जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का पकड़ा सोना
कार्रवाई को लेकर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान संख्या जी9435 से पहुंचे एक यात्री पर शक होने पर रोका.
उसके चेक-इन बैगेज यानि एक्स-रे मशीन में दो स्ट्रोली बैग की जांच करने पर गोल तारों की कुछ डार्क डेंस मेटलिक तस्वीर नजर आई। पूछताछ करने पर, पैक्स ने ऐसी किसी भी वस्तु को अपने पास रखने/ले जाने से इनकार किया। दोनों बैगों को तोड़ने पर, सफेद रोडियम पॉलिश के साथ सोने से बने चार गोल तार दोनों चेक-इन बैगेज की मध्य सीमा में लोहे के आवरण के पीछे छिपे हुए पाए गए.
सहायक कस्टम आयुक्त ने बताया कि 2170.300 ग्राम वजन के 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत रुपए सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 1,12,20,451/- रुपये जब्त किया गया है, आरोपित यात्री को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ जारी है.
Comments
Post a Comment