Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

राजस्थान में लॉकडाउन की नई गाइडलाइन: सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्फ्यू में सख्ती शुरू कर दी है. शुक्रवार को गृह विभाग ने तीन पेज की नई गाइडलाइन के आदेश जारी किये है, जिसमें खाद्य सामग्री और जरूरी सामान की चीजों की सभी दुकानों के खुलने का समय घटा दिया है. अब अनुमति प्राप्त दुकानें सुबह केवल 4 घंटे ही खुलेंगी. बता दें कि 25 अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू होगी. आपातकालीन सेवाओं और चुनिंदा दफ्तरों को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे. 25 अप्रैल से सभी मंडियां, फल सब्जी की दुकानों, ठेलों को सुबह 6 से 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी. खाद्य पदार्थों से जुड़ी दुकानों को सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे और शनिवार- रविवार को सुबह 6 से शाम 5 बजे खोलने की अनुमति होगी. डेयरी सहित दूध के कियोस्क को सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे खोलने की अनुमति होगी.

महानिदेशक पुलिस लाठर ने कहा-"बढ़ते साइबर अपराध समाज और पुलिस के समक्ष बनते जा रहे हैं चुनौती"

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी, यूनीसेफ और साइबर पीस फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक महीने के साइबर सेफ्टी कैम्पेन का वेबीनार द्वारा शुभारम्भ हुआ। बता दें कि इस कैम्पेन के दौरान साइबर सुरक्षा के संबंध में व्यापक जन चेतना के लिए वर्चुअल सेमीनार सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तो वहीं राजस्थान के (dgp) महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने कहा है कि बढ़ते साइबर अपराध समाज और पुलिस के समक्ष निरन्तर चुनौती बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को ऑनलाईन बिहेवियर के बारे में जागरुक करने के साथ ही वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए साइबर लिटरेसी बढ़ाने की आवश्यकता है। महानिदेशक पुलिस लाठर ने कहा कि आमजन को साइबर संबंधी कानून एवं साइबर अपराधों के बारे में अवगत कराने के साथ ही साइबर अपराधों से बचने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराने की आवश्यकता है। कोरोना काल के दौरान व्यापार, शिक्षा, भुगतान से लेकर अन्य गतिविधियों में इन्टरनेट का व्यापक रुप से उपयोग किया जा रहा है। साइ

"वीकेंड लाॅकडाउन" : राजस्थान में आज शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन...

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसी के चलते गहलोत सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। बता दें कि गहलोत सरकार ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है। जिसको वीकेंड लॉकडाउन नाम दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने देर रात कोरोना कोर ग्रुप के साथ बैठक कर पूरे प्रदेश वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस वीकेंड लॉकडाउन में तीन उपचुनाव वाले इलाकों में वोटिंग की छूट दी गई है। इमरजेंसी और पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है।

चार दुकानों के बाहर बरामदों की छत गिरी, अन्य दुकानों के बाहर पिलर की सहायता से रोकी छत

जयपुर। हैरिटेज सिटी जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में सालों से बरामदों को सही करने का काम चल रहा है। काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि व्यापारी बेहद परेशान हैं। बाजार में कई जगहों पर हादसों का डर बना हुआ है। लेकिन आज सुबह हादसा हो ही गया। आज सुबह बाजार में स्थित चार से पांच दुकानों के बाहर बरामदों की छत भर भराकर नीचे आ गिरी। गनीमत यह रही कि उस समय बाजार बंद थे और दुकानें भी बंद थी। बरामदों से लोग गुजर भी नहीं रहे थे, नहीं तो बड़ा हादसा तय था। बाद में पुलिस और निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी को बुलाकर मलबा हटाया गया। बता दें कि दुकान नंबर 153 से 156 तक की दुकानों के बाहर बरामदों की छत का पूरा मलबा आज नीचे आ गिरा। थोड़ा हिस्सा दुकान नंबर 152 का भी रहा। दुकान 152 के बाहर बरामदों को रोकने के लिए पिल्लर लगाए गए थे। इन पिल्लर को जल्द ही आगे दुकानों के बरामदों के बाहर भी लगाया जाना था। लेकिन आज सवेरे यह हादसा हो गया। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कई सालों से बरामदों की छतों की मरम्मत का काम जारी है। जबकि बाजार में ज्यादा दुकानें नहीं हैं। लेकिन उसके बाद भी बेहद धीमी गति से काम हो रहा है। इस काम

JAIPUR : दो थाना इलाके में हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा, तीन बदमाशों को दबोचा, अवैध हथियार बरामद

