Skip to main content

Posts

Showing posts with the label desk

आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर का शिखर क्षतिग्रस्त

जयपुर की माधोराजपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत झाड़ला के खिजूरिया में स्थित मन्दिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर की शिखर पर स्थापित कलश, त्रिशूल गिरने से क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिसके चलते लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का पकड़ा सोना

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर कस्टम विभाग के ​अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यात्री से लगभग 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत का सोना बरामद किया है. बता दें कि यह कार्रवाई कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में उनकी टीम ने की है. कार्रवाई को लेकर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान संख्या जी9435 से पहुंचे एक यात्री पर शक होने पर रोका. उसके चेक-इन बैगेज यानि एक्स-रे मशीन में दो स्ट्रोली बैग की जांच करने पर गोल तारों की कुछ डार्क डेंस मेटलिक तस्वीर नजर आई। पूछताछ करने पर, पैक्स ने ऐसी किसी भी वस्तु को अपने पास रखने/ले जाने से इनकार किया। दोनों बैगों को तोड़ने पर, सफेद रोडियम पॉलिश के साथ सोने से बने चार गोल तार दोनों चेक-इन बैगेज की मध्य सीमा में लोहे के आवरण के पीछे छिपे हुए पाए गए. सहायक कस्टम आयुक्त ने बताया कि 2170.300 ग्राम वजन के 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत रुपए सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 1,12,20,451/- रुपये

देश और राजस्थान प्रेम करने वालों के लिए AAP एकमात्र सही प्लेटफॉर्म है: पाठक

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कांग्रेस और बीजेपी सहित राजस्थान की जनता का आह्वान किया है कि अगर देश और अपने प्रदेश राजस्थान की चिंता और प्यार है तो आम आदमी पार्टी एक मात्र प्लेटफार्म है, जहां से आप ईमानदारी के साथ देश और प्रदेश के विकास का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश में राजनीतिक पार्टी की जीत के लिए जरूरी है कि पार्टी का उद्देश्य महान हो। उसका नेता भी ऐसा हो कि उस पर कोई अंगुली नहीं उठा सके। तीसरा मजबूत संगठन हो। आम आदमी पार्टी का उद्देश्य देश सेवा है। पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल हैं जिनकी आज देश और विदेश में मिशाल दी जाती है। साथ ही हमारा संगठन भी तैयार है। इसको और मजबूत करने की प्रक्रिया जारी है। डॉ पाठक ने कहा कि हम गॉव गॉव तक जाएंगे और नीचे से संगठन निर्माण का काम करेंगे। डॉ. पाठक ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले महीनों में आप राजस्थान में आम आदमी पार्टी का सशक्त संगठन देखेंगे। पार्टी 2023 में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। डॉ. पाठक ने कहा कि राजस्थान पार्टी की प

डॉ. शोभा तोमर ने जच्चा-बच्चा योजना के तहत चेक किये वितरित

जयपुर। निम्स हॉस्पिटल द्वारा संचालित जच्चा-बच्चा योजना के तहत जुलाई माह में जन्मे 53 जच्चाओं को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये के चेक वितरित किए गए। बता दें कि दिल्ली-जयपुर रोड़ स्थित निम्स हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य योजना संचालित है। इसी के तहत निम्स विश्वविद्यालय एवं हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ. शोभा तोमर ने ऐसी 53 जच्चओं को चैक वितरित किए जिनके बच्चे निम्स होॅस्पीटल में पैदा हुए हैं। इस दौरान उन बच्चों को कक्षा एक से बारहवीं तक की शिक्षा निम्स इंटरनेशनल स्कूल में निःशुल्क कराने का प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस दौरान डा. शोभा तोमर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश निरोगी बने और लिंग भेद समाप्त हो। इसी के तहत हॉस्पीटल में डिलीवरी फ्री कराई जा रही और जच्चा बच्चा की बेहतर खुराक के लिए 11 हजार के चेक दिए जा रहे हैं। निम्स निदेशक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग तोमर ने बताया कि निम्स स्कूल में अब भी चार बच्चे इस स्कीम के तहत अध्ययन कर रहे हैं और इस वर्ष तीन बच्चों ने और इसी नि शुल्क एडमिशन योजना के तहत एडमिशन लिया है।   कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ

