Skip to main content

Posts

जयपुर में फिर सक्रिय हुआ ताला-चाबी गिरोह, CCTV में कैद हुई तस्वीर

देवेंद्र शर्मा... राजधानी जयपुर में इन दिनों ताला-चाबी गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह में 2 सदस्य बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपी घर के अंदर ताला चाबी सुधारने के बहाने आते हैं और व्यक्ति को सम्मोहित कर वारदात को अंजाम देने में माहिर है। बता दें कि इसी गिरोह ने 24 जून को मानसरोवर इलाके में एक वारदात को अंजाम देकर घर से लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ताला चाबी ठीक करने के बहाने घर के अंदर घुसते हैं और बड़े ही शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं। वहीं पुलिस को दोनों आरोपियों का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। सीसीटीवी फुटेज में इन दोनों आरोपियों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं।

रामनगरिया थाना पुलिस की कार्रवाई, 5 हजार रूपये के ​ईनामी बदमाश को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले की रामनगरिया थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि रामनगरिया थाना पुलिस ने ₹5000 के इनामी बदमाश बने सिंह उर्फ विष्णु को गिरफ्तार किया है, जो कि करौली से हत्या के मामले में 2 वर्ष से फरार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सीबीआई फाटक के पास स्थित चाय की थड़ी पर आरोपी के बैठे होने की सूचना मिली थी। सूचना को पुख्ता करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा है। बता दें कि रामनगरिया थानाधिकारी पुरूषोत्तम महेरिया के नेतृत्व में उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। फिलहाल पकड़े गये आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।

सांसद बोहरा के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित, 670 यूनिट रक्त एकत्रित

जयपुर शहर में रक्त की कमी को देखते हुए जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा के आह्वान पर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक दिनेश कांवट ने बताया कि कोरोनाकाल में सेवा ही संगठन के भाव को लेकर विद्याधर नगर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सांसद बोहरा के जन्मदिवस के अवसर पर वीकेआई एसोसिएशन भवन में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें कुल 670 लोगों ने स्वेच्छिक़ रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 4 ब्लड बैंक की टीम आई थी। इस कार्यक्रम को लेकर विद्याधर नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता व पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक, पूर्व पार्षद कौशल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन, जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, अटल शर्मा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल, शंकर सैनी, समाजसेवी महेंद्र गोयल, गोविंद अग्रवाल, ताराचंद चौधरी, एमपी गुप्ता, पार्षद दीपमाला शर्मा, प्रियंका शर्मा, बाबूलाल शर्मा, श

डॉ. भवीचंद मीणा के जन्मदिन पर स्वर्गीय हीरालाल मीणा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में रक्तदान शिविर

जयपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. भवीचंद मीणा के जन्मदिन के अवसर पर स्वर्गीय हीरालाल मीणा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि जयपुर के विद्याधर नगर स्थित सेक्टर 4 राधा गोविंद मंदिर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में लगभग 173 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस रक्तदान शिविर में स्थानीय विधायक प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशी समेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्थाई सदस्य प्रदेश सचिव एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत अन्य समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।

ACB का एक एक्शन पूरा, तो दूसरा शुरू: जयपुर, जोधपुर समेत कई शहरों में एक साथ एक्शन, आय से अधिक सम्पत्ति की शिकातयें मिलने पर एक्शन

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। सरकारी मशीनरी और विभागों से अक्सर लोग नाराज और परेशान ही रहते हैं। लेकिन प्रदेश मे इन दिनों एक सरकारी एजेंसी ऐसी है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं और वह है भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानि एसीबी। एसीबी ने दो दिन पहले ही एक एक्शन पूरा किया है और वह है राजाराम गुर्जर केस। इसके बाद अब इससे भी बड़े केस को ओपन करने की तैयारी की जा रही है। इस तैयारी में प्रदेश भर में बारह से भी ज्यादा टीमें एक साथ काम कर रही हैं। शिकायत है कुछ सरकारी कार्मिकों के खिलाफ आय से भी ज्यादा सम्पत्ति बनाने की। इस बसी पर लिस्ट तैयार कर उनके यहां सर्च शुरु कर दी गई हैं। सर्च के दौरान क्या मिल रहा है इस बारे में कोई भी अफसर बोलने को तैयार नही है। जल्द ही जयपुर स्थित मुख्यालय से इस पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।  बता दें कि जयपुर में जेडीए के एक्सईएन और जोधपुर में पुलिस इंस्पेक्टर के ठिकानों पर सर्च शुरू किया गया है। जयपुर, जोधपुर समेत एक दर्जन स्थानों पर कार्रवाई जारी है। पूरा मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा होने का बताया जा रहा है। इनमें एक जोधपुर में सूरसागर थाने में पदस्थापित प

नगाड़े बजाने के लिए पूर्व राजपरिवार ने जिसे रखा, उसने ही किया कब्जा, लिये बिजली और पानी के कनेक्शन

देवेंद्र शर्मा... जयपुर। पूर्व राजपरिवार की सम्पत्ति पर कब्जा करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। पूर्व राजपरिवार की ओर से उनके प्रतिनिधि ने इस मामले में केस दर्ज कराया है। माणक चौक पुलिस ने आईपीसी की सात धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।  इस पर माणक चौक थाना पुलिस ने बताया कि प्रमोद यादव ने केस दर्ज कराया है। उन्होनें बताया कि सिरही ड्योडी की ओर स्थित बड़े दरवाजे पर जहां गणेशजी और अन्य देवी देवताओं का चित्रण है। उसे किसी समय राज परिवार का एंट्री गेट में से एक माना जाता था। हर दरवाजे पर नगाड़े बजाने वालों को रखा गया था पूर्व राजपरिवार की ओर से और इनके परिवार को भी चार से पांच कमरे अलाॅट किए जाते थे जब तक कि वे रिटायर नहीं हो जाए तब तक यहां रह सकते थे। राजशाही जाने के बाद भी सिरही ड्योडी दरवाजे पर नगाड़े बजाने वाले अब्दुल सलाम को इसलिए नहीं हटाया गया था क्योंकि उसके बाद उनके एवं परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाता। इस कारण पूर्व राजपरिवार 2018 तक वहां पर नगाड़े बजवाता रहा और 2018 में अब्दुल सलाम के रिटायर होने के बाद वह बंद कर दिया गया। लेकिन उसके बाद से अब तक अब्दुल सलाम