जयपुर की माधोराजपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत झाड़ला के खिजूरिया में स्थित मन्दिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर की शिखर पर स्थापित कलश, त्रिशूल गिरने से क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिसके चलते लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
ANH NEWS is a Popular Hindi News Channel. ANH News is best defined as a responsible channel with a fair and balanced approach that combines prompt reporting.