Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

जयपुर : नववर्ष की पूर्व संध्या पर रहेगी पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था,कोविड गाइडलाइन की पुलिस सख्ती से करवायेगी पालना

जयपुर। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय हैदर अली जैदी ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था है। इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन की पालना पुलिस सख्ती से करवायेगी। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जैदी ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, रेस्टोरेंट, प्रतिष्ठानों, तथा फार्म हाउसों पर निगरानी रखें एवं 200 से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम अनुमति के एकत्रित नहीं हो साथ ही रात्रि 12:30 बजे बाद सख्ती से कर्फ्यू लागू करेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल दिन में 82 जगह शाम को 120 और रात को 90 जगहों पर नाकाबंदी कर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। इसके अलावा नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के चिन्हित स्थानों पर अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि नववर्ष की पूर्व संध्या के उत्साह में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए

श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ की अहिंसा यात्रा राजभवन पहुंची, राज्यपाल कलराज मिश्र से आचार्य श्रीमहाश्रमण की मुलाकात

जयपुर।  श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ की अहिंसा यात्रा गुरुवार को यहां राजभवन पहुंची। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आचार्यश्री महाश्रमण और संतजनों का राजभवन में स्वागत किया। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि संतों की संगति का अवसर मिलना सौभाग्य की बात होती है। उन्होंने कहा कि सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति का संकल्प लोगों को दिलाने के उद्देश्य से आचार्यश्री की प्रेरणा से निकाली जा रही अहिंसा यात्रा की यह पहल सराहनीय है।  आचार्यश्री ने बताया कि दिल्ली के लाल किले से 9 नवम्बर 2014 से शुरू अहिंसा यात्रा नेपाल, भूटान और भारत के 20 से अधिक राज्यों से होती हुई राजस्थान पहुंची है और दिल्ली में यह यात्रा सम्पन्न होगी। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आचार्यश्री को अपनी पुस्तक ‘संविधान, संस्कृति और राष्ट्र’ तथा दो वर्ष के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक ‘सर्वांगीण विकास की नई राह’ की प्रति भेंट की।

जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा देने आई युवती की जघन्य हत्या, चेहरे और शरीर पर चोट के गंभीर निशान

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर ​जिले के एक 22 वर्षीय युवती की हत्या का जघन्य मामला सामने आया है। युवती के चेहरे और शरीद पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। युवती का सामान जंगल से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि युवती दौसा जिले की रहने वाली थी और वह जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देने आई थी, लेकिन वापस नहीं लौट सकी। इसके बारे में उसके पिता को अस्पताल से फोन आया और बाद में पिता जयपुर पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। इस पूरे मामले की जयपुर की खोह नागोरियान थाना पुलिस जांच कर रही है। तो वहीं पिता ने तीन युवकों पर हत्या करने का लगाया आरोप है।   जांच कर रही खोह नागोरियान थाना पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय हेमलता मीणा दौसा के बांदीकुई से जयपुर ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देने के लिए आई थी। परीक्षा 28 दिसम्बर को थी। वह ट्रेन से ही जयपुर आई थी और उसके बाद शाम को पांच बजे पिता को फोन किया था कि वह शाम वाली पैसेंजर से ही दौसा लौट आएगी। लेकिन रात तक जब वह नहीं लौटी तो पिता ने आठ बजे उसे फोन किया, फोन बंद आया। रात करीब नौ बजे अस्पताल जयपुर से पिता लखमीलाल को फोन गया कि बेट

राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन : रात 10 बजे रेस्टोरेंट होंगे बंद, रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक जनअनुशासन कर्फ्यू

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने नई गाइडलाइन लागू की है। इसी के साथ नए साल से फिर से पाबंदियों का दौर शुरू हो जायेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद की लाइव ओपन बैठक में नई गृह विभाग की नई कोविड गाइडलाइन को मंजूरी दे दी गई है। इस नई गाइड लाइन में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर छूट तो मिलेगी लेकिन हर तरह के समारोह में 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। सिनेमा, ऑडिटोरियम और प्रदर्शनी स्थलों पर क्षमता से 50 फीसदी ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेंट में रात 10 बजे के बाद बैठकर खा नहीं खा सकेंगे। हालांकि 24 घंटे होम डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी। इस बार भी नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन होगा। फिलहाल स्कूलों को लेकर कैबिनेट में अभी कोई चर्चा नहीं हुई। इस नई गाइड लाइन के तहत रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक जनअनुशासन कर्फ्यू जारी रहेगा। आपको बता दें कि किसी भी मेले, शादी समारोह या सार्वजनिक समारोह में 200 लोगों तक की लिमिट तय कर दी गई है। किसी समारोह में 200 से ज्यादा लोग होने पर पहले कलेक्टर से अनुमत

जलदाय कर्मचारी नेता मोहनलाल शर्मा के तबादले को लेकर कर्मचारी संगठनों ने जबरदस्त आक्रोश, एक अल्प वेतनभोगी कर्मचारी को नहीं लगाया जा सकता जिले से बाहर

देवेंद्र शर्मा... जलदाय विभाग दूदू में कार्यरत व कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार के सामने रखने वाले व ईमानदारी से राजकार्य करने वाले कर्मचारी नेता मोहन लाल शर्मा का पिछले 3 महीनों में तीन बार स्थानांतरण करने के विरोध में आज राजस्थान पीएचईडी समन्वय समिति के दर्जनों पदाधिकारियों ने जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की और मोहनलाल शर्मा को दूदू से धौलपुर किये गये एपीओ आदेश को निरस्त करवाने की मांग की। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने मंत्री डॉ. महेश जोशी को बताया कि विभाग में जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है उनको तो सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है और जो कर्मचारी इमानदारी से विभाग में सरकार का काम करते हैं उन्हें बिना वजह सजा मिल रही है। समिति के संयोजक कुलदीप यादव ने बताया कि मोहनलाल शर्मा पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें एपीओ कर धौलपुर पदस्थापन कर दिया गया जो कि नियम विरुद्ध है। एक अल्प वेतनभोगी कर्मचारी को जिले से बाहर नहीं लगाया जा सकता। इस पर मंत्री महेश जोशी ने कर्मचारी नेताओं को आश्वस्त किया कि मैं शीघ्र ही उक्त मामले की जांच करवाई जायेगी। इसके अलावा कर

