Skip to main content

Posts

Showing posts with the label breaking

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति व आलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त ततावधान में नवसंवत्सर 2081 के पांच दिवसीय कार्यक्रम

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति व आलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त ततावधान में नवसंवत्सर 2081 के पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमे इस नववर्ष का मुख्य आकर्षण श्रीराम महारथ यात्रा होगी जिसमें बाल रूप में सजे रामलला की विशेष झांकी के दर्शन शहरवासी कर सकेंगे साथ ही मतदान जागरूकता झांकी के माध्यम से भी अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया जाएगा। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव व आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि 6 अप्रेल 2024  शनिवार को विद्यालय के आचार्य सभागार में घट स्थापना दोपहर 1.30 बजे होगी। यह नवसंवत्सर इस बार प्रभु श्रीराम को समर्पित होगा। 07 अप्रैल रविवार को शाम 5.30 बजे आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी जिसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्य द्वार-द्वार जाकर शहरवासियों को पीले चावल के साथ नवसंवत्सर कार्यक्रम के लिए आमंत्रण देंगे। आमंत्रण यात्रा टीवीएस चौराहा से मुखर्जी चौराहा तक जाएगी। 08 अप्रैल 2024 सोमवार को   विक्रमादित्य पवित्र ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा सांयकाल 5 बजे से नववर्ष की पूर्व संध्या पर अमरनाथ धाम मंदिर श...

लोकसभा चुनाव 2024: राजसमंद में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल

राजसमंद। लोकसभा चुनाव 2024 के चलते आज नामांकन के अंतिम दिन राजसमंद लोकसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने अपना नामांकन पेश किया। तो वहीं इसके पश्चात भाजपा से महिमा कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया। तो वहीं इसके बाद दोनों प्रत्याशियों की ओर से राजसमंद के कांकरोली में चुनावी सभा आयोजित की गई। भाजपा की चुनावी सभा में राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित जिले के चारों विधायकों के साथ जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने भी सभा में शिकरत की।  कांकरोली में आयोजित हुई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजसमंद की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने राजसमंद की जनता को धन्यवाद दिया। तो वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राजसमंद लोकसभा के विकास के लिए भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। कांग्रेस की सरकार में जनता परेशान हुई थी। राजसमंद लोकसभा में जो काम अधूरे रह गए थे उन्हे अब महिमा कुमारी पूरा करेंगी। पीएम मोदी क...

पैंथर का आतंक,किसानों को खेत पर जाने से लग रहा डर,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मूवमेंट

राजसमंद जिले के धोइंदा में एक बार फिर से पैंथर का आतंक देखने को मिला है। बता दें कि इस बार पेंथर ने गांव के रास्ते खेतों में प्रवेश किया है। जहां पर बाड़े में बंधी एक गाय का पैंथर ने शिकार किया है। बता दें कि राजसमंद जिला मुख्यालय के उपनगर धोइंदा के खेतों की ओर जेके सर्कल के पास नंगजी की बावड़ी क्षेत्र में एक गाय का पैंथर ने शिकार किया है। बता दें कि लोकेश कुमावत के खेत पर बंधी गाय को पैंथर ने शिकार बनाया है। पेंथर द्वारा गाय का शिकार करने की सूचना मिलते ही लोग गाय और पैंथर के पैरों के निशान देखने के लिए मौके पर पहुंचे जहां पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी के अनुसार लगभग तीन दिन पहले धोइंदा स्थित चेतेश्वर महादेव मंदिर के पास लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे में पैंथर गलियों में घूमता हुआ कैद हुआ था। ऐसे में पेंथर की सूचना राजसमंद वन विभाग को दे दी गई है। तो वहीं वन विभाग अब धोइंदा इलाके में फिर से पिजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रहा है।

लोकसभा चुनाव-2024,बुधवार को तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

राजसमंद। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत 4 अप्रैल गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। बुधवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। प्राप्त जानकारी दो प्रत्याशियों ने निर्दलीय और एक प्रत्याशी ने राजनीतिक दल से नामांकन दाखिल किया। जितेंद्र कुमार खटीक पिता नानुराम खटीक उम्र 48 वर्ष निवासी नमाना ने बतौर निर्दलीय, अर्पित छाजेड पिता श्री टीकम चंद छाजेड़ उम्र 32 वर्ष निवासी ब्यावर से बतौर निर्दलीय, रामकिशन भादू पिता लाबू राम उम्र 78 वर्ष निवासी गोटन नागौर ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन शुरू होने से लेकर बुधवार तक कुल मिलाकर 5 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। 4 अप्रैल सायं 03 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। जिला कलेक्ट्रेट में इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

गहलोत सरकार को जनता की नहीं ख़ुद के हितों की चिंता-वसुन्धरा राजे

सवाईमाधोपुर/जयपुर। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर सवाईमाधोपुर में अपने संबो​धन में गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजे ने कहा कि राजस्थान के हिस्से का एक बूंद भी पानी कम नहीं होने देंगे। चाहे उन्हें कितना ही खून-पसीना बहाना पड़े। राजे ने कहा कि गहलोत सरकार को जनता के हितों की नहीं ख़ुद के हितों की चिंता है। राजे ने कहा कि ईआरसीपी को जमीन पर लाने के लिये उनकी भाजपा सरकार ने 25 अगस्त 2005 को मध्यप्रदेश के साथ नदियों के पानी के बंटवारे को लेकर समझौता किया। लेकिन दुर्भाग्य से गहलोत सरकार आगई और ईआरसीपी ठंडे बस्ते में डाल दी गई। राजे ने कहा कि हमारी दोबारा सरकार आई तो हमने डीपीआर बना कर इसका काम आगे बढ़ाया। वर्ष 2017-18 व 2018-19 में बजट घोषणा कर नवनेरा बैराज व ईसरदा बांध का काम शुरू किया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने ईआरसीपी को पूरा करने के लिये साढ़े 4 साल में कोई गंभीर प्रयास नहीं किया। इसलिये 13 जिलों की जनता प्यासी रही। जबकि मध्यप्रदेश ने तो समझाते के अनुसार मोहनपुरा और कुंडालिया बांध बना लिये। जिनसे उस क्षेत्र को 2.25 लाख हैक्टेयर सिंचाई और पे...

राजस्थान रोडवेज प्रबंधन की संयुक्त मोर्चे के साथ वार्ता सफल,प्रस्तावित हड़ताल स्थगित...

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि कार्मिकों के वेतन, पेंशन एवं सेवानिवृत्ति परिलाभो के नियमित और समयबद्ध भुगतान के लिये 200 करोड़ रूपये के रिर्जव का प्रावधान किया जायेगा। यह प्रावधान राज्य सरकार एवं विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के सहयोग से किया जायेगा, जिससे कार्मिकों को वेतन, पेंशन तथा एक माह के सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस को किया जा सके। निगम के इस निर्णय से संयुक्त मोर्च की प्रस्तावित हड़ताल को वापस लिये जाने की आपसी सहमति बनी। इसके लिये संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधियों ने निगम अध्यक्ष आनंद कुमार और प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल का उनकी इस सकारात्मक पहल के लिये आभार जताया। रोडवेज अध्यक्ष ने रविवार को रोडवेज मुख्यालय पर निगम के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चें के प्रतिनिधि मण्डल के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने बताया कि निगम में एक हजार बसों को शामिल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रति माह एक निश्चित सहयोग राशि (VGF) आगामी 5 वर्षों तक प्रदान की जाएगी तथा 5 वर्ष की अवधि पश्चात उक्त बसें निगम की संपत्ति...