Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

"जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण रक्षा" संस्था का निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर संपन्न

जयपुर। जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण रक्षा संस्था के तत्वाधान में 8वां निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर जेपी प्लाजा डोला का बास पंचायत भवन के सामने संपन्न हुआ। शिविर में 358 रोगियों ने चिकित्सा परामर्श लिया एवं विभिन्न प्रकार की जांच करवाई एवं निशुल्क दवाई प्राप्त की। शिविर के मुख्य अतिथि सोहन लाल पारीक एवं विशिष्ट अतिथि सीताराम स्वामी रहे। तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने की।  चौमूं तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं संयोजक गणेश यादव ने बताया शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश यादव, जनरल फिजिशियन डॉ. प्रदीप पारीक, डॉ. नरेंद्र शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा शर्मा,  आयुष रोग विशेषज्ञ डॉ. रामस्वरूप चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजुल अग्रवाल, मनोरोग विशेषज्ञ सांवरमल स्वामी, डॉ. राजेश शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।  इस अवसर पर विमलपुरा शाखा अध्यक्ष मुकेश मेहता ने बताया कि शिविर में हीमोग्लोबिन,  बीपी शुगर, नाक, कान, गला एवं नेत्र जांच की गई एवं मरीजों को निशुल्क दवाई वित

मेडिकल कॉलेज का डीएन बनकर ठगे लाखों रुपये, पश्चिम बंगाल से ठग को दबोचा

जयपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली साइबर टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को पश्चिम बंगाल के मालबाजार जलपाईगुडी से धरदबोचा है। पकड़े गये आरोपी का नाम अरिजितदास है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी ने अन्य ठगी की वारदात भी कबूली है। कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि कटिहार मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2019 की मैनेजमेंट सीट पर एमबीबीएस करवाने के नाम पर परिवादी के परिचित से मोबाइल फोन से संपर्क हुआ और डीएन बनकर 5 लाख 50 हजार रुपये विभिन्न खातों व पेटीएम में जमा करवाये। इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था टीम ने मुखबिर की सूचना से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आपको बता दें कि थानाधिकारी सतीश चंद्र के नेतृत्व में जयपुर की विशेष टीम के सदस्य जगदीश प्रसाद, हैड कांस्टेबल संजय डांगी, कांस्टेबल शेरसिंह, सुनिल कुमार और धन्नालाल द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

बंधुआ मजदूरों का ​कब तक शोषण होगा, सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर दिखायेंगे जलवा

जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले 36 दिनों से पंचायत सहायकों का धरना प्रदर्शन जारी है। बता दें कि रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर कोटा, झालावाड़, बांरा और चाकसू के पंचायत सहायकों का धरना स्थल पर हूजुम उमड़ पड़ा। बता दें कि यह सभी नियमितिकरण की मांग के चलते धरने पर बैठे हुये हैं। आज इन्होंने धरना स्थल पर सरकार को दंडवत प्रणाम करते हुये सरकार का ध्यानाकर्षण किया। तो वहीं इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संयोजक रामजीत पटेल ने कहा कि ​कब तक बंधुआ मजदूरों का शोषण होगा। यह धरना अब जनआंदोलन बन चुका है। यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर हम जलवा दिखाने को तैयार है।

पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार

सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ व सदर थाना पुलिस एवं कोबरा टीम ने नेशनल हाईवे 52 के पास गांव नरोदरा जाने वाली रोड पर कैंपर व बोलेरो गाड़ी में बैठे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश गाड़ी में बैठ कर हथियारों के दम पर सुनसान जगह स्थित चिरानिया पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे थे। कार्रवाई को लेकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मंगलवार देर रात 11 बजे के लगभग थानाधिकारी लक्ष्मणगढ़ राजेश कुमार  को रात्रि गश्त के दौरान थानाधिकारी सदर सुनील कुमार ने सूचना दी कि नेशनल हाईवे 52 से गांव नरोदरा जाने वाली सड़क पर बदमाश सुरेंद्र महला और उसके साथी गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप पर लूट व डकैती की योजना बना रहे हैं। सभी बदमाश प्रवर्ति के हैं। आप मौके पर पहुंचे, मैं भी पहुंच रहा हूं। एसपी राष्ट्रदीप ने बताया कि दोनों थानाधिकारी मय जाब्ता व कोबरा टीम के तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां बिना नंबरी कैंपर व बोलेरो गाड़ी में बैठे छह युवक हाथों में लोहे के पाइप, लट्ठ व मिर्ची पाउडर लेकर पास ही सुनसान जगह चिरानिया पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे थे। जिस पर टीम ने 6 बदमाशों को घेरा देकर गिरफ्तार कर उनके पास

राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने चिकित्सा मंत्री मीणा से की शिष्टाचार भेंट

राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मनोज मीणा दुब्बी के नेतृत्व में नर्सेज के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा से शिष्टाचार भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की। एसोसिएशन ने मंत्री परसादी लाल मीणा से नर्सेज के पदनाम परिवर्तन के गजट नोटिफिकेशन और नर्सेज भर्ती 2018 की नियुक्ति तिथि 29 अप्रैल मानते हुए नोशनल लाभ देने की मांग की को शीघ्र जारी करने सहीत नर्सेज की अन्य समस्याओं से अवगत कराया तथा शीघ्र ही समाधान करने का आग्रह किया।  प्रतिनिधिमंडल में नर्सिंग एसटी एससी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सपोटरा, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के महामंत्री पवन सिंह जादौन, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जयपुर से डॉ. मदन मोहन, अधीक्षक सुरेश मीणा, सक्रिय नर्सेज साथी गण शामिल थे।

मंत्री ने कहा- "जिस दिन भी सबूत मिलेगा,उस दिन सख्त कार्रवाई की जायेगी"

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के नये चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को जयपुर स्थित सचिवालय में कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते ही मंत्री परसादी लाल मीणा कक्ष में मीडिया से रूबरू हुये। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार की निशुल्क दवा योजना, जांच योजना व चि​रंजीवी योजना को लेकर मीडिया से विस्तार से चर्चा की। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने स्पष्ट किया है कि हमारे लिये जनता सर्वोपरि है। हाईकमान ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे में पूरी ईमानादी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाऊंगा।  इस दौरान प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एसएमएस के दवा काउंटरों पर मरीजों पूर्ण दवा नहीं मिलने वाले प्रश्न पर मंत्री परसादी मीणा ने कहा कि यदि जिस दिन भी सबूत मिलेगा उस दिन सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह बात निराधार है, असत्य है। हॉस्पिटल में जितना सीएचसी, पीएचसी, डिस्टिक हॉस्पिटल में जितनी दवाई है यदि डॉक्टर उस दवाई को बाहर से ​लिखेगा तो कार्रवाई की जायेगी। चिकित्सा मंत्री ने यह भी कहा कि हॉस्पिटल में सभी दवाइयां मिलेंगी, एक भी दवाई ऐसी नहीं है जो हॉस्पिटल में नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा

जेडीए ने 20 बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त, अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने एक बार फिर अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि पीआरएन (नॉर्थ) में जेडीए की करीब 20 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि व सड़क सीमा पर अवैध बजरी मण्डी का संचालन किया जा रहा था जिसे अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। साथ ही निजी खातेदारी पर करीब ढाई बीघा भूमि पर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयास को भी विफल किया गया। तो वहहीं जोन 7 में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से हटाया गया।  कार्रवाई को लेकर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-पीआरएन (नॉर्थ) के क्षेत्राधिकार में मुख्य कालवाड़ रोड पर गोकुलपुरा में स्थित जेडीए स्वामित्व की कुल 206 बीघा में से मुख्य कालवाड़ सड़क के किनारे पर करीब 20 बीघा बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर 40 स्थानों पर अवैध रूप से बजरी की ढेरियां तथा 10 स्थानों पर ईटो के ढेर एवं 10 स्थानों पर रोडी के ढेर लगाकर सरकारी भूमि पर ईट-बजरी-रोड़ी मंडी का संचालन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय व्यापार मण्डल द्वारा लिखित में की गई थी। इसी के तहत कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया गया। आपको बता दें कि आज जोन पीआरए

पूर्व सीएम राजे ने स्व. गौतमलाल मीणा की अंतिम इच्छा की पूर्ण...

