूप में सबके सामने आया था। बकौल इस सनसनीखेज मामले ने पूरे जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार को राजभवन की सुरक्षा हेतु सोचने पर विवश किया था। इसके बाद में सिरोही पुलिस के कप्तान कल्याण मल मीणा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर राजभवन में के एंटीक बंदूकों को चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज गति से शुरू किए गए थे। इसी क्रम में राज भवन की सुरक्षा व सार संभाल की समीक्षा भी जिला प्रशासन समिति जयपुर स्थित राजभवन की एक टीम ने आकर की थी। गौरतलब है कि सिरोही पुलिस की सघन दबिश के चलते यह मामला 10 मार्च को ही पूरी तरह उजागर हो गया था कि इसको चोरी करने वाले आरोपी कौन है साथ ही 10 मार्च की सुबह ही उक्त आरोपियों ने माउंट आबू की नर्सरी स्थित मुख्य द्वार पर इन सातों एंटीक बंदूकों को छोड़ कर भाग खड़े हुए थे। राजभवन की एंटीक बंदूकों की चोरी के मामले में पुलिस में 18 मार्च को गुला पुत्र  कसना को जल्द ही गिरफ्तार करने में क

कलयुगी बेटे द्वारा मां को जान से मारने की धमकी का मामला,पीड़िता ने सिटी थाने में दी शिकायत

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—शहर के मसूदा रोड निवासी एक 83 वर्षीय वृद्धा के साथ बेटे द्वारा मारपीट करते हुए घर से निकालने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सोमवार को सिटी थाने पहुंची वृद्धा ने अपनी सारी आपबीती सुनाई। वृद्धा ने थाने में अपने बेटे के खिलाफ लिखित में एक शिकायत भी दी है। मसूदा रोड इद्रानगर निवासी 83 वर्षीय श्रीमती कंचनदेवी पत्नी मिश्रीलाल रेगर ने बताया कि उसका एक पुत्र रविप्रकाश उसके साथ घर में रहता है। रविप्रकाश शराब का सेवन करता रहता है। प्रार्थीया ने बताया कि रवि उसका मकान हड़पने की नीयत से आए दिन उसके साथ मारपीट करने का प्रयास करता रहता है। उसने बताया कि आरोपी ने रविवार रात को 2 बजे करीब भी शराब के नशे में धुत्त होकर मेरे को जान से मारने की धमकियां देता रहा। इस दौरान पीड़िता ने कमरे का दरवाजा बंद कर भीतर दुबक गई लेकिन आरोपी ने खिड़की के सरियों को तौड़कर भीतर घुसने का प्रयास किया थथा जान से मारने की धमकिया देता रहा। पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में उक्त प्रकरण में आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा उसे सुरक्षा की उपलब्ध करव

आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने दिया आयुक्त को स्मरण पत्र,भ्रष्टाचार व लापरवाही प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने पर जताया रोष

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को नगर परिषद आयुक्त राजेन्द्रसिंह चांदावत को एक स्मरण पत्र सौंपा। परिषद आयुक्त चांदावत को दिए गए स्मरण पत्र में पार्टी की और से 15 दिनों पूर्व की गई एक शिकायत में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया है। स्मरण पत्र में बताया गया कि 6 मई को पार्टी पदाधिकारियों ने एक शिकायत देकर शहर में डाली जा रही सीवरेज लाइन कार्य में कंपनी प्रतिनिधि की और से लापरवाहीं बरतते हुए काम पूरा नही किया है और साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी समय पर नहीं करने के कारण शहरवासियों को होने वाली परेशानियो की और ध्यान आकर्षित किया था। शिकायत को दिए हुए करीब 15 दिन का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाहीं नहीं हुई है जिसके कारण पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है। सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों ने पुन: उक्त प्रकरण की और ध्यान आकर्षित करते हुए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण करने की मांग की है। साथ ही कंपनी प्रतिनिधी के खिलाफ सख्त कार्यवाहीं अमल में लाई जाने की भ