राजस्थान के मनोज तिवारी केपीटीएल के प्रथम वन्य प्राणी संरक्षण अवॉर्ड से सम्मानित

राजस्थान के टोंक जिले में बिना किसी सरकारी मदद के निजी तौर पर वन्य जीव व सर्प संरक्षण अभियान में जुटे वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी को कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड द्वारा घोषित प्रथम वन्य जीव संरक्षण अर्वार्ड प्रदान किया गया है। मनोज तिवारी को यह अवॉर्ड कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन द्वारा सवाई माधोपुर के एक निजी रिसोर्ट में आयोजित अपने 15वें स्थापना महोत्सव के दौरान कंपनी के चेयरमेन मोफल लाल पी मुनोत, कंपनी वाईस चेयरमैन आनंद चोपड़ा के अलावा पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी की उपस्थिति में उप वन संरक्षक सवाई माधोपुर जयराम पांडे, केपीटीएल के निदेशक इंट्रीग्रीटी कमल किशोर जैन, निदेशक एचआर एमएल बड़ाया केपीटीएल व महाप्रबंधक केपीटीएल राजीव लोढ़ा द्वारा प्रदान किया गया। गौरतलब है कि मनोज तिवारी सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र व वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्योरो नई दिल्ली की ओर से ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस सम्मान समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा सुबोध अग्रवाल व कलेक्टर सवाई माधोपुर राजेंद्र किशन के अलावा अन्य कई अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। मनोज तिवारी के अलावा वनकर्मियों की श्रेणी में ये सम्मान रै

अब पुलिस के लाइजनरों की नहीं खैर: 'ऑपरेशन लाइजनर' के तहत थानों समेत पुलिस के ऑफिसों से सांठ-गांठ कर काम कराने वालों की निगरानी शुरू, DGP ने 'स्पेशल' टीम को सौंपी जिम्मेदारी

राजस्थान पुलिस में बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए अब पुलिस मुख्यालय ने एक नई रणनीति तैयार की है। महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने इस बार थानों समेत अन्य पुलिस कार्यालय में साठ-गांठ से सही काम को गलत और गलत को सही कराने वाले लोगों को चिहिन्त करना शुरू कर दिया है। इसकी जिम्मेदारी एक स्पेशल टीम को दी गई है। जानकारी के अनुसार यह टीम प्रदेश के हर पुलिस कार्यालय से जुड़ी जानकारी जुटाएगी और यह पता लगाएगी कि किस थाने में कौनसे व्यक्ति की पहुंच है और उसकी गतिविधि क्या रहती है। इस कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद उस व्यक्ति और संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय समेत अन्य उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन लाइजनर’ नाम दिया जाएगा। इससे पहले पुलिस मुख्यालय मादक पदार्थ तस्करों से जुड़े पुलिसकर्मियों, चरित्रहीनता और अवैध शराब बिक्री में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ आपॅरेशन ब्लैक शीप चला चुका है। इसमें 400 से अधिक पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए थे। यह सूची प्रदेश इंटेलीजेंस ने तैयार की थी। अब पुलिस के लाइजनरों की खैर नहीं है। प

महिला अंडर ग्रारमेंट्स में छिपाकर लाई गोल्ड : दो छोटे प्लास्टिक पाउच में भरे गोल्ड के पेस्ट को निकाला बाहर, 30 लाख रुपये से ज्यादा का है गोल्ड

जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी रोकने को लेकर कस्टम विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है। सोना तस्करी को रोकने हेतु आज यानि बुधवार को कस्टम इंटेलिजेंस विंग ने आज भी एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि कस्टम अधिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री से सोना बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा है। टीम का कहना है कि महिला यह सोना अपने अंडर ग्रारमेंट्स में छिपा लाई थी। कार्रवाई को लेकर असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि कस्टम इंटेलिजेंस विंग ने एयर एरेेबिया की फ्लाइट से जयपुर आई एक महिला यात्री की तलाशी ली तो उनके पास से सोना बरामद हुआ, जो कि काले कार्बन टेप में विधिवत लिपटे दो पारदर्शी पॉलीथीन पाउच में पैक पीले रंग के दानेदार पेस्ट को उसके अंडरगारमेंट्स में छुपाया गया था। 99.50% शुद्धता का सोना, वजन 618.40 ग्राम 30,64,172 रुपये मूल्य का निकाला। पेस्ट और सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया था। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा-"खादी के उत्पादों की गुणवत्ता एवं इनका अनुभव लेकर आप स्वयं को खादी अपनाने से नहीं रोक पाएंगे"

राजस्थान में गांधी जयंती (2 अक्टूबर 2021) से खादी उत्पादों पर दी जा रही 50% छूट को शहीद दिवस (30 जनवरी 2022) तक बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि इस संदर्भ में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इससे खादी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा एवं खादी का काम करने वाले शिल्पकारों, बुनकरों एवं अन्य कर्मियों को भी संबल मिलेगा। खादी पर 50% छूट देने वाला राजस्थान संभवतः एकमात्र राज्य है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मैं युवाओं से विशेष अपील करता हूं कि एक बार अपने नजदीकी खादी भंडार में जाकर देखें। खादी के उत्पादों की गुणवत्ता एवं इनका अनुभव लेकर आप स्वयं को खादी अपनाने से नहीं रोक पाएंगे। खादी आपको भारत के इतिहास एवं संस्कृति से मजबूती से जोड़ेगा।

CID क्राइम ब्रांच जयपुर की बड़ी कार्रवाई, पाली के सदर थाना क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब की 355 पेटियां बरामद, 02 मुल्जिम गिरफ्तार, जब्त अवैध अंग्रेजी शराब की बाजार कीमत 50 लाख रुपये