देवेंद्र शर्मा... जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले जयपुर के रामनगरिया थाना और श्याम नगर थाना इलाके में हुई की फायरिंग की वारदात का पुलिस ने गुरूवार को खुलासा करते हुये तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक अन्य देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस मय एक खाली केश बरामद किया है। इस संदर्भ में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि 4 अप्रैल 2021 को व्यापारी सचिन जैन पर जयपुर के रामनगरिया खेत्र में फायरिंग हुई थी तो वहीं 11 अप्रैल 2021 को श्याम नगर थाना इलाके में पैप्सीको कंपनी के एजेंट पर फायर कर करीब साढ़े 7 लाख रूपये की लूट की गई थी। पकड़े गये तीनों बदमाशों को नाम सौहेल उर्फ चिंटू, कंसूर आलम उर्फ वासु और इंद्रजीत सिंह उर्फ रिक्की है। बता दें कि इस पूरी वारदात का मास्टमाइंड पैरोल पर चल रहा अभियुक्त दिनेश दीक्षित है। जो कि तिहाड़ जेल में एक मर्डर के मामले में सजायाफता है जो कि 6 जुलाई 2020 से पैरोल पर चल रहा है। इसी दौरान दीक्षित की मुलाकात मंसूर आलम से हुई थी।

गेस्ट हाउस संचालक पर फायरिंग मामले में 5 बदमाशों को दबोचा, 1 देसी पिस्टल, 2 देसी कट्टे और 61 जिंदा कारतूस बरामद

देवेंद्र शर्मा... जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित चंद्र गेस्ट हाउस संचालक पर फायरिंग कर रंगदारी के लिए कॉल कर धमकाने वाले पांच बदमाशों को प्रताप नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से तीन अवैध हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद किये जिसमें 1 अवैध देसी पिस्टल, 2 देशी कट्टे व 61 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है। बता दें कि जयपुर के ईस्ट इलाके में 11 अप्रैल की रात को चंद्र गेस्ट हाउस के संचालक दीपक शर्मा पर जानलेवा हमला और फायरिंग की घटना का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा करते हुए कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया की फायरिंग की वारदात गेस्ट हाउस के संचालक दीपक शर्मा से 50 लाख की रंगदारी लेने के चलते की गई थी। आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए जिनमें कुशल पाल उर्फ कौशल के ब्लाइंड मर्डर का भी आरोपियों द्वारा हत्या करना कबूल किया गया। वही जयपुर शहर में करीब 1 दर्जन नकबजनी और लूट की वारदातें भी आरोपियों ने कबूल की। गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश भारद्वाज, अजय उर्फ बंटी, सुश

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

कुरुक्षेत्र। रविदास मंदिर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता रविदास मंदिर के प्रधान बरखा राम और संजीव ने की जबकि कृष्ण लाल वर्मा ने विशेष सहयोग किया। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा शिविर के सह संयोजक थे। प्रधान बरखा राम ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती पर यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। सभी ने एक साथ बाबा भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र वितरित किए। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती अपितु रक्तदान से व्यक्ति और अधिक स्वस्थ हो जाता है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं 138 बार रक्तदान कर चुके हैं और 62 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई धर्म और जाति नहीं होती है और यह सबक

JAIPUR : तीन बच्चों के पिता ने 8 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

राजस्थान के जयपुर जिले में तीन बच्चों के पिता ने 8 साल की मासूम के साथ घिनोना काम किया। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही तत्परता दिखाई। चार थानों में तैनात 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपी को मात्र 7 घंटे में धरदबोच लिया। आरोपी जयपुर के 200 फीट बाइपास से सिर पर तौलिया बांधे और मुंह पर मास्क लगाए तेजी से चले जा रहा था। पुलिसवालों ने जब इसे रोका तो डर गया। नाम-पता पूछा तो घबराकर उल्टा-सीधा बोलने लगा। अचानक भागने लगा तो पुलिस वालों ने पकड़ लिया। बता दें कि जयपुर के अजमेर रोड स्थित एलीमेंट मॉल के सामने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया। दुष्कर्म के बाद मासूम बच्ची की हालत सीरियस होने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका डॉक्टर उपचार कर रहे हैं। बच्ची के माता-पिता भी इसी निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का काम करते हैं और आरोपी भी वहीं काम करता है। मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि ये बिल्डिंग एनएचएआई के ऑफिस के लिए बन रही थी। इसी बिल्डिंग में 27 साल का आरोपी मुकेश कुमार बैरवा भी मजदूरी कर

जयपुर: कैफे के अंदर अचानक लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने बुझाई आग...