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार से मेवाड़ यात्रा की शुरूआत कर दी है। बता दें कि पहले दिन वसुंधरा राजे उदयपुर के लसाड़िया गांव में पहुंचीं। राजे जैसे ही हेलीकॉप्टर से आई तो वहां बड़ी तादाद में ग्रामीण का हुजुम उमड़ पड़ा तो वहीं इस दौरान महिलाओं की भी काफी भीड़ देखी गई। तो वहीं इससे पहले वसुंधरा राजे ने सांवलिया सेठ के दरबार में शीश झुकाया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान प्रदेशभर से आये जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं ने वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत किया। इसके बाद वसुंधरा राजे धरियावद के दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के मातावली स्थित निवास पर पहुंचीं जहां पर उन्होंने पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पूर्व सीएम राजे ने स्व. मीणा की अंतिम इच्छा को पूर्ण करते हुये उनके बड़े पुत्र कन्हैया लाल मीणा को पिता की पगड़ी अपने हाथों से पहनाई। लसाड़िया गांव में उनका उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली आदि ने स्वागत किया।

दुबई के इण्डिया क्लब में जयपुर के अमित खेतान सम्मानित

दुबई के इण्डिया क्लब में आयोजित भव्य समारोह में मारवाड़ी युवा मंच और राजस्थान फाउंडेशन के द्वारा जयपुर के अमित खेतान तथा को पदम मेहता, रउमा देवी एवं अन्य राजस्थानी प्रतिभाशाली हस्तियों को महाराणा अवार्ड व प्रशस्ति पत्र" से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, फैडरेशन आफ राजस्थान एक्सपोर्टस के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा एवं अभिनेत्री कल्पना अय्यर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  बता दें कि अमित खेतान को यह अवार्ड मारबल और आपूर्ति उधोग में "उभरते उधमी व्यवसायी" के लिए और संयुक्त अरब अमीरात में सामाजिक कार्यो और सामुदायिक विकास में उनके योगदान के लिए दिया गया है। खेतान आईसीएआई दुबई चैप्टर में एग्जीक्यूटिव मैम्बर के साथ ही युएई में राजस्थान बिजनैस एण्ड प्रोफेशनल ग्रुप (आरबीपीजी) में संयुक्त सचिव के रूप मे निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

गहलोत सरकार ने दिया 64 इंस्पेक्टरों को तोहफा: प्रमोशन कर बनाया पुलिस उपाधीक्षक

देवेंद्र शर्मा... गहलोत सरकार ने इस बार पुलिस महकमें के 64 पुलिस इंस्पेक्टरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। बता दें कि इन इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। जिसके चलते यह सभी अफसर राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि राजस्थान के गृह विभाग ने गुरुवार को पदोन्नति सूची जारी की है। पदोन्नत पुलिस इंस्पेक्टरों में लक्ष्मणलाल, अमर सिंह, प्रहलाद राय, पिंटू कुमार, महेंद्र कुमार, देशराज कुलदीप, रमेशचंद माचरा, गौतम कुमार जैन, सुघड़ सिंह, अनुज शुभम, नियाज मोहम्मद खान, हरिसिंह धायल, गोपाल सिंह ढाका, किशन सिंह, दिनेश चंद सुखवाल, मुकेश आचार्य है। इसी तरह, सुरेंद्र सिंह राणावत, बंशी लाल पंडार, हरजीलाल यादव, जितेंद्र सिंह, मुकेश चौधरी, भवानी सिंह शेखावत, हजारीलाल खटाना, भंवरलाल चौधरी, मुकेश चौधरी, अमीर हसन, चंद्रशेखर, दशरथ सिंह, राजेश यादव, रामावतार जाट, खेमाराम बिजारणियां, हर्षराज सिंह, रामसिंह जाट, विनोद कुमार शर्मा, विवेक सिंह राव, राकेश कुमार वर्मा, विवेक सिंह राव, राकेश कुमार वर्मा को डीएसपी बनाया है। नरेंद्र कुमार पारीक, अशोक कुमार आंजना, रामावतार सिंह ताखर, शिव