जयपुर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध), राजस्थान, जयपुर रविप्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आज पुलिस उप अधीक्षक, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के सुरविजन में टीम द्वारा जिला पाली के सदर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बारह चक्का ट्रक से गुजरात ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की 355 पेटियां जब्त कर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उप अधीक्षक पुलिस के सुपरविजन में दुष्यन्त सिंह, शाहिद अली, शंकर दयाल शर्मा हैड कांस्टेबल व रविन्द्र सिंह कांस्टेबल की टीम को रवाना किया गया। टीम द्वारा पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुखबिर के बताये अनुसार सीकर से आलू की बोरियों के नीचे छिपा कर गुजरात ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरे ट्रक को रुकवाया तो चालक ने ट्रक को तेज गति से आडा-तिरछा भगा कर बचकर निकलने की नाकाम कोशिश की, जिस पर टीम द्वारा सदर थाना जिला पाली के सहयोग से बड़ी मुश्किल से ट्रक को रुकवाकर ट्रक चालक से गाड़ी में भरे सामान की जानकारी चाही गई तो

हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, कई घटनाओं के खुलने की संभावना

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट थाना पुलिस ने साइबर सेल व डीएसटी के सहयोग से प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से मारपीट कर लूट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रविवार को कोर्ट में बापर्दा पेश कर 29 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस संदर्भ में प्रतापगढ़ एसपी अमृता दुहन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों से जिला प्रतापगढ़, अन्य जिलों एवं सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश व गुजरात में और भी कोई घटना की गई हो तो उसके बारे में पूछताछ की जा रही है। एसपी दुहन ने बताया कि 27 नवंबर को आशिक खान पुत्र छोटे खां निवासी हथूनिया ने एक रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अपने ड्राइवर भगवती लाल के साथ ट्रक लेकर बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ आ रहा था। लांबा डाबरा के पास बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने उनका ट्रक रुकवा लिया। ट्रक को धामनिया जंगल की तरफ ले जाकर उसके व ड्राइवर के साथ मारपीट कर मोबाइल  एवं 20 हजार रुपये लूट ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व सीओ ओम प्रकाश के मार्गदर्शन में थानाधिकारी

गहलोत सरकार के कुशासन में पुलिस तंत्र 'रक्षक' की बजाय 'भक्षक' की भूमिका में है- उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़

राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोमवार को जोधपुर में बाड़मेर जिले में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर बेखौफ बदमाशों के जानलेवा हमले का शिकार हुए व्हिसल ब्लोअर (RTI कार्यकर्ता) अमराराम गोदारा एवं उसके परिजनों से अस्पताल में मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी तथा गहलोत सरकार से हमले के दोषी मुख्य अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व व्हिसल ब्लोअर, RTI व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया करने के लिए त्वरित कदम उठाने की मांग की। राठौड़ ने कहा कि 21 दिसंबर को बाड़मेर जिले में भष्टाचार व अवैध शराब बेचने की शिकायत करने पर बेखौफ बदमाशों ने अमराराम के साथ मानवीयता की सारी हदें पार करते हुए निर्ममतापूर्वक मारपीट की, पैरों में लोहे की कीलें ठोकी और फरार हो गए। दुर्भाग्य है कि 6 दिन बाद भी आज मुख्य साजिशकर्ता फरार है और पुलिस प्रशासन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय अन्य को गिरफ्तार करके खुद की पीठ थपथपा रही है और मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है। राठौड़ ने कहा कि पुलिस व अपराधी के गठजोड़ के कारण व्हिसल ब्लोअर, आरटीआई कार्यकर्ता व सरकार के काले कारनामों का खुलासा करने

सांसद रामचरण बोहरा ने सड़क निर्माण कार्य का किया उद्घाटन,पार्षद गिर्राज शर्मा के प्रयास से साकार हो रहा है सड़क का सपना

जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर के वार्ड 89, सांगानेर में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने सोमवार को सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। पार्षद गिर्राज शर्मा ने बताया कि स्पर्श हॉस्पिटल से आसींद नगर और त्रिमूर्ति अपार्टमेंट से विरासत अपार्टमेंट्स तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। जिसका सांसद बोहरा द्वारा आज विधिवत शुभारंभ हुआ है। गौरतलब है कि निगम के चुनाव में स्थानीय और बाहरी के मुद्दे के बीच पार्षद गिर्राज शर्मा ने विकास का वादा किया था। वार्ड में जर्जर सड़कों को बनाने का वादा किया था। उसी के तहत इन दोनों सड़कों का निर्माण कराया जा रहा हैं। उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों के अलावा शहर के अन्य लोग भी उपस्थित रहे। समारोह में कॉलोनी वासियों के अलावा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा, मंडल महामंत्री छोटू राम गुर्जर, उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत, रामदुलारी पांडे, प्रवक्ता अशोक कुमार वर्मा, संजय, अमित शर्मा, कैलाश, घनश्याम छिपा, हनुमान सैनी, अशोक सैनी, मंगल चौहान, संदीप शर्मा, रमेश आकड़, बजरंग गुर्जर, भूपेंद्र कुमावत, भेरु गुर्जर, डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व महामंत्री कैलाश गेट सुरेश अजमेरा, टीकम अजम

कुलाधिपति मिश्र की अध्यक्षता में कुलपति समन्वय समिति की बैठक का प्रथम सत्र, राजस्थान को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का किया आह्वान

राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक रिक्त पदों की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इन्हें भरने की कार्यवाही त्वरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार पदों को भरने की स्वीकृतियां जारी करने और विश्वविद्यालयों को भी स्वीकृत पदों पर नियुक्तियों की कार्यवाही समयबद्ध किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को राजभवन में कुलपति समन्वय समिति की बैठक के आरम्भिक सत्र में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को परस्पर समन्वय रखते हुए कार्य करने और राजस्थान को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का आह्वान किया। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि गत दो वर्ष में कोविड की चुनौती के बावजूद विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवीन संदर्भों में उच्च शिक्षा के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रयास हुए हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों में आपसी व

