Skip to main content

Posts

Showing posts with the label devendra

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति व आलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त ततावधान में नवसंवत्सर 2081 के पांच दिवसीय कार्यक्रम

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति व आलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त ततावधान में नवसंवत्सर 2081 के पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमे इस नववर्ष का मुख्य आकर्षण श्रीराम महारथ यात्रा होगी जिसमें बाल रूप में सजे रामलला की विशेष झांकी के दर्शन शहरवासी कर सकेंगे साथ ही मतदान जागरूकता झांकी के माध्यम से भी अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया जाएगा। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव व आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि 6 अप्रेल 2024  शनिवार को विद्यालय के आचार्य सभागार में घट स्थापना दोपहर 1.30 बजे होगी। यह नवसंवत्सर इस बार प्रभु श्रीराम को समर्पित होगा। 07 अप्रैल रविवार को शाम 5.30 बजे आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी जिसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्य द्वार-द्वार जाकर शहरवासियों को पीले चावल के साथ नवसंवत्सर कार्यक्रम के लिए आमंत्रण देंगे। आमंत्रण यात्रा टीवीएस चौराहा से मुखर्जी चौराहा तक जाएगी। 08 अप्रैल 2024 सोमवार को   विक्रमादित्य पवित्र ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा सांयकाल 5 बजे से नववर्ष की पूर्व संध्या पर अमरनाथ धाम मंदिर शिवनगर कॉलोनी आ

लोकसभा चुनाव 2024: राजसमंद में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल

राजसमंद। लोकसभा चुनाव 2024 के चलते आज नामांकन के अंतिम दिन राजसमंद लोकसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने अपना नामांकन पेश किया। तो वहीं इसके पश्चात भाजपा से महिमा कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया। तो वहीं इसके बाद दोनों प्रत्याशियों की ओर से राजसमंद के कांकरोली में चुनावी सभा आयोजित की गई। भाजपा की चुनावी सभा में राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित जिले के चारों विधायकों के साथ जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने भी सभा में शिकरत की।  कांकरोली में आयोजित हुई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजसमंद की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने राजसमंद की जनता को धन्यवाद दिया। तो वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राजसमंद लोकसभा के विकास के लिए भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। कांग्रेस की सरकार में जनता परेशान हुई थी। राजसमंद लोकसभा में जो काम अधूरे रह गए थे उन्हे अब महिमा कुमारी पूरा करेंगी। पीएम मोदी को दे

पैंथर का आतंक,किसानों को खेत पर जाने से लग रहा डर,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मूवमेंट

राजसमंद जिले के धोइंदा में एक बार फिर से पैंथर का आतंक देखने को मिला है। बता दें कि इस बार पेंथर ने गांव के रास्ते खेतों में प्रवेश किया है। जहां पर बाड़े में बंधी एक गाय का पैंथर ने शिकार किया है। बता दें कि राजसमंद जिला मुख्यालय के उपनगर धोइंदा के खेतों की ओर जेके सर्कल के पास नंगजी की बावड़ी क्षेत्र में एक गाय का पैंथर ने शिकार किया है। बता दें कि लोकेश कुमावत के खेत पर बंधी गाय को पैंथर ने शिकार बनाया है। पेंथर द्वारा गाय का शिकार करने की सूचना मिलते ही लोग गाय और पैंथर के पैरों के निशान देखने के लिए मौके पर पहुंचे जहां पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी के अनुसार लगभग तीन दिन पहले धोइंदा स्थित चेतेश्वर महादेव मंदिर के पास लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे में पैंथर गलियों में घूमता हुआ कैद हुआ था। ऐसे में पेंथर की सूचना राजसमंद वन विभाग को दे दी गई है। तो वहीं वन विभाग अब धोइंदा इलाके में फिर से पिजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रहा है।

राजस्थान रोडवेज प्रबंधन की संयुक्त मोर्चे के साथ वार्ता सफल,प्रस्तावित हड़ताल स्थगित...