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जानकारी हेतु चलाया जागरूकता अभियान

जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात श्वेता धनखड़ के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाकर हर वर्ग तक संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज दिनांक 18 नवंबर 2021 को राजकीय आरसी खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं कनोडिया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यातायात शिक्षा टीम के प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार एवं उनकी टीम द्वारा 400 छात्र-छात्राओं अध्यापकों एवं उपस्थित जनों को यातायात नियमों, गुड सेमेरिटन, गोल्डन आवर्स की जानकारी दी गई व पोस्टर पंपलेट का वितरण किया। छात्र-छात्राओं अध्यापकों को यातायात नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई गई। यातायात जागरूकता की इस श्रंखला में कवि अनुराग प्रेमी, कवित्री प्रशंसा श्रीवास्तव ने यातायात नियमों की कविताओं के माध्यम से ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी। कार्यक्रम में राजकीय आरसी खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल सैयद मसकुर अली एवं कनोडिया पीजी महिला महाविद्यालय क

रामलाल शर्मा ने सचिन पायलट को दिया करारा जवाब...

देवेंद्र शर्मा... सचिन पायलट द्वारा पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे की सरकार को भ्रष्ट सरकार बताने पर राजनीति गर्मा गई है। बता दें कि गुरूवार को मीडिया को वक्तव्य जारी कर राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व ​विधायक रामलाल शर्मा ने सचिन पायलट को करारा जवाब दिया है।  रामलाल शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार की सरकार किसकी है, जब शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से पूछा था कि ट्रांसफरों के पैसे लगते हैं तो इस पर सभी शिक्षकों ने एक स्वर में हां में जवाब दिया था, इतना ही नहीं ​रीट परीक्षा में धांधली और शराब माफिया, बजरी माफिया व भू माफिया पनप रहे हैं और कई अधिकारी इस आधार पर निलंबित ​किये गये हैं कि उन्होंने बजरी माफियाओं से मोटी रकम वसूलने का काम किया था, आखिरकार यह सरकार किसकी है।

वसुंधरा राजे की सरकार "भ्रष्ट" सरकार थी,उसके विरोध में लोगों ने दिये थे वोट- पायलट

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बुधवार को उदयपुर दौरे पर रहे। उदयपुर दौरे के दौरान पायलट ने मीडिया से वार्ता की। उन्होंने इस बार पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार को लेकर यह बयान दिया है। पायलट ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि वसुंधरा राजे की सरकार भ्रष्ट सरकार थी, हम लोगों ने आरोप लगाया और जनता को पांच साल तक आश्वासन दिया था कि हम पारदर्शी और ईमानदारी सरकार देंगे और उस दिशा में काम करना है। पायलट ने कहा कि यदि कहीं भी कमी पाई जाती है तो उसकी जांच भी होनी चाहिये। भाजपा ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे और उसके विरोध में लोगों ने वोट दिये थे।

तीन-चार साल से एक ही प्रदेश में तैनात भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री बदले जायेंगे!

