विद्यार्थियों को मादक पदार्थों और नशीली औषधि व नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक, शहर में निकाली पैदल जागरूकता यात्रा
मनीष शर्मा... हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के दिशा निर्देशों से यमुनानगर ज़िले में 21वां एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। ओउम विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगम में विद्यालय के संस्थापक राजवीर वर्मा एवं कृष्णा वर्मा की अध्यक्षता में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए दिन रात एक किया हुआ है। उनके नेतृत्व में मादक पदार्थ एवं नशीले पदार्थों के कारोबारियों को कारागार में भेजा जा रहा है तो दूसरी और प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नई पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इस पर...