"आप मेरे विचारों को कभी कैद नहीं कर सकते"- राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक समारोह के दौरान महात्मा गांधी के खिलाफ की गई कथित टिप्पणियों की आलोचना की और राष्ट्रपिता को उद्धृत करते हुए सोमवार को कहा कि उनके विचारों को कैद नहीं किया जा सकता। बता दें कि वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने हिंदू धार्मिक नेताओं के एक वर्ग द्वारा रविवार को रायपुर में एक धार्मिक समारोह के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा किए जाने की घटना के मद्देनजर यह टिप्पणी की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, मुझे यातना दे सकते हैं, इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं लेकिन आप मेरे विचारों को कभी कैद नहीं कर सकते।’’ उल्लेखनीय है कि रायपुर के रावणभाठा मैदान में दो दिवसीय ‘धर्म संसद’ के अंतिम दिन हिंदू धार्मिक नेता कालीचरण महाराज ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपिता के खिलाफ कथित ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी की थी। उन्होंने लोगों से कहा था कि उन्हें धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार के मुखिया के तौर पर चुनना चाहिए। बता द

BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के कार्यकाल के 2 साल...

राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज अपने प्रदेशाध्यक्ष पद के कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिये हैं। आज ही के दिन उन्होंने राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद की कमान संभाली थी। इस अवसर पर जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनिया का स्वागत किया तो वहीं मुख्यालय के बाहर आतिशबाजी की गई और ढोल नगाड़े बजाये गये। पूनिया के स्वागत में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने  उनको साफा पहनाया और तलवार भेंट की।

वार्ड 47 में लगे 'निशुल्क मल्टी-स्पेशियलिटी' चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में उमड़ी भीड़

जयपुर। मेट्रो मास हार्ट केयर एण्ड मल्टी स्पेशियलिटी मानसरोवर जयपुर एवं  नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नम्बर 47 राम नगर सोडाला के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मल्टी-स्पेशियलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने जांच करवाई। नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नम्बर 47 की भाजपा पार्षद और जिला महामंत्री रेखा राठौड़ ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य पर मेट्रो मास हार्ट केयर एण्ड मल्टी स्पेशियलिटी मानसरोवर जयपुर और उनकी टीम के सहयोग से विशाल शिविर का आयोजन पार्षद कार्यालय वार्ड 47 भायाजी का चौक गणेश पथ राम नगर सोडाला जयपुर में आयोजित किया गया। जिसमें ब्लड संबंधी विभिन्न जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र जांच, हृदय रोग,फिजिशियन और ईसीजी आदि की जांच सम्बंधित बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टर्स टीम द्वारा वार्ड के रहने वाले 400 से अधिक व्यक्तियों की जांच की जाकर लाभान्वित किया गया। इसके अलावा शिविर में आने वाले रोगियों और उनके परिजनों को चिकित्सकों ने कोरोना वायरस,स्वाइन फ्लू,डेंगू सहित

बैंक डकैती की योजना बना रहे इनामी समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, 16 पिस्टल, देशी कट्टे व 32 जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर। अलवर जिले की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी व क्यूआरटी टीम के सहयोग से शाहपुर रोड पर स्थित सामुदायिक कॉन्प्लेक्स में बैठकर दलालपुर के एसबीआई बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पकड़ कर दो पिस्टल व एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, मिर्च पाउडर, लोहे की सब्बल, प्लास्टिक की रस्सी व दो मोटरसाइकिल जब्त की। मौके से एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे बहरोड़ थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 4 देशी पिस्टल, 8 देशी कट्टे, दो पिस्टल की खाली मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रविप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महेश गुर्जर पुत्र हुकमचंद (26), विक्रम गुर्जर पुत्र सुवालाल (24), विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्रम खटोटी पुत्र मांडा राम गुर्जर (28) व महिपाल गुर्जर पुत्र उदमी राम थाना हरसोरा जिला अलवर एवं मोहर सिंह गुर्जर पुत्र उग्रसेन (28) थाना बानसूर अलवर, विकास स्वामी पुत्र लादूराम (19) थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर के रहने वाले है। इनमे मोहर सिंह गुर्जर, विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर व महिपाल गुर्जर 5-5 हजार रुपये ई

बीमा रकम पाने के लिए की पिता की हत्या, दोस्तों को दी मारने की सुपारी

भरतपुर। देर रात गश्त के दौरान डीग कोतवाली पुलिस ने तीन जनों को संदिग्ध हालत में एक हथोड़ा, मास्टर-की जैसी चाबी व लोहे की छड़नुमा तीन अन्य चाबियों के साथ धारा 151 में गिरफ्तार किया था। अगले दिन दूधवली पुलिया के पास मिली एक अधेड़ की लाश के अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार किए गए तीन जनों में से एक युवक मृतक का हत्यारा बेटा और दो उसके साथी निकले, जिन्होंने सुपारी लेकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इस संदर्भ में भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे तीन व्यक्ति डीग कस्बे में लक्ष्मण मंदिर के पास दुकानों की आड़ में खड़े थे। जिनके पास एक बड़ा हथोड़ा व कुछ चाबियां थी। संदिग्ध मानते हुए थानाधिकारी डीग कोतवाली राजेश कुमार पाठक ने तीनों युवकों राजेश जाटव पुत्र मोहकम (30) व विजेंद्र जाटव पुत्र पूरन (27) निवासी सहारई कॉलोनी डीग एवं कान्हा जाटव पुत्र अमर सिंह (22) निवासी जिला मथुरा यूपी को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया। एसपी विश्नोई ने बताया कि शनिवार को सुबह 5:30 बजे कंट्रोल रूम से दिदावली पुलिया के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पड़े होने की सूचना