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि कार्मिकों के वेतन, पेंशन एवं सेवानिवृत्ति परिलाभो के नियमित और समयबद्ध भुगतान के लिये 200 करोड़ रूपये के रिर्जव का प्रावधान किया जायेगा। यह प्रावधान राज्य सरकार एवं विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के सहयोग से किया जायेगा, जिससे कार्मिकों को वेतन, पेंशन तथा एक माह के सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस को किया जा सके। निगम के इस निर्णय से संयुक्त मोर्च की प्रस्तावित हड़ताल को वापस लिये जाने की आपसी सहमति बनी। इसके लिये संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधियों ने निगम अध्यक्ष आनंद कुमार और प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल का उनकी इस सकारात्मक पहल के लिये आभार जताया। रोडवेज अध्यक्ष ने रविवार को रोडवेज मुख्यालय पर निगम के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चें के प्रतिनिधि मण्डल के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने बताया कि निगम में एक हजार बसों को शामिल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रति माह एक निश्चित सहयोग राशि (VGF) आगामी 5 वर्षों तक प्रदान की जाएगी तथा 5 वर्ष की अवधि पश्चात उक्त बसें निगम की संपत्ति

जेडीए दस्ते की कार्रवाई: निजी खातेदारी की 7 बीघा भूमि पर 2 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते जोन-11 के क्षेत्राधिकार में निजी खातेदारी की करीब सात बीघा भूमि पर अवैध रूप से बसाई गई दो कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-11 के क्षेत्राधिकार अजमेंर रोड़ भॉकरोटा में अवस्थित ग्राम-जयसिंहपुरा में करीब 04 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये केशव विहार के नाम से नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनायी गयी ग्रेवल सडके, सीमेंन्ट के ब्लाक की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को सूचना प्राप्त होते ही अविलंब जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। जोन-11 के क्षेत्राधिकार में ग्राम-जयसिंहपुरा में ही अवस्थित दुसरी करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के विगत दिवसों में मौका पाक

राजसमंद में चलती बस में अचानक लगी आग,सवारियों ने बस से उतर कर बचाई जान

राजस्थान के राजसमंद के केलवा थाना इलाके में स्थित पुराना हॉस्पिटल के पास हाईवे पर अचानक चलती बस में आग लगने का मामला सामने आया। बता दें कि टाइगर नाम लिखी हुई यह बस अहमदाबाद से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस के टायर में आग लगने की बदबू सवारियों को आई तो उन्होंने बस को रुकवाया. उसके बाद सवारियों ने बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, तो वहीं इस दौरान सूचना मिलते ही केलवा थानाधिकारी शंभु सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर दमकल को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक निजी बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। बता दें कि दमकलकर्मियों व केलवा थाने के थानाधिकारी शंभु सिंह के साथ मौके पर पहुंचे एएसआई खेमराज, हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र, कांस्टेबल सुरेश वर्मा, कांस्टेबल संपत, विनोद और कांस्टेबल राकेश ने भी आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से ड्रम में पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास किए। फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में ​किसी प्रकार की काई जनहानि नहीं है।

राजस्थान में बढ़ते महिला अपराधो को लेकर प्रियंका गांधी पर निशाने साधने की सजा दे रही है कांग्रेसः जितेन्द्र गोठवाल

जयपुर। भाजपा मुख्यालय में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक द्वेष के चलते षडयंत्रपूर्वक अपराधिक मुकदमें दर्ज किये जाने के मामले को लेकर प्रेसवार्ता की।  राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के बावजूद कांग्रेस सरकार के रसूखदार नेता लगातार किसी न किसी जुर्म में पुलिस की गिरफ्त से बच जाते है, लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते द्वेषपूर्वक भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिसतंत्र के बल पर एक प्रचंड प्रताड़ना का कार्य सरकार ने प्रारंभ किया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अलग-अलग थानों में 8 मुकदमें, दो मुकदमें स्वयं (राजेन्द्र राठौड़) पर व लगभग 212 मुकदमें राजस्थान भर में अलग-अलग जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन-आंदोलन-धरने के कारण दर्ज किये गए है। राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश की पुलिस कटपुतली बनकर रह गई है, बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बिजली कटौती के विरूद्ध में ज्ञापन देने पर एट्रोसिटी एक्ट, राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करना, वहां के जिलाध्यक्ष, प

रुस्तम-ए-हिंद: भारत का एक ऐसा पहलवान जो कभी नहीं हारा कुश्ती...

आज गूगल ने 1200 किलो का पत्थर उठाने वाले गामा पहलवान को याद किया है। आज एक ऐसे पहलवान की जयंती मना रहे हैं जिसने दुनियाभर में अपनी ताकत का लोहा मनवाया। बता दें कि गूगल ने आज डूडल के माध्यम से गामा पहलवान को याद किया है जो आजादी से पहले भारत के सबसे प्रसिद्ध पहलवानों में गिने जाते थे। कुश्ती की दुनिया में गामा का नाम सबकी जुबां पर था। उन्हें रुस्तम-ए-हिंद के नाम से भी जाना जाता है। जबकि कुश्ती की रिंग में वे द ग्रेट गामा के नाम से मशहूर थे।  गूगल का कहना है कि Bruce Lee भी उनके प्रशंसकों में से एक रहे हैं, जो उनके ट्रेनिंग रुटीन के दीवाने थे। गामा पहलवान का जन्म सन् 1878 में अमृतसर में हुआ था। उनका नाम गुलाम मुहम्मद बख्श दत्त था। पहलवानों के परिवार में जन्मे गामा को पहलवानी विरासत में मिली थी। सन् 1910 में गामा को वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल दिया गया था।  उनकी बदनतोड़ मेहनत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल 10 साल की उम्र में वो 500 बैठक और 500 पुश-अप लगाया करते थे। ये उनके रोज के रुटीन में शामिल था। 1888 में उनको बैठक प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई जिसमें देशभर के 400 पहलवानों ने ह