शास्त्री नगर वाल्मीकि पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित

जयपुर। श्री अंबेडकर वाल्मीकि विकास समिति 64 क्वार्टर वाल्मीकि कॉलोनी वार्ड नंबर 31 शास्त्री नगर वाल्मीकि पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बता दें कि इस दौरान सरपंच (अध्यक्ष) मुकेश कुमार गोयर (महामंत्री) मनोज कुमार संगत राजू लखन अविनाश वाल्मीकि जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी के अध्यक्ष मनोज चावरिया उदय सिंह खरेरिया मनोज बिवाल नींबू बरबुटिया सुल्तान सारसर श्रवण डेनवाल सिकंदर डंगोरिया और सभी बस्ती वासी उपस्थित रहे।

पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर जंगल में छुपे हुए आरोपी पिता को दबोचा

उदयपुर। पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर फरार हुए पिता पोपट पुत्र शांतिलाल निवासी उपली सुबरी थाना कोटडा को मात्र 24 घंटे के अंदर थाना कोटडा पुलिस ने सुबरी के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि गुजरात में साबरकांठा जिला निवासी लक्ष्मण भाई ने एक रिपोर्ट कोटडा थाना पुलिस को दी। जिसमें बताया कि 10 साल पहले उसने अपनी बेटी की शादी कोटड़ा निवासी पोपट लाल के साथ की थी। जिसके अभी 4 बच्चे है। 5 जून की रात करीब 11:00 बजे उसके दामाद पोपटलाल ने घर के आंगन में सो रही उसकी बेटी व दो नातिनों की सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया व सीओ कुशाल राम चौरडिया के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पवन सिंह के नेतृत्व में कोटडा थाने से टीम गठित की। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पिता पोपटलाल को आज सुबरी के जंगलों से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

02 परीक्षार्थियों से 50 हजार रुपए लेकर परीक्षा देते डमी अभ्यर्थी को किया गिरफ्तार

अलवर। थाना सदर क्षेत्र के एमआइटीआरसी कॉलेज में आयोजित एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में दो अन्य परीक्षार्थियों के स्थान पर डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दे रहे एक अभियुक्त को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से फर्जी आधार कार्ड और एक प्रवेश प्रमाण पत्र बरामद किया गया। अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मूलतः झज्जर हरियाणा हाल उत्तम नगर थाना बिंदापुर पश्चिम नई दिल्ली निवासी सुधीर बबेरवाल पुत्र प्रमोद कुमार (25) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सुधीर एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में मूल अभ्यर्थी लोकेश मीणा व संतोष कुमार मीणा से पच्चीस -पच्चीस हजार रुपए लेकर उनके स्थान पर परीक्षा दे रहा था। एसपी गौतम ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र स्थित एमआइटीआरसी कॉलेज में एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की गई थी। गिरफ्तार सुधीर को 12:30 से 1:30 बजे आयोजित उक्त परीक्षा मे संतोष कुमार मीणा के स्थान पर पेपर देते हुए पकड़ा गया। जिस ने पूछताछ में पहली पारी में लोकेश मीणा के स्थान पर भी पेपर देना बताया। थाना अधिकारी सदर राजेश शर्मा द्वारा

महापौर एवं उपमहापौर ने नालों की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण,हैरिटेज के क्षेत्र के नालों की मानसून आने से पहले सफाई सुनिश्चित होगी

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर एवं उपमहापौर मो. असलम फारूफी ने अधिकारियों के साथ सघन दौरा कर बुधवार को हैरिटेज क्षेत्र में चल रही नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। महापौर गुर्जर ने सभी जोन के अधिशाषी अभियंताओं को कहा कि नालों की सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताई एवं लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। महापौर मुनेश गुर्जर ने दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून आने से पहले सभी जोन के नालों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को पाबंद किया है कि नालों की सफाई व्यवस्था की प्रभावी मोनिटरिंग करे तथा समय सीमा में नालों की सफाई हो। बता दें कि महापौर एवं उपमहापौर ने हवामहल जोन में सुभाष चौक से जोरावर सिंह गेट, रामगढ़ मोड़ से दिल्ली बाई पास रोड़ एवं जल महल पर शहर से आने वाले बड़े नाले एवं बाहर मोरी नाले एवं दिल्ली रोड़ पर चल रहे नाले की सफाई को देखा। महापौर ने नालों की सफाई व्यवस्था की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जताते हुए सफाई की टीमों को बढ़ाने के निर्देश दिये। महापौर एवं उपमहापौर ने जगह-जगह नालों की सफाई हु