BJP वाले काम कुछ नहीं करते लेकिन मार्केटिंग में उस्ताद हैं- CM गहलोत

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने हेतु आज से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत हो चुकी है। कांग्रेस का यह तीन दिन तक चलने वाला प्रशिक्षण शिविर जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में स्थित बाड़ा पदमपुरा में चल रहा है। पहले दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की शिरकत की और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार में बहुत अच्छे फैसले हुए हैं। हमारी योजना बहुत शानदार है। जिसे हमें जनता तक पहुंचाना पड़ेगा। लेकिन हम सब काम करने के बावजूद मार्केटिंग में बहुत पीछे रहते हैं जबकि बीजेपी वाले काम कुछ नहीं करते हैं लेकिन वो मार्केटिंग में बहुत उस्ताद लोग हैं। खाली मार्केटिंग ही करते हैं, हमें इन बातों को समझना पड़ेगा।

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की फिर बड़ी कार्रवाई: सोना तस्कर को दबोचा, सोने के बिस्किट बरामद

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये सोना तस्कर को दबोचा है। बता दें कि शारजहां से आये एक व्यक्ति से कस्टम अधिकारियों ने करीब 491 ग्राम के गोल्ड बिस्किट बरामद किये हैं। जिनकी कीमत करीब 24 लाख 32 हजार रुपये आंकी जा रही है। कार्रवाई को लेकर कस्टम कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में अंजाम दी गई है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि यह तस्कर सोने के बिस्किट्स को शेविंग करने वाले ट्रिमर में छिपा कर लाया था। फिलहाल पूछताछ जारी है।

RTI कार्यकर्ता पर हमले के मामले की जांच करेगी सीआईडी सीबी, CM गहलोत ने दिये निर्देश

राजस्थान के बाड़मेर जिले में आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले के मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। घटना की जांच के लिए सीआईडी सीबी की एक टीम बाड़मेर रवाना कर दी गई है। एसपी रैंक के अधिकारी की निगरानी में अनुसंधान किया जायेगा। इस संदर्भ में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध रवि प्रकाश ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देश पर बाड़मेर के आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम जाट के साथ मारपीट करने के मामले में सीआईडी सीबी से स्पेशल जांच दल बनाया गया है। पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की निगरानी करवाई जायेगी। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी गौरव यादव के नेतृत्व में एक जांच दल बाड़मेर के लिए रवाना कर दिया गया है। गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के थाना गिड़ा इलाके में 21 दिसंबर को आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम जाट के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी। घायल अमराराम जाट को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में बाड़मेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 23 दिसंबर को

जयपुर के ट्राइटन मॉल में सेल्फी लेते वक्त गिरा युवक, युवती घायल

राजधानी जयपुर जिले के झोटवाड़ा क्षेत्र में स्थित ट्राइटन मॉल में एक हादसा सामने आया है। यह हादसा सेल्फी लेने के दौरान का बताया जा रहा है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई तो वहीं युवती घायल हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची झोटवाड़ा थाना पुलिस ने दोनों को कांवटिया अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।   जानकारी के अनुसार युवक मॉल की दूसरी मंजिल से सेल्फी ले रहा था उसी दौरान पैर फिसलने वह नीचे खड़ी युवती के उपर जा गिरा। इस हादसे में युवक की मौत हो गई तो वहीं युवती घायल हो गई।​ फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

जयपुर कमिश्नरेट की DST नॉर्थ की बड़ी कार्रवाई, ATM कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाली गैंग का किया खुलासा

देवेंद्र शर्मा... जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी नॉर्थ टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि इस टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाली गैंग का खुलासा करते हुये अंतरराज्यीय गैंग के चार आरोपियों को धरदबोचा है। तो वहीं इनके पास से लगभग 69 एटीएम कार्ड, 2 छोटे गैस कटर और एक स्प्रे की बोतल भी बरामद की है। इन आरोपियों ने जयपुर, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में वारदात करना कबूल किया है। फिलहाल इनसे अन्य मामलों को लेकर पूछताछ जारी है। इन आरोपियों द्वारा पिछले 2 वर्षों में 200 से ज्यादा वारदात करना स्वीकार किया गया है। कार्रवाई को लेकर डीसीपी नॉर्थ,जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें प्रभारी रामफूल मीणा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल मोहनलाल, चंद्रपालसिंह, कॉन्स्टेबल हनुमानसिंह, बुधराम, कैलाशचंद,कानाराम,नवीनराणा, सुभाष चौक थाने के नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल इमरतसिंह, नफेसिंह, दिनेश कुमार, कालूराम ने भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया तो वहीं इस पूरी कार्रवाई मे

RTI कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जब्त

राजस्थान के बाड़मेर ​जिले के गिड़ा थाना इलाके में आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम जाट के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को दस्तयाब किया है, जिनसे घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र सिंह पुत्र बांका राम जाट (20) व रमेश कुमार पुत्र वेहना राम जाट (20) जगराम की ढाणी परेऊ, खरथा राम पुत्र उम्मेदा राम जाट (28) कुंभलिया एवं आदेश जाट पुत्र लुम्भा राम (25) पिराणी सांईयो की ढाणी परेऊ के रहने वाले हैं। जिनसे घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध में गहन अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। इस संदर्भ में बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि मंगलवार 21 दिसंबर को पुलिस थाना गिड़ा के हल्का क्षेत्र में जसोङो की बैरी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता अमरा राम पुत्र किरता राम जाट (30) का अज्ञात मुलजिमों द्वारा अपहरण कर सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट करने के सम्बध में थाना गिड़ा पर प्रकरण पंजीबन्द्ध कर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी भार्गव स्वयं अगले दिन 22 दिसम्बर को घटना स्थल पर पहुंचे। हालात जान कर अज्ञात मुलजिमों की दस्

वार्ड 57 की जनता ने BJP पर जताया विश्वास, सरकार द्वारा प्रशासन का दुरुपयोग भी नहीं आया काम