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: पेपर लीक प्रकरण पर विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार को घेरा

जयपुर। राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार भर्ती को लेकर भी एक नया कीर्तिमान स्थापित करने को जा रही है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद जितनी भी भर्तियां हुई है, एक भी भर्ती पाक साफ तरीके से नहीं हुई है। वो सभी के भर्तियां संदेह के घेरे के अंदर है। #jaipur : #BJP प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व #MLA @ramlalsharmabjp ने #राजस्थान पुलिस पर पुलिस भर्ती का पेपर पाक साफ तरीके से करवाने पर लगाया सवालिया निशान,कहा एक पेपर लीक होने पर निरस्त हुआ,बाकी पेपर भी संदेह के घेरे में @RajCMO @ashokgehlot51 @PoliceRajasthan @devendra_jpr @BJPLive pic.twitter.com/fuWBv6jH0G — ANH NEWS (@anhnews2) May 17, 2022 शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस दावा इस बात का कर रही थी कि हम तो पुलिस है और हम तो हमारी भर्ती पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करवाने का काम करेंगे। लेकिन जिस तरीके से 14 तारीख को दूसरी पारी में लगने वाले पेपर को पुलिस के डीजीपी द्वारा निरस्त किए जाने के आदेश के बाद अब सवाल इस बात के उठने लगे हैं कि अन्य पेपर जो लिए गए हैं उन पेपरों की विश्वस

जनता जान चुकी है कांग्रेस के अंदर भविष्य सुरक्षित नहीं- MLA रामलाल शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर कल उदयपुर के अंदर संपन्न हुआ और चिंतन शिविर के अंदर कई बिंदुओं के ऊपर उन्होंने सहमति इस बात दी कि आने वाले समय के अंदर 50% युवाओं को भागीदारी देंगे और 50% युवाओ को संगठन के अंदर शामिल करेंगे और कई नवीन प्रयोग करने का काम इस चिंतन शिविर के अंदर किया गया। शर्मा ने कहा हाथी के दांत खाने के ओर दिखाने के ओर होते हैं और वैसे ही स्थिति कांग्रेस की है। कांग्रेस पार्टी कहती क्या है और करती क्या है और अपने द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना भी कांग्रेस के लिए मुश्किल है। क्योंकि विगत वर्षो के अंदर जनता देख चुकी है कि कांग्रेस पार्टी किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ती है और किसको मुख्यमंत्री बनाने का काम करती है। किस क्षेत्र के अंदर किस अमुख वर्ग विशेष के व्यक्ति को मुख्यमंत्री के सपने दिखाने का काम करती है।  विधायक शर्मा ने कहा है कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करके वोट हासिल करने के दौरान किस तरीके से उस बहुसंख्यक समाज की उपेक्षा करने का काम कांग्रेस करती है। इसलिए कांग्रेस प

'आप' का न्यू ज्वॉइनिंग कार्यक्रम: 200 से अधिक लोगों ने ली 'आप' की सदस्यता

जयपुर। आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रदेश कार्यालय में आप के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के समक्ष पार्टी के नए कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को न्यू जॉइनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी में जोड़ा गया। राजस्थान के विभिन्न संभागों तथा विभिन्न कार्यक्षेत्रों से कई गणमान्य लोगों ने आम आदमी पार्टी में अपना विश्वास जताते हुए खुद को आम आदमी पार्टी का हिस्सा बनकर जनसेवा करने का संकल्प लिया। इस दौरान राजस्थान के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं ना तो इनका प्रदर्शन जनता की जरूरतों के अनुरूप है और ना ही इनकी मंशा है कि जनहित के कार्य किये जाएं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से जनसेवा के लिए प्रस्तुत है। आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मयंक त्यागी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि न्यू ज्वॉइनिंग कार्यक्रम में आज लगभग 200 से अधिक लोग पार्टी के साथ जुड़े। पिछले एक सप्ताह में आम आदमी पार्टी के साथ रिकार्ड ब्रेक 27000 कार्यकर्ता जुड़े जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

