अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति व आलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त ततावधान में नवसंवत्सर 2081 के पांच दिवसीय कार्यक्रम
अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति व आलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त ततावधान में नवसंवत्सर 2081 के पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमे इस नववर्ष का मुख्य आकर्षण श्रीराम महारथ यात्रा होगी जिसमें बाल रूप में सजे रामलला की विशेष झांकी के दर्शन शहरवासी कर सकेंगे साथ ही मतदान जागरूकता झांकी के माध्यम से भी अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया जाएगा। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव व आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि 6 अप्रेल 2024 शनिवार को विद्यालय के आचार्य सभागार में घट स्थापना दोपहर 1.30 बजे होगी। यह नवसंवत्सर इस बार प्रभु श्रीराम को समर्पित होगा। 07 अप्रैल रविवार को शाम 5.30 बजे आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी जिसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्य द्वार-द्वार जाकर शहरवासियों को पीले चावल के साथ नवसंवत्सर कार्यक्रम के लिए आमंत्रण देंगे। आमंत्रण यात्रा टीवीएस चौराहा से मुखर्जी चौराहा तक जाएगी। 08 अप्रैल 2024 सोमवार को विक्रमादित्य पवित्र ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा सांयकाल 5 बजे से नववर्ष की पूर्व संध्या पर अमरनाथ धाम मंदिर श...