जयपुर।  किशनपोल के पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता व भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने हेरिटेज नगर निगम जयपुर वार्ड 57 के भाजपा प्रत्याशी हिमांशु कुमार ढलेत को 340 वोटों से जीताने पर स्थानीय निवासियों, भाजपा कार्यकर्ताओ का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार जताया। इस अवसर पर मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने पुरी सरकारी मशीनरी और प्रशासन का भरपूर दुरुपयोग किया फिर भी क्षेत्र की जनता ने भाजपा पर ही विश्वास जताया है, उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस अपना जनमत खो चुकी है। तो वहीं भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने भी सभी कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि ये कार्यकर्ताओं उनके दिन रात के परिश्रम का फल है, जो वार्ड 57 में भाजपा का पार्षद जीतकर ले आए, वरना कांग्रेस ने तो कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, किशनपोल विधायक अमीन कागजी, हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को वार्ड 57 में 7 दिवस के लिए स्थाई निवासी बनाकर भी चुनाव नहीं जीता पाई।  राघव शर्मा ने सभी भाजपा चांदपोल मंडल अध्यक्ष हेमंत चौहान एवं चुनाव अभियान में जुटे सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार जताया और जीत की हार्दिक बधाई द

राजस्व अर्जन के लिए किसी भी तरह की कौताही नहीं बरतें- मंत्री ओला

जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह ओला की अध्यक्षता में परिवहन मुख्यालय में गुरुवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के प्रादेशिक (आरटीओ) और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) शामिल हुए। मंत्री ने परिवहन मुख्यालय अधिकारियों, आरटीओ-डीटीओ की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह परिवहन सुविधाओं को ऑनलाइन कर आसान बनाया है, उसी तरह सामूहिक प्रयासों से राजस्व अर्जन में बढ़ोतरी की जायें। मंत्री ओला ने कहा कि राजस्व अर्जन के लिए किसी भी तरह की कौताही नहीं बरतें। कोर्ट केस में प्रभावी पैरवी करायें। अधिवक्ता के साथ पेशी के दौरान संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहें। सबसे अच्छे कार्य करने वाले आरटीओ रीजन को विभाग की ओर से प्रोत्साहित किया जायेगा। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त महेंद्र सोनी ने कहा कि आरटीओ-डीटीओ स्वयं भी लगातार फील्ड में जायें। राजस्व अर्जन के लिए आरटीओ अपने कार्य क्षेत्राधिकार की माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करें। वित्तीय वर्ष के शेष तीन माह में बकायादारों से वसूली पर ध्यान देंवे। पुराने बकाया टैक्स पर अधिक ध्यान देकर राजस्व अर्जन में

'अटल वर्चुअल फिटनेस चैलेंज' पोस्टर का भाजयुमो ने किया विमोचन

जयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान की ओर से आयोजित की जाने वाली 'अटल वर्चुअल फिटनेस चैलेंज' के पोस्टर का आज विमोचन किया गया। राजस्थान में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में 'अटल वर्चुअल फिटनेस चैलेंज' का आयोजन करवाया जायेगा। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पोस्टर का विमोचन किया। इस चैलेंज के अंतर्गत 7 दिनों में 75 किमी पैदल चलना, दौड़ना या साइकिल चलानी होगी। 7 दिनों में 75 किमी के इस फिटनेस चैलेंज को पूरा करने के लिए प्रतिभागी को अपने मोबाइल में 'Strva app' डाउनलोड करनी होगी। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में 'अटल वर्चुअल फिटनेस चैलेंज' के अंतर्गत भाजयुमो के कार्यकर्ताओं और समाज के ऐसे कार्यकर्त्ता जो स्पोर्ट्स एक्टिविटी में इंवॉ

जयपुर में चार और लोग ओमिक्रोन से संक्रमित

जयपुर में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के चार और रोगी मिले हैं जिनमें से एक विदेशी नागरिक का दिल्ली में उपचार चल रहा है। बता दें कि यहां के सरकारी SMS मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि जीनोम सीक्वेंस में चार लोगों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इनमें से तीन को यहां उपचार के लिए विशेष आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही भंडारी ने कहा कि इन रोगियों में संक्रमण के कोई खास लक्षण नहीं है और ना ही उनका यात्रा का कोई इतिहास है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम तक 21 नए संक्रमितों के साथ राज्य में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या 217 थी। राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक 8961 लोगों की मौत हो चुकी है।

RPSC का 73वां स्थापना दिवस : CM गहलोत ने कहा-'भर्तियां समयबद्ध रूप से एवं पारदर्शी तरीके से हों'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर के 73वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने आयोग के अध्यक्ष, सभी सदस्यों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी और आयोग की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। उन्होंने कहा कि आयोग की आज जो प्रतिष्ठा है, उसका श्रेय इसके पूर्व अध्यक्षों, सदस्यों एवं समस्त कर्मचारियों को जाता है। उन्होंने उन सभी आयोग अध्यक्षों-सदस्याें को भी याद किया जो आज हमारे बीच नहीं हैं।  सीएम गहलोत ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए उन संस्थाओं में जनता का विश्वास कायम रहना जरूरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस विश्वास को कायम रखते हुए अपनी एक अलग प्रतिष्ठा बनाई है। आयोग प्रशासनिक सेवाओं के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए युवाओं का चयन करता है। यहां युवाओं का भविष्य बनता है। ऎसे में जरूरी है कि आयोग की साख बनी रहे।  सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में भर्तियां निष्पक्ष, समयबद्ध रूप से एवं पार

राजस्थान : 24 दिसम्बर को 108 व 104 एम्बुलेंस का चक्काजाम!