जयपुर के सी स्कीम इलाके में स्थित महावीर स्कूल के पास में आज एक कैफे के अंदर अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण एसी के अंदर शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने आग पर करीब 1 घंटे की मशक्कत से काबू पाया। इस दौरान एहतियातन के तौर पर आसपास के इलाके की विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया गया ताकि कोई बड़ा हादसा ना घटे, तो वहीं इस दौरान पुलिस ने पास के दूसरे के कैफे को भी आग लगने के दौरान खाली करवा दिया। मीडिया को फायरकर्मी हिमांशु ने बताया कि चायसा कैफे में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तुरंत दमकल के साथ मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया गया।आग में लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

जयपुर ACB ने असिस्टेंट फायर ऑफिसर को 90 हजार की रिश्वत लेते दबोचा...

देवेंद्र शर्मा.... जयपुर।  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने  सोमवार को  विश्वकर्मा स्थित फायर स्टेशन ऑफिस में असिस्टेंट फायर ऑफिसर छोटू राम को ₹90000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। छोटू राम ने यह उसकी राशि अपने ड्राइवर फतेह सिंह के मार्फत ली थी। एसीबी के एडिशनल एसपी संजीव नेन ने बताया कि हॉस्पिटल के संचालक ने शिकायत दी थी कि उसके हॉस्पिटल के लिए असिस्टेंट फायर ऑफिसर छोटूराम ₹100000 की घूस मांग रहा है। ₹10000 इसमें सत्यापन के दौरान ले लिए हैं। एसीबी की टीम ने सोमवार को ₹90000 की रिश्वत लेते फतेह सिंह और छोटू राम को गिरफ्तार कर लिया।

राजस्व मंडल में पैसा दो,फैसला लो प्रकरण: दोनों RAS और दलाल गिरफ्तार, एक किलो और एक पेज को मानते थे 1-1 लाख रूपये...

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (acb) ने शनिवार देर रात को राजस्व मंडल यानि रेवन्यू बोर्ड के सदस्य बीएल मेहरडा, सुनील शर्मा और दलाल शशिकांत जोशी को जांच के बाद रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रविवार को जयपुर के मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के नजदीक न्यायाधीश के घर इन तीनों को पेश किया गया। जहां से उनको दो दिन के रिमांड पर एसीबी को सौंपा गया। गौरतलब है कि एसीबी मुख्यालय में रविवार को एसीबी, डीजी बीएल सोनी और एडीजी एमएन दिनेश पहुंचे और रेवन्यू बोर्ड से संबंधित केसों की जानकारी जुटाई। पूछताछ में आरोपी सुनील शर्मा ने वर्तमान में राजस्व मंडल में लगभग 65000 प्रकरण लंबित होना बताया। बता दें कि सुनील शर्मा बोर्ड में चार वर्ष से सदस्य हैं। सूत्रों ने संभावना जताई है कि चार वर्ष की अवधि में रेवन्यू बोर्ड ने करीब 400 से 500 केसों का निस्तारण किया गया है। एसीबी की जांच में सामने आया है कि आरोपी कोड वर्ड में एक किलो और एक पेज को एक-एक लाख रूपये मानते थे, जितने किलो और पेज, उतने लाख रूपये रकम होती थी। कार्रवाई को लेकर एसीबी ने बताया है कि आरोपी आरएएस सुनील बोर्ड के अन्य सदस्यों के नाम से भी

जयपुर: ज्वैलरी शोरूम में 5 बदमाशों ने रिवॉल्वर दिखाकर लाखों रूपये के ज्वैलर लूटे...

जयपुर। चौमूं थाना इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने रविवार दोपहर एक ज्वैलरी शोरूम में लाखों रुपए के आभूषण लूटने की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पांच बदमाश जो कि दो बाइकों पर सवार होकर आये थे। लूट के दौरान दो लुटेरों के पास रिवॉल्वर सीसीटीवी में साफ दिखाई दी। आभूषण लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। बता दें कि बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान शोरूम संचालक और उनके साथ मौजूद 10 साल के भतीजे को बंधक बनाया फिर मारपीट कर तीन बैगों में सोने और चांदी के आभूषण भरकर फरार हो गये। घटना के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा सहित पुलिस उच्चाधिकारी, डॉग स्क्वायड और FSL टीम मौके पर पहुंची। तो वहीं पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान एनएच 52 पर केएनबी होटल के पास एक मोबाइल फोन लावारिस मिला। इसे लुटेरे शोरूम संचालक से छीनकर भागे थे। पुलिस शोरूम में लगे CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों का हुलिया देखकर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक चौमूं निवासी अर्जुन सोनी की कसाइयों की मोरी बापू बाजार में एम के एंड संस ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। रविवार को

