Skip to main content

बैंक डकैती की योजना बना रहे इनामी समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, 16 पिस्टल, देशी कट्टे व 32 जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर। अलवर जिले की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी व क्यूआरटी टीम के सहयोग से शाहपुर रोड पर स्थित सामुदायिक कॉन्प्लेक्स में बैठकर दलालपुर के एसबीआई बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पकड़ कर दो पिस्टल व एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, मिर्च पाउडर, लोहे की सब्बल, प्लास्टिक की रस्सी व दो मोटरसाइकिल जब्त की। मौके से एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे बहरोड़ थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 4 देशी पिस्टल, 8 देशी कट्टे, दो पिस्टल की खाली मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रविप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महेश गुर्जर पुत्र हुकमचंद (26), विक्रम गुर्जर पुत्र सुवालाल (24), विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्रम खटोटी पुत्र मांडा राम गुर्जर (28) व महिपाल गुर्जर पुत्र उदमी राम थाना हरसोरा जिला अलवर एवं मोहर सिंह गुर्जर पुत्र उग्रसेन (28) थाना बानसूर अलवर, विकास स्वामी पुत्र लादूराम (19) थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर के रहने वाले है। इनमे मोहर सिंह गुर्जर, विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर व महिपाल गुर्जर 5-5 हजार रुपये ईनामी व रेंज स्तरीय वांछित अपराधियो में शुमार है। मोहर सिंह के विरुद्ध विभिन्न थानों में 4, विक्रम उर्फ विक्की के विरुद्ध 9 तथा महिपाल के विरुद्ध 7 संगीन किस्म के आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

खाली पड़े काम्प्लेक्स में हथियार लेकर बना रहे थे डकैती की योजना:-
एडीजी डॉ रवि प्रकाश ने बताया की बैंक डकैती के बारे में डीएसटी के कांस्टेबल मुरारीलाल व इरशाद की सूचना पर एसपी अलवर तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लाल मीणा के पर्यवेक्षण व सीओ ग्रामीण अमित सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी सदर राजेश शर्मा एवं डीएसटी व क्यूआरटी के चुनिंदा पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम गठित की गई। सूचना को विकसित कर टीम ने डेहरा बस स्टैंड से शाहपुर रोड पर स्थित सामुदायिक स्वच्छता कॉन्प्लेक्स में दबिश दी। कॉन्प्लेक्स के बरामदे में बैठकर छह बदमाश दलालपुर स्थित एसबीआई बैंक को लूटने की योजना बना रहे थे।

तीन को मौके पर दबोचा, दो को पीछा कर पकड़ा:-
एडीजी ने बताया कि पूरी टीम ने कॉन्प्लेक्स को चारों ओर से घेर लिया और बदमाशों को ज्यों का त्यों बैठे रहने की हिदायत दी, पर सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे। मौके पर तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। बाकी 3 बदमाश दो मोटरसाइकिल पर बैठकर भागने लगे। एक बाइक पर बैठ कर भाग रहे दो जनों का कॉन्स्टेबल मुरारी लाल व इरशाद ने पीछा किया तो हड़बड़ाहट में दोनों बदमाश बाइक से गिर गए और हथियार तानते हुए गोली मारने की धमकी दी। जिन्हें दोनों कॉन्स्टेबल ने जान की परवाह ना कर छलांग लगाकर दबोच लिया। इस बीच दोनों कांस्टेबल के हल्की चोटें भी आई। दूसरी ओर एक अन्य बाइक पर भागा बदमाश महिपाल गुर्जर तत समय फरार हो गया। जिसे अगले दिन डीएसटी टीम ने बहरोड़ थाना पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया। 

भारी मात्रा में असलाह बरामद, पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ जारी:-
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस डॉ रविप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाशों के पास से 7 पिस्टल 32 बोर, 9 देशी कट्टे, 32 जिंदा कारतूस, पिस्टल की 2 खाली मैगजीन, दो चाकू, एक रस्सी,  मिर्च पाउडर, एक लोहे का सब्बल व 3 मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बदमाशों को कोर्ट में पेश कर 28 दिसंबर तक के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिनसे अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त एवं अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Comments

  1. The Casino Directory | JtmHub
    The Casino Directory is a complete directory www.jtmhub.com for casino https://sol.edu.kg/ and sportsbook operators in Ireland and septcasino.com Portugal. Jtm's comprehensive directory provides https://deccasino.com/review/merit-casino/ you with https://tricktactoe.com/ more than 150

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

DSP का महिला कांस्टेबल के साथ नहाते हुए का अश्लील वीडियो वायरल, DGP ने किया सस्पेंड, DSP ने वीडियो को बताया फेक

देवेंद्र शर्मा... राजस्थान पुलिस की वर्दी को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिस अफसर, एक महिला कांस्टेबल के साथ स्वीमिंग पूल में नहाते हुये व अश्लील हरकत करते हुये दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्वीमिंग पूल में एक बच्चा भी साथ में है। डीएसपी बच्चे के सामने ही महिला के साथ अश्लील हरकत करने में मस्त हैं। वीडियो वायरल होते ही डीजीपी एमएल लाठर ने डीएसपी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में अजमेर आईजी एस. सेंगाथिर का कहना है कि जांच के बाद डीएसपी को सस्पेंड किया गया है। अभी विभागीय जांच जारी है। तो वहीं डीएसपी हीरालाल सैनी का कहना है कि वे महिला को नहीं जानते हैं। वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। मामले में महिला कांस्टेबल ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि कोई उनका फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। एनएनएच न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

शास्त्री नगर थाना पुलिस को मिली सफलता: चिकित्साकर्मियों से मारपीट के मामले में दो आरोपियों को दबोचा

राजधानी जयपुर जिले के शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सरकारी हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व चिकित्साकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि वैक्सीनेशन के दौरान चिकित्साकर्मियों से मारपीट हुई थी उसके बाद से ही नर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग चल रही थी। मुकदमा दर्ज होते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों का नाम आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह है, जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि यह पूरी कार्रवाई शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है।