राजस्थान का चर्चित फोन टैपिंग प्रकरण: सीएम के ओएसडी से क्राइम ब्रांच की पूछताछ

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले फोन टैपिंग प्रकरण में शनिवार को सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली तलब किया गया। क्राइम ब्रांच के सामने उनकी पेशी हुई और करीब डेढ़ घण्टे तक दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उनसे पूछताछ की। बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इससे पहले भी लगभग 4 बार लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया था। 24 जुलाई 2021, 22 अक्टूबर 2021, 12 नवम्बर 2021 और 6 दिसम्बर को भी बुलाया था लेकिन 6​ दिसम्बर को किसी कारणवश वह क्राइम ब्रांच के समझ पेश नहीं हुए थे। गौरतलब है कि लगभग 02 वर्ष पूर्व यानी 2020 में तथाकथित ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो ने राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी थी। सचिन पायलट कैम्प की बगावत के बीच 3 ऑडियो टेप जारी किए गए। जिसमें कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात सामने आई थी। यह तथाकथित ऑडियो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से जारी किए गए थे। जिसमें शक के घेरे में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आए थे। गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग को गलत बताते हुए दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें मुख्यमंत्री गहल

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

दिल्ली। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को दिल्ली दौरे पर रहे। पूनिया ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक राज्य के विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूनियां से राजस्थान के संगठनात्मक,राज्य के विषयों व राजनैतिक हालात पर की चर्चा तो वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूनिया को मार्गदर्शन दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पहले पूनियां के परिवार के लोगों के साथ आत्मीयता से मिले और उनके साथ पारिवारिक भाव से बात की तथा बच्चों के साथ छायाचित्र भी खिंचवाए।

कांग्रेस में 'एक परिवार,एक टिकट' फॉर्मूला होगा लागू!

उदयपुर। कांग्रेस नव संकल्प शिविर के जरिए पार्टी अपने संगठन में आमूलचूल बदलाव की तैयारी करने में जुटी है। और यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी अब 'एक परिवार-एक टिकट' का फार्मूला लागू करने पर विचार करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी में अब एक परिवार में एक ही टिकट मिलने के संकेत दे दिए हैं। तो वहीं माकन ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक परिवार से दूसरा व्यक्ति उस स्थिति में टिकट का हकदार माना जा सकता है जब वह 5 साल से पार्टी की सेवा कर रहा हो। ऐसे में साफ है कि इसका फायदा बड़े नेता आसानी से उठाएंगे क्योंकि जिस परिवार में किसी पार्टी का विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री होता है उस परिवार के बाकी सदस्य पहले से ही उस पार्टी में जुड़े होते हैं।

श्रीगंगानगर में ख्याली रख रहे हैं 'आम आदमी' का ख्याल- त्यागी

श्रीगंगानगर। राजस्थान आम आदमी प्रवक्ता मयंक त्यागी ने मीडिया को वक्त्वय जारी किया है। अपने इस वक्त्वय में त्यागी ने कहा है हास्य कलाकार आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक ख्याली सहारण संयुक्त किसान मोर्चा को समर्थन देने श्रीगंगानगर पहुंचे और ख्याली 'आम आदमी' का ख्याल रख रहे हैं। तो वहीं ख्याली सहारण ने कहा श्रीगंगानगर मेरी कर्म भूमि रही है यहीं से मैंने चलना बोलना सीखा है। गंग नहर में पानी नहीं आना, किसानों की बिजाई नहीं होना, यह श्रीगंगानगर के किसानों का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। बता दें कि सारण ने जिला कलेक्टर रुकमणी देवी रिआर से मुलाकात की और किसानों की पानी की समस्या उनके सामने रखी। तो वहीं श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर रुकमणी देवी ने आश्वासन दिया है कि जो 18 दिन नहर के बंदी होनी थी अब सिर्फ 5 दिन होगी।

Delhi : बिल्डिंग में लगी भीषण आग,26 बताई जा रही मरने वालों की संख्या,राहत-बचाव कार्य जारी

दिल्ली के मुंडका में बिल्डिंग में लगी भीषण आग,26 बताई जा रही मरने वालों की संख्या,राहत-बचाव कार्य जारी #Delhi के मुंडका मे बिल्डिंग में लगी भीषण आग,मरने वालों की संख्या बताई जा रही 26,राहत-बचाव कार्य जारी pic.twitter.com/3U02tNC46v — devendra sharma (@devendra_jpr) May 13, 2022

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को झांसा दे रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख रुपए में कर रहे थे युवकों को कांस्टेबल में भर्ती कराने का सौदा