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान विधानसभा के 2023 में होने वाले चुनाव में पूर्णबहुमत हासिल करने के लिये केंद्रीय नेतृत्व ने अभी से कमर कस ली है। राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा को सत्ता में लाने के लिये केंद्रीय नेतृत्व भी से संभल संभल कर कदम रख रहा है। इसी के चलते भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की ओर से राजस्थान में कई बदलाव किये जा सकते हैं। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव प्रदेश भाजपा में संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर हो सकता है। जिसकी सुगबुगाहट अब तेज हो गई है, चर्चा यह भी है कि कोरोनाकाल की वजह से समय लग गया। सूत्रों का कहना है कि राजस्थान समेत कई प्रदेशों के संगठन महामंत्रियों को जल्द ही बदला जा सकता है। पार्टी सूत्रों की मानें तो राजस्थान सहित कई प्रदेशों के भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्रियों के कामकाज को लेकर संबंधित राज्यों के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों में असंतोष देखा गया है। इसी के चलते भाजपा केंद्रीय स्तर से लेकर राज्यों तक के संगठनों में ज्यादा बदलाव करने के संकेत मिल रहे हैं। आपको बता दें कि भाजपा के विभिन्न राज्यों के मुख्यालयों में अभी संगठन महामंत्री कार्यालय में ही रहते हैं। व

विवाहिता को दिखाया अच्छे जीवन का सपना, फ्लैट में लाकर किया दुष्कर्म

जयपुर में काम दिलाने के बहाने 23 साल की विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता नौकरी के सिलसिले में झुंझुनूं से जयपुर आई थी। तब युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बता दें कि विद्याधर नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का कहना है कि उसकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद से वह परिवार के साथ झुंझुनूं में ही किराए पर रहती है। शादी के बाद वह कुछ दिनों पहले जयपुर आई थी। तब उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई। उसने नौकरी दिलाने के बहाने बातचीत शुरू की। उसे झांसा दिया कि उसका जीवन काफी सुधर जाएगा। अच्छे जीवन के सपने दिखाकर उसने विश्वास में लिया और यहीं पर झांसा देकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

ग्राहक ने क्रेडिट कार्ड बनवाने से किया मना, कॉल काटते ही खाते से रुपये हुये साफ...

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर जिले में सायबर क्राइम का आये दिन कोई ना कोई शिकार हो रहा है।अज्ञात सायबर ठग ने इस बार ग्राहक को क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर बातों में उलझाया और खाते से रुपये साफ कर लिये। दरअसल यह पूरा मामला जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके का है।  बता दें कि जब पीड़ित ने अन्य कार्ड बनवाने से मना कर दिया तो फिर भी खाते से तीन बार ट्रांजेक्शन का मैसेज उनके मोबाइल पर आया और खाते से कुल 2 लाख 40 हजार रुपए साफ हो गए। मैसेज देखे ग्राहक ने बैंक में संपर्क किया लेकिन कोई बात नहीं बनी। इस पर पीड़ित ने जयपुर के विद्याधर नगर थाने में लिखित में शिकायत दर्ज करवाई, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि 52 वर्षीय राजीव बियानी के पास एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को एक प्रतिष्ठित बैंक का कार्मिक बताया और बिना किसी खर्च एवं कई स्कीम के साथ आने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी। राजीव बियानी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कार्ड लेने में कोई इंट्ररेस्ट नहीं दिखाया और काॅल कट कर दी। लेकिन उसके कुछ देर के बाद ही खाते से तीन ट्रांजेक्श