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया को बयान जारी कर कहा है कि परसादी लाल मीणा जी हाल ही में चिकित्सा मंत्री बने हैं। शायद उन्हें 108 एम्बुलेन्स सेवाओं के बारे में जानकारी नहीं हैं। शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना 108 की सेवायें नर्सिंगकर्मी व पायलेट (ड्राइवर) गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में देते हैं। ऐसे में एम्बुलेन्स कर्मचारियों की तुलना वार्ड बॉय से करना घोर निंदनीय है। प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार यदि इन मेहनतकश कर्मचारियों को समान्नजनक वेतन नहीं दिलवा सकती तो कम से सरकार के मंत्री इस तरह इन कर्मचारियों को ऐसी बयानबाजी करके अपमानित तो नहीं करें। यदि 8 हजार रुपये महीना काफी होता है तो सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को प्रतिमाह मिलने वाले वेतन भत्तों में से सिर्फ 8 हजार ही लेने चाहिए।  शेखावत ने कहा कि चिकित्सा मंत्री अपने बयान पर माफी मांगे और एम्बुलेंस कर्मचारी संविदाकर्मी की मांग क्यों नहीं कर सकते, इसका जवाब भी मंत्री महोदय को देना होगा अन्यथा प्रदेश की एम्बुलेन्स सेवाओं का 24 दिसम्बर को चक

हीरक जयंती समारोह : भवानी निकेतन ग्राउंड पड़ा छोटा

जयपुर में श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में देशभर से क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाग लिया।बता दें कि यह कार्यक्रम सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित हुआ। गौरतलब है कि इस समारोह में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कई नेता भी शामिल हुए। ऐसे में माना जा रहा है कि यह क्षत्रियों का चुनावों से पहले का शक्ति प्रदर्शन था। फिलहाल कई नेता इस कार्यक्रम को राजनीति से ना जोड़े जाने की बात भी कहते नजर आये। कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब में भवानी निकेतन ग्राउंड छोटा पड़ गया। जिस वजह से सीकर रोड मुख्य मार्ग पर भीड़ बढ़ गई। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान चोरी करने वाली हरियाणा की गैंग का खुलासा...

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, आंध्रप्रदेश, मुंबई, गुजरात सहित देश के विभिन्न राज्यों की ट्रेनों में हाई क्लास श्रेणी का रिजर्वेशन करवा कर सफर के दौरान मालदार आसामी को बातों में उलझा कर उनके लगेज व बैग को मास्टर चाबी से खोल जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले अंतर राज्य गिरोह के 6 बदमाशों को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए। पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। इस संदर्भ में जोधपुर जीआरपी एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमें गैंग का सरगना राजेंद्र कुमार सांसी पुत्र मुंशीराम (46), उसका भाई सुरेंद्र सांसी (40) व अनिल सांसी पुत्र करतार सिंह (28) जिला हिसार, राजेश सांसी पुत्र श्रीपाल (30) जिला रोहतक, मनोज सांसी पुत्र छोटाराम (34) एवं सुनील सांसी पुत्र छोटाराम (36) जिला जींद से हैं। गिरोह के सरगना राजेंद्र कुमार सहित अनिल, सुरेंद्र एवं राजेश के विरुद्ध के विरुद्ध चोरी-लूट के साथ कई अन्य गम्भीर

शहीदों का कार्यक्रम है "नो पॉलिटिक्स प्लीज़"- पूर्व CM वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया के एक सियासी सवाल के जवाब में कहा ‘नो पॉलिटिक्स’ प्लीज़। उन्होंने मीडिया से कहा कि ‘शहादत और सिसकियों के बीच सियासत की बात मत करो’। मीडिया का सवाल था कि झुंझुनूं में आयोजित भाजपा की आक्रोश रैली में पहले तो भाजपा के पोस्टर में आपका फ़ोटो लगा दिया गया,फिर हटा दिया गया। भाजपा में ऐसा क्यों हो रहा है? इस सवाल के जवाब में पूर्व सीएम राजे ने कहा कि यह शहीदों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम है। मैं यहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने आई हूं, राजनीति करने नहीं। ये वक़्त शहीदों के शौर्य की बात करने का,उनके परिजनों को सांत्वना देने का है,ऐसे सवाल-जवाब करने का नहीं। उन्होंने कहा शहीदों का सम्मान हम सब देशवासियो के लिए सबसे ऊपर होना चाहिए। इससे पूर्व राजे घरड़ाना खुर्द के शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव के घर गईं जहां उन्होंने शहीद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद की वीरांगना यश्वनी और माता कमला को सांत्वना दी। इसके बाद राजे भेसावता कला (झुँझुनूं) के शहीद सुजान सिंह के गाँव ग

महिला से मिलने आए उसके प्रेमी को महिला के पति ने मार चाकू

जयपुर। अवैध संबधों ने फिर से एक नहीं तीन परिवार उजाड़ दिए। लव ट्रायंगल के इस मामले में महिला से मिलने आए उसके प्रेमी को महिला के पति ने मार दिया। प्रेमी की मौत हो गई और पति फरार हो गया। अब तीन साल की बच्ची के साथ महिला भी सदमें में है। एक ही झटके में तीन परिवार खत्म हो गए। मामला जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके का है। घटना आज तड़के करीब पांच बजे की बताई जा रही है। हत्या करने वाले फरार आरोपी की तलाश में पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है।  विश्वकर्मा पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी योगेश कुमार आज सवेरे करीब पांच बजे विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 पर उद्योग विहार में बस से उतरा ही था। योगेश की प्रेमिका उसे लेने स्टैंड पर पहुंची ही थी। जैसे ही दोनों ने मुलाकात की पीछे से महिला का पति करण वहां आ पहुंचा। करण ने पहले तो अपनी पत्नी को पीटा और जब योगेश उसे बचाने आया तो योगेश की चाकू मारकर उसने हत्या कर दी। उसे कई चाकू मारे और खून से सनी हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गया। इस हत्याकांड के बाद से अब करण फरार है। पुलिस ने बताया कि योगेश और उसकी प्रेमिका के तीन साल की एक बेटी है। पिछले दिनों उसका जन

IPS श्रीकांत जाधव का नारा "तू निश्चय तो कर,कदम तो उठा" निकल आएगा कोई रास्ता...