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता अभियान

जयपुर। राजस्थान रोडवेज के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता अभियान के तहत मुख्य प्रबंधक भानू प्रताप सिंह द्वारा यात्रियों व कर्मचारियों को पौधे भेंट कर प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश दिया गया। मुख्य प्रबंधक ने बताया आई मीडिया के साथ रोडवेज द्वारा 1 जून से 10 जून तक प्रकृति मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पूरे राजस्थान के बस स्टैंड पर लगे पैसेंजर ऑडियो अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण व जल प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग से जागरूकता जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सिंधी के बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों को प्रकृति को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया और पौधों का वितरण किया गया।

कर्नल राज्यवर्धन ने शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवलपुरा में वितरित करवाया निशुल्क राशन

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा की ग्राम पंचायत नवलपुरा में 200 से अधिक गरीब परिवारों को निशुल्क राशन वितरित किया गया। कर्नल राज्यवर्धन ने वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडकर कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया। अमृत राशन वितरण कार्यक्रम दौरान एस.सी. मोर्चा जिला अध्यक्ष बी.एस.बेनीवाल, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राज यादव, मण्डल अध्यक्ष राम प्रकाश नाई, मण्डल महामंत्री प्रहलाद गुर्जर, सरपंच सीता देवी, सरपंच प्रतिनिधि बीरबल जी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें। कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए पम्पलेट भी बांटे। गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कर्नल राज्यवर्धन द्वारा लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में अमृत राशन वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अमृत राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान कल मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र फुलेरा की ग्राम पंचायत सीतारामपुरा में राशन वितरित किया जाऐगा।

राजसमंद जिला परिवहन कार्यालय में इंस्पेक्टर को चलाना पड़ रहा कंप्यूटर,करीब 10 लोगों के पद चल रहे हैं रिक्त

राजसमंद जिला परिवहन कार्यालय में इन दिनों लाइसेंस धारकों की काफी भीड़ देखी जा रही है। राजसमंद डीटीओ दफ्तर में ज्यादातर लाइसेंस रिन्यू, स्मार्ट कार्ड और डूप्लीकेट लाइसेंस निकलवाने लोग ज्यादा आ रहे हैं। जहां पर कतार में लग कर इन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा है, तो वहीं लाइसेंस धारकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और समय पर उनका कार्य हो इसके लिए डीटीओ कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर को कंप्यूटर चलाना पड़ रहा है। बता दें कि भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी ना हो व इनके कार्य को जल्द करने के लिए राजसमंद डीटीओ के इंस्पेक्टर गजेंद्र ओझा खुद कंप्यूटर पर कार्य करते हुए दिखाई दिए। मीडिया से वार्ता के दौरान इंस्पेटर गजेंद्र ओझा ने बताया कि निर्धारित तिथि के अनुसार इन्हें दफ्तर आना होता है। डीटीओ में लाइसेंस रिन्यू, स्मार्ट कार्ड और डूप्लीकेट लाइसेंस के लोग ज्यादा आ रहे हैं।प्रतिदिन यह संख्या अलग रहती है, औसतन बात की जाए तो एक दिन में इस तरह के 50 से ज्यादा लोग आ जाते हैं। जानकारी के अनुसार राजसमंद ​डीटीओ वर्ष 2018 से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। जिसके चलते दफ्तर के एक व्यक्ति के पास दोहरी जिम

राज्यपाल मिश्र से विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा की शिष्टाचार भेंट