जयपुर : महिला चोर गैंग फिर हुई सक्रिय, बातों में उलझाकर वारदात को देती हैं अंजाम

देवेंद्र शर्मा... जयपुर शहर में ओटो व ई रिक्शा में चोरी की वारदात करने वाली महिला गैंग की सक्रियता इन दिनों बढ़ती हुई देखी जा सकती है। बता दें कि यह महिला गैंग कभी छोटे बच्चों की मदद के सहारे तो कभी खुद ही महिलाओं को बातों में उलझाकर ये गैंग चोरी की वारदातों अंजाम दे रही हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले झोटवाड़ा से विद्याधर नगर के लिए ओटो में बैठीं एक बुजुर्ग महिला की तीन तोला की चैन दो महिलाओं ने चलते ओटो से चुरा लिया, इस बार अब चलते ई रिक्शा में वारदात सामने आई है। इस संदर्भ में पीड़िता ने गलता गेट थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आमेर के सांगावाला निवासी दाखा देवी ई रिक्शा में बैठकर शहर की ओर आ रही थी। इसी दौरान दो अन्य महिलाएं भी दोनों ओर आकर बैठ गईं। बातों ही बातों में ई रिक्शा में बैठीं महिला चोर गैंग ने बैंग ही उड़ा लिया और चलते ई रिक्शा से उतरकर चली गई। दाखा देवी को बाद में इसका पता चला तो पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

होटल क्राउन प्लाजा में खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई, अवधि पार सामग्री को करवाया नष्ट

देवेंद्र शर्मा... आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. केके शर्मा के निर्देशन में केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित होटल क्राउन प्लाजा में दबिश देते हुये कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान होटल के किचन एवं बेकरी में ब्रेड, दूध, व्हाइट चीज, टमैटो जूस और चीज अवधि पार पाये गये जिन्हें खाद्य सुरक्षा टीम ने मौके पर ही नष्ट करवाया। कार्रवाई को लेकर डॉ. केके शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अन्य कमियां भी पाई गई जिसके लिए एफएसएसए 2006 के नियम 32 के तहत इंप्रूवमेंट नोटिस प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा मौके पर बिना डेट ऑफ पैकिंग के 75 पैकेट मिले जिनका नमूना लेकर शेष माल सीज किया गया और एक नमूना पनीर का भी लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के पश्चात नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उपविजेता रही राजस्थान पुलिस टीम का पुलिस मुख्यालय में अभिनंदन

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। राजस्थान पुलिस टीम ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 9 से 13 नवम्बर 2021 तक आयोजित दसवीं अखिल भारतीय पुलिस तीरदांजी प्रतियोगिता 2021 में 6 स्वर्ण, 1 रजत एवं 4 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीतकर उपविजेता ट्रॉफी जीत ली। गौरतलब है कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान एमएल लाठर एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्ड बटालियन्स एवं मुख्य खेल अधिकारी, राजस्थान पुलिस जंगा श्रीनिवास राव ने राजस्थान पुलिस तीरंदाजी टीम का मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में अभिनंदन किया। उन्होंने प्रतियोगिता में उपविजेता ट्रॉफी एवं पदक जीतने पर राजस्थान पुलिस तीरंदाजी टीम को शुभकामनाए दी एवं उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की। बता दें कि दसवीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को महानिदेशक पुलिस, राजस्थान लाठर तथा एडीजी को प्रतियोगिता में प्राप्त उप-विजेता ट्रॉफी प्रदर्शित की एवं प्रतियोगिता में किए प्रदर्शन के सम्बन्ध में जानकारी दी। मुख्य खेल अधिकारी श्रीजंगा ने बताया कि प्रतियोगिता में आरपीएस रजत चौहान को कम्पाउण्ड

ब्लाइंड मर्डर का 72 घण्टे में खुलासा: देर रात छोटी बच्ची को ले जाते टोकना पड़ा भारी, अभियुक्त गिरफ्तार