कुरुक्षेत्र। प्रयास संस्था के संस्थापक एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के दिशा-निर्देशों प्रेरणा मार्गदर्शन और नेतृत्व में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों के साथ एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके साथ ही युवाओं ने नशा ना करने का प्रण लिया और गांव कैंथल खुर्द में पैदल जागरूकता यात्रा निकाल ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कायर्शाला में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे जबकि प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ उप प्रधान एवं सेवानिवृत उप निरीक्षक कर्म चंद ने सहयोग किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजक डॉ. अमिता मित्तल और विकास द्वारा कार्यशाला की अध्यक्षता की गई। इस दौरान उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रयास संस्था का गठन ब्यूरो के प्रमुख आईपीएस श्रीकांत जाधव ने वर्ष 1999 में फतेहाबाद ज़िले से आरम्भ किया था और उन्होंने नारा दिया

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का आदिवासियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में हुआ भव्य स्वागत

जयपुर। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के दो दिवसीय 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंगलवार को बिरला सभागार पहुंचे,जहां पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष केसी घुमरिया ने स्वागत किया। सम्मेलन में भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा, पूर्व सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी भाई डामोर, पूर्व केंद्र मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद नेताम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवाजीराव मोघे, झारखंड की पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमान सहाय सिरसी सहित देश भर से विभिन्न अंचलों से आए आदिवासी नेता उपस्थित रहे। सम्मेलन का उद्देश्य पूरे देश के आदिवासियों को एकजुट करना तथा आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण करना और उसके संवैधानिक  हितों की रक्षा करना है।  इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया ने बताया कि सम्मेलन में आदिवासियों की ज्वलंत समस्याओं पर गहन चर्चा हो रही हैं। वर्तमान में प्रदेश में आदिवासियों के हितों की रक्षा, आरक्षण, निजिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, 5वीं अनुसूची की पालना त

जयपुर के CA शंकर अग्रवाल पंजाब एण्ड सिंध बैंक में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर जयपुर के चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट शंकर अग्रवाल को सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक में तीन वर्ष के लिये स्वतन्त्र निदेशक नियुक्त किया है। मंत्री मंडलीय नियुक्ति समिति के सचिवालय से जारी आदेश में श्री अग्रवाल की नियुक्ति की अनुशंषा की गई है। अग्रवाल वर्तमान में भारत सरकार के उपक्रम हिन्दुस्तान साल्ट लि. एवं सांभर साल्ट लि. में भी लम्बे समय से स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। अग्रवाल पूर्व में भी चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट संस्थान दिल्ली में अनेक समितियों में सदस्य, राजस्थान सरकार की राजकीय उपक्रम समिति में तकनीकी निदेशक, जन अभाव अभियोग की राज्य स्तरीय समिति के सदस्य, राजस्थान सरकार की बजट सलाहकार समिति, वित्त सलाहकार समिति एवं वैट सलाहकार समिति में भी सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में जयपुर की एस. गर्ग एण्ड कंपनी में सीनियर पार्टनर के रूप में कार्य कर रहे हैं। बता दें कि सीए शंकर अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में अनेक पदों पर कार्य करने के साथ ही प्रारम्भ काल से ही आरएसएस से जुड़े हैं।

जयपुर : मकानों की छतों पर फांदता हुआ नजर आया तेंदुआ

रविवार की सुबह जयपुर में तेंदुआ यानि लेपर्ड झालाना के जंगलों से निकल कर मालवीय नगर की कॉलोनी में घुस आया। जिसके चलते लगभग तीन घंटे तक लोगों में तेंदुए को लेकर दहशत बनी रही। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया। बता दें कि इससे पहले करीब तीन घंटे तक तेंदुआ कॉलोनी में बने मकानों की एक छत से दूसरी छत पर फांदता नजर आया तो लोगों ने अपने मोाबइल में इस दृश्य को कैद किया। गौरतलब है कि वन विभाग के रेंजर जनेश्वर चौधरी, डॉ. अशोक चौधरी, डीएफओ अजय चित्तौड़ा व सहायक वनपाल सुरेश चौधरी की टीम पिंजरा और जाल लेकर मौके पर पहुंचे थे और रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइज किया।

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चिंता करने के लिए काफी है- रामलाल शर्मा

राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुये कहा है कि मुख्यमंत्री जी को भारतीय जनता पार्टी की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्हें प्रदेश की जनता की चिंता व जनता की समस्याओं की चिंता करनी चाहिए।  शर्मा ने कहा कि जनता से आपने जो वादे किए थे उन वादों के समाधान करने की चिंता करनी चाहिए। भाजपा की चिंता करके लोगों को गुमराह करने की आदत आपकी शुरू से रही है, आप उस आदत से बाहर निकलने का काम कीजिए और आज प्रदेश की जनता परेशान और दुखी है। मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी हो रही है। अनुसूचित जाति जनजाति के परिवारों के ऊपर जिस तरीके से अत्याचार किया जा रहा है। कानून नाम की चीज प्रदेश के अंदर बची नहीं है।  विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के विषय में आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चिंता करने के लिए काफी है।

जनता का मूड : एक बार और "दो" गहलोत सरकार को मौका...

जयपुर में मीडिया से वार्ता के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म है। तीन वर्ष, 'आपका विश्वास, हमारा प्रयास', इस संदेश के साथ में शुरुआत हो रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश ने 3 साल में उपलब्धियां जो हासिल की हैं उसी रूप में हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास 2 साल बाकी बचे हैं। हमारा संकल्प है कि जिस प्रकार 3 साल में काम हुआ है, चाहे कोरोना काल हो, या कोरोना के पहले की बात हो, कम समय हमें मिला तब भी शानदार तरीके से उपलब्धियां हासिल हुई हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि इस बार जनता का मूड ये है कि एक बार और कांग्रेस सरकार को मौका दो। इस बार पब्लिक का संकल्प भी है, पब्लिक की सोच भी है और हमारा दृढ़ निश्चय है कि इस बार जनता को इस प्रकार काम करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने कहा कि 3 वर्ष आपका विश्वास, हमारा प्रयास, ये ही लगातार चलता रहेगा आगे भी।