जयपुर: घर में घुसते वक्त बदमाशों कैश कलेक्शन एजेंट के मारी गोली...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। राजधानी जयपुर जिले के श्याम नगर थाना इलाके में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने रानी सती नगर में पैप्सीको के कैश कलेक्शन एजेंट विपुल गर्ग के साथ लूट की है। लूट करने से पहले बदमाशों ने लगभग तीन राउंट फायर किये और एक गोली विपुल गर्ग के पैर में लगने से वह गंभीर घायल हो गये, जिन्हें sms हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विपुल गर्ग को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पेप्सीको के कैश कलेक्शन एजेंट विपुल गर्ग से बदमाश करीब 7 से 8 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये हैं। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिये इलाके में नाकाबंदी करवा दी है और cctv फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

क्या ऐसे होगा विद्याधर नगर में कोरोना गाइड लाइन का पालन?, चौपाटी पर उमड़ी जमकर भीड़...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिये केंद्र व राज्य सरकार ने आमजन को जागरूक करने के लिये कई तरह के जागरूकता अभियान चला रखे हैं, तो वहीं वैक्सीनेशन के कार्य में भी तेजी लाई जा रही है। गौरतलब है कि रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित नेशनल हैंडलूम के पास चौपाटी पर जमकर लोगों की भीड़ देखी गई। चौपाटी पर उमड़ी भीड़ ने सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई। दो गज की दूरी और मास्क के प्रयोग नहीं करने का जमकर मखौल उड़ाया। बता दें कि लगभग 6 दिन पूर्व विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार कुरील को आलाधिकारियों द्वारा छुट्टी पर भेजा गया है, जिसके चलते इलाके में इस तरह के हालात बनने की नौबत आई। थानाधिकारी कुरील को इलाके में इस तरह की भीड़ की सूचना मिली तो उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुये त्वरित एक्शन लिया और मौके पर तत्काल थाने के कुछ सिपाहियों को मौके पर भेजा।   मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने वहां मौजूद लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिये दो गज की दूरी और मास्क लगाने का प्रयोग करने की सलाह

जयपुर ग्रामीण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर ठगों के एक बड़े नेटवर्क का किया पर्दाफाश...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस बार साइबर ठगों की बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया गया है। लोगों को ठगने हेतु गैंग ने पूरे देश में अपना नेटवर्क फैला रखा था। इस नेटवर्क को तोड़ने और आरोपियों को पकड़ने के लिये जयपुर ग्रामीण एसपी शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया और इस गैंग के 6 सदस्यों को धरदबोचा। इस गैंग में शामिल सभी आरोपित एमबीए और बीटेक के छात्र हैं जो कि लोगों को चूना लगाने का कार्य काफी समय से कर रहे थे। यह सभी फोन—पे, पेटीएम और वॉलेट से लोगों के बैंक खातों को साफ करते आ रहे थे।   गौरतलब हैकि इस गैंग का नेटवर्क पूरे देश में है, जो फोन-पे, पेटीएम, गूगल-पे जैसे मनी वॉलेट एप से लोगों के खाते साफ करने में माहिर थे। बंद हुई पुराने मोबाइल सिम के नंबरों को खोजकर उनसे लिंक इन वॉलेट एप के जरिए साइबर क्राइम को अंजाम देते थे, पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पकड़ी गई गैंग का मास्टर माइंड मनोज महा

पत्रकार के साथ बदसलूकी प्रकरण पहुंचा CMO, संगठन के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन...

मीठालाल  पंवार ... सोजत के राजकीय चिकित्सालय में सोनोग्राफी करने वाले डॉ. जगदीश भाटी ने चिकित्सालय में अव्यवस्था लेकर सोनोगाफी करवाने मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर कवरेज हेतु चिकित्सालय में पहुंचा की. डॉ जगदीश भाटी ने पत्रकार के साथ बदसलूकी करते हुए कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी. जानकारी मिलने पर सोजत क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक पत्रकार एकत्रित होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देते हुए सीएमओ से संपर्क किया. साथ ही स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया. बताया जा रहा है कि राजकीय चिकित्सालय सोजत सिटी में तीन दर्जन से अधिक डॉ. होने के बावजूद आए दिन लोगों को परेशानी हो रही है और चिकित्सक चिकित्सालय में सेवा देने की बजाय अपने घर पर मरीज को देखने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. ऐसे में लोगों में भारी रोष चल रहा है. इसी को लेकर कल एक पत्रकार के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. इसके खिलाफ में सोजत क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार आज मैदान में उतरकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम अधिकारियों को ज्ञापन देकर दोषी चिकित्सक के

रामअवतार शर्मा जिलाध्यक्ष मनोनीत...

जयपुर। परशुराम विश्व हिंदू संगठन में रामअवतार शर्मा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। परशुराम विश्व हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक विजय कुमार गौतम व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित लोकेश शर्मा की अभिशंषा पर बगड़ी (विजयगढ़) निवासी रामअवतार शर्मा को टोंक जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बता दें कि  रामअवतार शर्मा सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी,जयपुर में कार्यरत हैं।