कोटा। शहर की अनन्तपुरा थाना पुलिस ने 11 नवंबर को गोबरिया बावड़ी चौराहे के पास गड्ढे में मिले शव के मामले में ब्लाइंड मर्डर का 72 घंटे के अंदर खुलासा कर हत्या के आरोपी कच्ची बस्ती हरिओम नगर थाना महावीर नगर निवासी ओम प्रकाश प्रजापति पुत्र बंशी लाल (47) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना महावीर नगर में तीन व विज्ञान नगर में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। शहर एसपी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि 11 नवम्बर को अनन्तपुरा थाना इलाके में गोबरिया बावडी चौराहे के पास कमला किराणा स्टोर के बगल में पानी भरे एक गड्ढे मे व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना पर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझङिया मय टीम के घटना स्थल पर पहुंचे। पानी से भरे गड्डे से शव बरामद किया, जिसके सिर व चेहरे पर चोटों के निशान थे। मृतक की पहचान मोतीपुरा थाना कैथून के रहने वाले जसवंत सिंह पुत्र अमर सिंह जट सिख (48) के रूप में की गयी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई। परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। हत्या के खुलासे के लिए एसपी पाठक ने एएसपी प्रवीण जैन एवं सीओ चतुर्थ के

आमिर खान है किशनगढ़ का हिस्ट्रीशीटर, क्राइम ब्रांच व श्याम नगर थाना पुलिस की कार्रवाई...

देवेंद्र शर्मा... जयपुर शहर में चेन स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने हेतु जयपुर पुलिस का विशेष अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि टीम ने कार्रवाई के दौरान दो शातिर आरोपियों को दबोचा है जिनका नाम चन्दू उर्फ चन्द्रप्रकाश और आमिर खान है। कार्रवाई को लेकर डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले शातिर आरोपी हैं। पूछताछ के दौरान इन्होंने  चेन स्नैचिंग की 04 एवं दुपाहिया वाहन चोरी की 02 वारदात करना कबूल किया है। और चेन स्नैचिंग की वारदात में प्रयुक्त 01 पावर बाईक बरामद की गई है।  परिस देशमुख ने बताया कि चन्दू उर्फ चन्द्रप्रकाश और आमिर खान के विरूद्ध कुल 13-13 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी आमिर खान अजमेर जिले के किशनगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है, फिलहाल इनसे पुलिस की पूछताछ जारी है।

02 हजार से ज्यादा मोबाइल नम्बरों की जांच के बाद हुआ खुलासा, एक महिला व एक पुरुष गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बावरिया गैंग का पर्दाफाश करते हुये एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि दो माह पूर्व एक स्कूल व्याख्याता की स्कूटी को रास्ते में रुकवाकर पर्स छीना गया था। इस पर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर की सूचना व लगभग 2 हजार से ज्यादा मोबाइल नम्बरों की जांच करने के बाद बाबरिया गैंग की महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है।  बता दें कि पकड़ी गई महिला के खिलाफ जयपुर कमिश्नरेट और जयपुर ग्रामीण के थानों में मामले दर्ज है। यह महिला अब तक 12 थानों में गिरफ्तार हो चुकी है। फिलहाल पकड़ी गई महिला व पुरुष से पुलिस की पूछताछ जारी है।

तीन हजार रुपये का फरार ईनामी अपराधी गिरफ्तार

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के बूंदी जिले में सर्वाधिक सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत इंदरगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को जिले के टॉप टेन वांछित अपराधियों की सूची में शामिल ₹3000 इनामी उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी सियाराम (35) थाना क्षेत्र के खेड़ली माफी गांव का रहने वाला है। कार्रवाई को लेकर बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि 29 नवम्बर 2017 को राधाकिशन माली निवासी खेडली माफी ने आरोपी व उसके साथी के विरुद्ध इन्द्रगढ थाने में उसके व पत्नि के साथ लकडी, डण्डो व कुल्हाड़ी से मारपीट कर गहरी चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में बाद अनुसंधान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर सियाराम गुर्जर की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये। गिरफ्तार नहीं हो पाने पर 299 सीआरपीसी में चालान पेश किया गया। कोर्ट ने साल 2018 में आरोपी का स्थायी वारंट जारी किया। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी किशोरी लाल के मार्गदर्शन व सीओ लाखेरी घनश्याम वर्मा के सुपर विजन एवं थानाधिकारी इन्द्रगढ हरीश भारती के नेतृत्व में विशे