पुलिस को मिली मानसिक विक्षिप्त युवती,उपचार के लिए एकेएच में करवाया भर्ती

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—सिटी थाना पुलिस ने रविवार देर रात को दौरान गश्त एक मानसिक रूप से मिली विक्षिप्त युवती को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। मामला रेलवे स्टेशन के समीप का होने के कारण पुलिस ने जीआरपी को भी सूचित किया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने भी आवश्यक कार्यवाहीं पूर्ण की। जानकारी के अनुसार सिटी थाने के एएसआई सुरजमल रविवार रात को रेलवे स्टेशन क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें मिल रोड़ पर एक युवती दिखाई दी जो बदहवाश हालत में थी। पूछताछ करने पर युवती ने कुछ नहीं बताया। युवती हालत देखकर पुलिस ने उसे उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में भर्ती करवाया है। चिकित्सालय में पूछताछ के दौरान युवती ने अपना नाम संजीव बताया है। उसने बताया कि उसके पति का नाम राजू महोता है तथा मुम्बई में काम करता है। इस दौरान युवती ने यह भी जानकारी दी कि उसका ससुर जमनादास महातो मुम्बई में रहता है। जानकारी के बाद चिकित्साकर्मियों ने फोन पर उसके ससुर से बातचीत करते हुए सारे घटनाक्रम से अवगत कराया। संभवतया यु

कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में जीरे की चोरी को अंजाम देने वाले को दबोचा

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—शहर में कुछ समय से छोटी-मोटी चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं चोरो को गिरफ्तार करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग द्वारा शहर कोतवाल जैसलमेर किशनसिंह को आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों की पालना में जैसलमेर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने हेतु शहर कोतवाल किशन सिंह के निर्देशन में सउनि केवल दास मय हैड कानि माधोसिंह एवं जाब्ता की टीम गठित की जाकर जीरा चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए शहर जैसलमेर में पतारसी की गई। इसी दौरान मुखबिर की इत्तला पर संदिग्ध राजू वैष्णव निवासी निवासी मंदा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो राजू द्वारा प्रकरण की घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर चोरी किया गया जीरा व नगदी अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किये गये।

मुक्केबाजों ने 6 स्वर्ण पदक सहित 9 पदक किये अपने नाम

प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर—हाल ही में जयपुर में सम्पन्न हुई रीजनल मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर केंद्रीय विद्यालय के मुक्केबाज़ों ने 6 स्वर्ण सहित 9 पदक प्राप्त किए। ये सभी मुक्केबाज़ हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के मुक्केबाज़ हैं जहां इनका 18 मई को सम्मान किया गया। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले मुक्केबाज़ हैं अकमल रज़ा अली, आमिल अली, हरीशचंद्र मीणा, कार्तिक चौहान, गजेंद्र मीणा, शशांक वहीं सानिध्य व करण ने कांस्य पदक और शीतल भाटी ने रजत पदक प्राप्त किया है।

LokSabha Exit Polls 2019: रुझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत,पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली—लोकसभा चुनाव 2019 के Exit Polls के रुझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है। वहीं यूपीए को 150 से कम सीटों पर सिमटता दिखाया जा रहा है। Exit Polls के रुझान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के दावों को सही साबित करते नजर आ रहे हैं। LokSabha Election 2019 के तहत 7वें चरण के मतदान में 60 फीसद से ज्‍यादा मतदान हुआ है। इसके साथ ही करीब डेढ़ महीने से चली आ रही चुनावी प्रक्रिया पर विराम लग गया है। मतदान खत्म होते ही Exit Polls के रुझान आने शुरू हो गए। बता दें कि चुनाव परिणाम तो 23 मई को ही आएंगे लेकिन Exit Polls से भावी सरकार की एक तस्वीर तो बनती दिख रही है। LokSabha Exit Polls 2019 Update:— -एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में एनडीए को 48 में से 34 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। यहां भाजपा ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। इसके अलावा कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 14 सीटें मिलने के अनुमान हैं। -इंडिया टुडे ऐक्सिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में भी भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। यहां भाजपा को 11 में से 7-8, कांग्रेस को 3-4 और अ