देवेंद्र शर्मा....
जयपुर के एक्सप्रेस हाईवे पर शराब से भरा ट्रक लूटने के मामले में जयपुर वेस्ट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने एक करोड़ रूपए की शराब से भरा ट्रक लूटने के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा ने बताया कि बीते 11 नवंबर को शराब के एक हजार कार्टन लेकर एक ट्रक को दादी का फाटक एक्सप्रेस हाईवे पर बोलेरो सवार बदमाशों ने जांच के रूकवाया और ट्रक ड्राइवर को बोलेरो में डालकर ट्रक को लूटकर फरार हो गए थे. पकड़े जाने के डर के चलते बीच रास्ते में बदमाश ट्रक ड्राइवर को सड़क पर फेंककर चले गए. मामले की जांच के लिए गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी कैमरें खंगालकर बोलेरो को चिन्हित किया और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने इस गैंग से लूटी गई शराब और अवैध हथियार भी बरामद किए है. नरेश यादव इस गैंग का सरगना है. इस गैंग के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. पूछताछ में सामने आया है कि इससे पहले भी इस गैंग ने एक करोड़ रूपये की शराब से भरे ट्रक को लूट लिया था. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते है.
Comments
Post a Comment