Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर का शिखर क्षतिग्रस्त

जयपुर की माधोराजपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत झाड़ला के खिजूरिया में स्थित मन्दिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर की शिखर पर स्थापित कलश, त्रिशूल गिरने से क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिसके चलते लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का पकड़ा सोना

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर कस्टम विभाग के ​अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यात्री से लगभग 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत का सोना बरामद किया है. बता दें कि यह कार्रवाई कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में उनकी टीम ने की है. कार्रवाई को लेकर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान संख्या जी9435 से पहुंचे एक यात्री पर शक होने पर रोका. उसके चेक-इन बैगेज यानि एक्स-रे मशीन में दो स्ट्रोली बैग की जांच करने पर गोल तारों की कुछ डार्क डेंस मेटलिक तस्वीर नजर आई। पूछताछ करने पर, पैक्स ने ऐसी किसी भी वस्तु को अपने पास रखने/ले जाने से इनकार किया। दोनों बैगों को तोड़ने पर, सफेद रोडियम पॉलिश के साथ सोने से बने चार गोल तार दोनों चेक-इन बैगेज की मध्य सीमा में लोहे के आवरण के पीछे छिपे हुए पाए गए. सहायक कस्टम आयुक्त ने बताया कि 2170.300 ग्राम वजन के 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत रुपए सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 1,12,20,451/- रुपये...

देश और राजस्थान प्रेम करने वालों के लिए AAP एकमात्र सही प्लेटफॉर्म है: पाठक

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कांग्रेस और बीजेपी सहित राजस्थान की जनता का आह्वान किया है कि अगर देश और अपने प्रदेश राजस्थान की चिंता और प्यार है तो आम आदमी पार्टी एक मात्र प्लेटफार्म है, जहां से आप ईमानदारी के साथ देश और प्रदेश के विकास का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश में राजनीतिक पार्टी की जीत के लिए जरूरी है कि पार्टी का उद्देश्य महान हो। उसका नेता भी ऐसा हो कि उस पर कोई अंगुली नहीं उठा सके। तीसरा मजबूत संगठन हो। आम आदमी पार्टी का उद्देश्य देश सेवा है। पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल हैं जिनकी आज देश और विदेश में मिशाल दी जाती है। साथ ही हमारा संगठन भी तैयार है। इसको और मजबूत करने की प्रक्रिया जारी है। डॉ पाठक ने कहा कि हम गॉव गॉव तक जाएंगे और नीचे से संगठन निर्माण का काम करेंगे। डॉ. पाठक ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले महीनों में आप राजस्थान में आम आदमी पार्टी का सशक्त संगठन देखेंगे। पार्टी 2023 में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। डॉ. पाठक ने कहा कि राजस्थान पार्टी की प...

डॉ. शोभा तोमर ने जच्चा-बच्चा योजना के तहत चेक किये वितरित

जयपुर। निम्स हॉस्पिटल द्वारा संचालित जच्चा-बच्चा योजना के तहत जुलाई माह में जन्मे 53 जच्चाओं को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये के चेक वितरित किए गए। बता दें कि दिल्ली-जयपुर रोड़ स्थित निम्स हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य योजना संचालित है। इसी के तहत निम्स विश्वविद्यालय एवं हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ. शोभा तोमर ने ऐसी 53 जच्चओं को चैक वितरित किए जिनके बच्चे निम्स होॅस्पीटल में पैदा हुए हैं। इस दौरान उन बच्चों को कक्षा एक से बारहवीं तक की शिक्षा निम्स इंटरनेशनल स्कूल में निःशुल्क कराने का प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस दौरान डा. शोभा तोमर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश निरोगी बने और लिंग भेद समाप्त हो। इसी के तहत हॉस्पीटल में डिलीवरी फ्री कराई जा रही और जच्चा बच्चा की बेहतर खुराक के लिए 11 हजार के चेक दिए जा रहे हैं। निम्स निदेशक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग तोमर ने बताया कि निम्स स्कूल में अब भी चार बच्चे इस स्कीम के तहत अध्ययन कर रहे हैं और इस वर्ष तीन बच्चों ने और इसी नि शुल्क एडमिशन योजना के तहत एडमिशन लिया है।   कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्...

शास्त्री नगर वाल्मीकि पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित

जयपुर। श्री अंबेडकर वाल्मीकि विकास समिति 64 क्वार्टर वाल्मीकि कॉलोनी वार्ड नंबर 31 शास्त्री नगर वाल्मीकि पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बता दें कि इस दौरान सरपंच (अध्यक्ष) मुकेश कुमार गोयर (महामंत्री) मनोज कुमार संगत राजू लखन अविनाश वाल्मीकि जयपुर शहर वाल्मीकि पंच कमेटी के अध्यक्ष मनोज चावरिया उदय सिंह खरेरिया मनोज बिवाल नींबू बरबुटिया सुल्तान सारसर श्रवण डेनवाल सिकंदर डंगोरिया और सभी बस्ती वासी उपस्थित रहे।