Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

जयपुर: शराब से भरे ट्रक लूट का पर्दाफाश,चार शातिर बदमाशों को ​दबोचा

देवेंद्र शर्मा.... जयपुर के एक्सप्रेस हाईवे पर शराब से भरा ट्रक लूटने के मामले में जयपुर वेस्ट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने एक करोड़ रूपए की शराब से भरा ट्रक लूटने के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.  मामले का खुलासा करते हुए एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा ने बताया कि बीते 11 नवंबर को शराब के एक हजार कार्टन लेकर एक ट्रक को दादी का फाटक एक्सप्रेस हाईवे पर बोलेरो सवार बदमाशों ने जांच के रूकवाया और ट्रक ड्राइवर को बोलेरो में डालकर ट्रक को लूटकर फरार हो गए थे. पकड़े जाने के डर के चलते बीच रास्ते में बदमाश ट्रक ड्राइवर को सड़क पर फेंककर चले गए. मामले की जांच के लिए गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी कैमरें खंगालकर बोलेरो को चिन्हित किया और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस गैंग से लूटी गई शराब और अवैध हथियार भी बरामद किए है. नरेश यादव इस गैंग का सरगना है. इस गैंग के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. पूछताछ में सामने आया है कि इससे पहले भी इस गैंग ने एक करोड़ रूपये की शराब से भरे ट्रक को लूट लिया था. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मान

गोवर्धन पूजा-अन्नकूट प्रसादी का दिन: घर-घर हो रही गोवर्धन पूजा...

दीपावली के बाद अगले दिन आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट प्रसादी का दिन है. आज घर घर में गोबर से भगवान गोवर्धन बनाने के साथ ही महिलाएं गाय की पूजा कर रही हैं. आज भगवान विश्वकर्मा की पूजा का भी विधान है. घरों और मंदिरों में ठाकुरजी को नये अन्न का भोग भी लगाया जा रहा है. कई मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव भी आज मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इंद्र के प्रकोप से हो रही वर्षा से गोकुलवासियों की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी दिव्य शक्ति से विशाल गोवर्धन पर्वत को छोटी अंगुली पर उठाया था. भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय गोवर्धन पर्वत की तभी से पूजा की जाती है. इंद्र को जब पता चला कि कृष्ण ही विष्णु अवतार हैं, तब उन्होंने उनसे माफी मांगी. इसके बाद श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पूजा के लिए कहा और इसे अन्नकुट पर्व के रूप में मनाया जाने लगा. वेदों के अनुसार, इस दिन वरुण, इंद्र, अग्नि की पूजा की जाती है. साथ में गायों का श्रृंगार करके उनकी आरती की जाती है और उन्हें फल मिठाइयां खिलाई जाती हैं. गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाई जाती है. इसके बाद उसकी पुष्प, धूप, दीप,

गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला: गुर्जर प्रतिनिधिमंडल की 6 बिंदुओं पर बनी सहमति...

देवेंद्र शर्मा.... राजस्थान में​ पिछले 10 दिन से चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते आज 11वें दिन सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच सकारात्मक वार्ता हुई. बुधवार को  गुर्जर प्रतिनिधिमंडल कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में जयपुर पहुंचा है. और जयपुर स्थित आरएसईबी गेस्ट हाउस में कैबिनेट सब कमेटी से गुर्जर प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई. यह वार्ता लगभग 7 घंटे से भी ज्यादा चली और सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं. कैबिनेट सब कमेटी से वार्ता के बाद देर रात गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला मुख्यमंत्री निवास पहुंचे जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुड़ी सभी मांगें 6 बिंदुओं पर सहमति बन गई है. हालांकि, आंदोलन खत्म होने की औपचारिक घोषणा अभी बाकी जो कि कर्नल बैंसला पीलुपुरा में समाज के लोगों के बीच जाकर करेंगे. बता दें कि गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की इस मीटिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और मीटिंग को बीच में रोकते हुये डॉक्टरों को बुलाया गया और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का उपचार करवाया गया. डॉक्टरों के चेकअप के बाद गुर्जर नेता कर्नल

ऑडी कार ने युवक को मारी टक्कर, 30 फीट हवा में उछलकर मकान की छत पर गिरा युवक

राजधानी जयपुर में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. लग्जरी कार में सवार लड़कियों ने एक युवक को कार से टक्कर मारी दी, युवक करीब 30 फीट हवा में उछल कर रोड किनारे बने एक मकान की छत पर जा गिरा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए जयपुर पहुंचे एक अभ्यर्थी को जयपुर में अजमेर रोड की एलिवेटेड रोड पर ऑडी कार में सवार दो युवतियों ने टक्कर मार दी. तेज गति में आ रही कार ने टक्कर इतनी जोर मारी की युवक करीब 30 फीट हवा में उछल कर एलिवेटेड रोड से नीचे एक मकान की छत पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि हादसे में मृतक की एक टांग भी कट गई, जो कि एलिवेटेड रोड पर ही गिर गई और मृतक का बाकी शरीर मकान की छत पर जा गिरा...हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची दुर्घटना थाना पुलिस ने लग्जरी कार को जब्त कर लिया है. तो वहीं मृतक के शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई. फिलहाल दुर्घटना थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.