भिवाड़ी। जिला स्पेशल टीम तथा मांढ़ण थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को अनुचित तरीके से पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गांव नांगल मेहता निवासी अमित कुमार यादव पुत्र ईश्वर सिंह (31) एवं गांव कान्हावास् थाना मांढ़ण निवासी दीपक उर्फ गौरी शंकर यादव पुत्र मुकेश उर्फ रामजस को गिरफ्तार कर दोनों के पास से जप्त मोबाइल से भर्ती संबंधी व्हाट्सएप चैट प्राप्त की गई है। गिरफ्तार आरोपी 15 लाख रुपए में सौदा कर बेरोजगार युवकों को परीक्षा से पेपर पहले पेपर दिखाकर पास करवाने का झांसा दे रहे थे। इस संदर्भ में भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में जारी दिशानिर्देश और विगत वर्षों में भर्ती परीक्षाओं में संगठित गिरोह द्वारा स्मार्ट गैजेट का प्रयोग कर नकल कराने के प्रयास किए जाने को ध्यान में रखते हुए ऐसे गिरोहों और सन्दिग्ध व्यक्तियों पर पर सतत निगरानी रखी जा रही थी। ऐसे संगठित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल अतुल साहू के सुपरविजन में प्रभारी डीएसटी मुकेश कुमार एसआई को निर्देश

जयपुर में फायरिंग कर लूट का प्रयास करने वाली वारदात का खुलासा: DCP नॉर्थ, जयपुर की टीमों ने बदमाशों को दबोचा,मुखबिर की सूचना से लगा सुराग

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले में 14 अप्रैल 2022 को फायरिंग कर लूट का प्रयास करने के मामले में डीसीपी (नॉर्थ) जयपुर की टीमों ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बदमाशों को धरदबोचा है। बता दें कि जयपुर के एक हवाला कारोबारी एजेंट से करीब 10 लाख रुपए की लूट का प्रयास किया गया था। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अन्य बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस का कहना है कि अन्य बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संदर्भ में डीसीपी (नॉर्थ) जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि मामले में आरोपी शोएब अख्तर निवासी राजीव कॉलोनी गंगापुर सिटी उदेई मोड सवाई माधोपुर, कमलेश निवासी गांव बिरासना आंधी और कृष्ण कुमार निवासी बागोडा जालौर को गिरफ्तार किया है। फरार संजय मीना और अकरम की तलाश की जा रही है। 3 मई को शोएब को उदेई मोड़ गंगापुर सिटी पुलिस ने देसी कट्‌टे व कारतूस के साथ पकड़ा कर जेल भेजा था। कोतवाली थाना पुलिस आरोपी शोएब को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाई है और पूछताछ के कमलेश और कृष्ण कुमार को उनके घरों पर दबिश देकर दबोचा। कार्रवाई को लेकर

जयपुर के सदर थाना इलाके में बुजुर्ग महिला की गला रेत कर निर्मल हत्या

जयपुर। राजधानी जयपु के बड़ोदिया बस्ती इलाके में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या कर करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। तो वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया कि मृतका के पित की मौत हो चुकी है और वह घर पर अकेली ही रहा करती थी। बता दें कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो मकान में बाहर से ताला लगा हुआ था और महिला का शव घर के अंदर फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। ऐसे में पुलिस ने किसी परिचित की ओर से हत्या की इस वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है, साथ ही मृतका के घर पर किन लोगों का आना जाना था, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

राजस्थान में अपराधियों को कानून और सरकार का कोई डर नहीं- रामलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया को वक्तव्य जारी कर गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के मंसूबे इतने फलीभूत है कि लाइव वीडियो बनाकर के अपराध को कारित करने का काम कर रहे हैं। उनके मन मस्तिष्क में कानून, पुलिस और सरकार का कोई डर नहीं है और अपराधियों के मन मस्तिक से कानून के डर का खत्म होना आने वाले समय में प्रदेश के लिए और घातक साबित होगा।  विधायक शर्मा बताते हैं कि दौसा के अंदर अपराधियों द्वारा लाइव वीडियो बनाकर मारपीट कर मौत के घाट उतारना और हनुमानगढ़ के अंदर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा व्यक्ति के साथ कानून हाथ में लेकर मारपीट करना और उसको घायल करके छोड़कर चले जाना, ये घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज से प्रदेश में कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है और क्या कांग्रेस पार्टी इस बात का चिंतन भी करेगी कि क्या हम वोट बैंक की राजनीति के आधार के ऊपर काम करें या लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर सत्ता का संचालन करने का काम करेंगे। शर्मा ने कहा है राजस्थान की धरती से कांग्रेस पार