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से सोमवार को माउंट आबू स्थित राजभवन में राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने मुलाकात की। बता दें कि राज्यपाल मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।

13 वर्षीय नाबालिक से रेप का आरोपी गिरफ्तार

सीकर। शहर में 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ रेप की घटना के आरोपी बागवानों का चौक वार्ड नंबर 28 निवासी रामस्वरूप सैनी उर्फ़ नान्या पुत्र रामपाल (35) को घटना दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर थाना कोतवाली पुलिस ने राणी सती स्टैंड सीकर से गिरफ्तार कर लिया। सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शनिवार को थाना कोतवाली पर आरोपी रामस्वरूप उर्फ नान्या के विरुद्ध 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर पोक्सो व आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम चंद मुण्ड के निर्देशन व सीओ विरेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली कन्हैयालाल आरपीएस को जांच सौंपी गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने हर संभावित स्थानों पर दबिश देकर आ सूचना संकलित की। अथक प्रयास कर रविवार को आरोपी रामस्वरूप को टीम ने राणीसती स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। जिससे गहनता से तफ्तीश व पूछताछ जारी है।

राजसमंद SP सुधीर चौधरी के निर्देशन पर बड़ी कार्रवाई,ईंट भट्टे पर कठोर परिश्रम करने वाले 5 बच्चों का किया रेस्क्यू

राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन पर बालश्रम पर अंकुश लगाने के लिए साकार स्वप्नम, बचपन सुरक्षित अभियान जारी है. इसी के तहत चारभुजा थाने के एसएचओ भवानी शंकर के नेतृत्व में टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि पुलिस टीम ने इलाके में स्थित अमरतिया होटल के बास एक ईंट भट्टे पर दबिश दी. दबिश के दौरान 5 बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया है, जिनमें ततीन बालिकाएं व दो बालक शामिल है. थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि बालश्रम कराने के मामले में ईंट भट्टा संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है,फिलहाल ईंट भट्टा संचालक से पूछताछ की प्रकिया जारी है.

महज 20 रुपये के खातिर 15 साल के लड़के के मारा चाकू

राजस्थान के राजसमंद के आमेट थाना इलाके में मात्र 20 रुपये के लिए एक 15 वर्षीय युवक के चाकू मारने का मामला सामने आया है. बता दें कि आरोपित द्वारा लगातार युवक से रुपये मांगे जा रहे थे. आज जब रुपये नहीं दिए तो आरोपित शंकर खटीक नाम के व्यक्ति ने युवक के पैर में चाकू मार दिया. घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को पास के ही हॉस्पिटल में लेकर गए जहां पर युवक का प्राथमिक उपचार ​किया गया तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही आमेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पीड़ित युवक भरत का कहना है कि आरोपित शंकर द्वारा मुझसे 20 रुपये मांग गए. मैंने रुपये देने से मना कर दिया तो मुझ पर पास में रखे धारदार नुकीली वस्तु से मेरे पैर में वार कर दिया. आरोपित द्वारा पूर्व में भी मुझसे रुपये मांग गए थे. उस दौरान भी मैंने मना कर दिया था. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे आमेट थाने के हैड कांस्टेबल महेंद्र कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूप में सूचना मिली थी आमेट के शनि महाराज मंदिर के पास में एक व्यक्ति द्वारा युवक के चाकू मारा गया है. जिस पर मौके प

कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा के तीनों उम्मीदवार बाहरी उतार कर राजस्थान के वाशिंदों को आहत पहुंचाने का किया है काम- रामलाल शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के तीन राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा की गई है और तीनों उम्मीदवारो में से एक भी उम्मीदवार ऐसा नहीं है जिसका राजस्थान की सरजमी से कोई वास्ता हो। शर्मा ने कहा कि इससे एक बात तो तय है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर राजस्थान के वाशिंदों और राजस्थान के लोगों की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। और दूसरी बात यह है कि कांग्रेस ने जिन 3 उम्मीदवारों को राज्यसभा का उम्मीदवार राजस्थान से घोषित किया है उनमें से एक उम्मीदवार तो ऐसे हैं जिन्होंने चुनाव हारने का कई बार रिकॉर्ड स्थापित किया है और साथ ही जमानत कराने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया है, लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस की क्या मजबूरी है कि राजस्थान की राज्यसभा से उनको दिल्ली पहुंचाने का काम कर रहे हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि एक बात जरूर है कि कांग्रेस के अंदर योग्य व्यक्तियों की कोई  पहचान और कोई कदर नहीं है और यही कारण है कि वर्तमान में कांग्रेस के जो हालात बने हैं, उसका प्रमुख कारण यह भी है। और आने वाले समय के अंदर कांग्रेस के ही विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज

तीन सगी बहनों सहित पांच के शव मिले से इलाके में फैली सनसनी

राजस्थान के जयपुर जिले में एक साथ पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सभी शवों की पहचान हो गई है और घरवालों को सूचना दे दी गई है। आपको बता दें कि शनिवार सुबह जयपुर के दूदू में तीन महिलाओं व दो बच्चों के शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। ग्रामवासियों ने बताया कि कुएं में मिले सभी शवों का संबंध दूदू से ही है। इनमें तीन सगी बहनें और उनके दो बच्चे हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और मोर्चरी में भिजवाया दिया है। लोगों द्वारा कानाफूंसी की जा रही है कि तीनों बहनों ने बच्चों को मारकर खुद सुसाइड कर लिया होगा। फिलहाल इन्होंने जान क्यों दी इसकी अभी किसी को जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजसमंद में चलती बस में अचानक लगी आग,सवारियों ने बस से उतर कर बचाई जान

राजस्थान के राजसमंद के केलवा थाना इलाके में स्थित पुराना हॉस्पिटल के पास हाईवे पर अचानक चलती बस में आग लगने का मामला सामने आया। बता दें कि टाइगर नाम लिखी हुई यह बस अहमदाबाद से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस के टायर में आग लगने की बदबू सवारियों को आई तो उन्होंने बस को रुकवाया. उसके बाद सवारियों ने बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, तो वहीं इस दौरान सूचना मिलते ही केलवा थानाधिकारी शंभु सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर दमकल को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक निजी बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। बता दें कि दमकलकर्मियों व केलवा थाने के थानाधिकारी शंभु सिंह के साथ मौके पर पहुंचे एएसआई खेमराज, हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र, कांस्टेबल सुरेश वर्मा, कांस्टेबल संपत, विनोद और कांस्टेबल राकेश ने भी आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से ड्रम में पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास किए। फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में ​किसी प्रकार की काई जनहानि नहीं है।

बढ़ते चारे के दामों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार उठाएं ठोस कदम- रामलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा का कहना है कि राजस्थान के पशुपालक दुखी और परेशान हैं। शर्मा ने कहा कि उनकी परेशानी का मुख्य कारण चारे के भाव आसमान छू रहे हैं लेकिन राजस्थान की सरकार चारे के भावों को नियंत्रण करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। विधायक शर्मा ने कहा कि किसान इस हालत में पहुंच चुके हैं कि अपने पशुओं को ओने पौने दामों के अंदर बेचना शुरू कर दिया है क्योंकि इतना महंगा चारा खिलाकर पशुपालन उनकी आजीविका का आधार नहीं बन सकता। इसलिए किसानों की परेशानी को देखते हुए तत्काल राज्य सरकार को चारे के भावों को नियंत्रण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि आसानी से पशुपालकों को पशुओं के लिए चारा उपलब्ध हो सके।

निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अतिरिक्त आयुक्त के स्थानांतरण पर दी विदाई

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान का सदस्य राजस्व बोर्ड अजमेर के पद स्थानांतरण होने पर आयुक्त श्री अवधेश मीना व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावविनी विदाई दी। बता दें कि आयुक्त मीना ने सत्तार खान को साफा पहनाकर गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं खान द्वारा नगर निगम हैरिटेज में दी सेवाओं को याद किया। इस अवसर पर उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार, उपायुक्त सरेन्द्र सिंह यादव, अनिता मित्तल, उपायुक्त कार्मिक मनीषा यादव, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंद किशोर डंडोरिया एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।