जयपुर। महंगाई की मार झेल रहे लोगों को केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ी राहत दी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत कुछ कम की है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 9.50 रुपये दाम कम किए हैं। तो वहीं डीजल पर 7 रुपये कम किए हैं।
सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए आम लोगों को बड़ी राहत दी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर पर भी एक्साइज ड्यूटी कम की है। घरेलू गैस प्रति सिलेंडर 200 रुपये सस्ता किया है।
आपको बता दें कि देश में आखिरी बार 6 अप्रैल को तेल की कीमतों में बदलाव किया गया था। तब से ईंधन के दाम स्थिर है। राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 118 रुपये हैं तो वहीं डीजल के दाम 101 रुपये प्रति लीटर है।
Comments
Post a Comment