Skip to main content

Posts

दुष्कर्मियों के खिलाफ हर तरफ फूट रहा है गुस्सा,भाजपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—शहर में विगत दिनो सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ घटित दुष्कर्म की घटना को लेकर शहरवासियों ने गुस्सा बढ़ रहा है। उधर पुलिस की और से आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने से शहर के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी आक्रोश जता रहा है। सोमवार को आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने एसडीएम को एक ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही आरोपियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान एसडीएम आफिस के यहां उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता घटना तथा पुलिस की शिथिलता पर नारेबाजी कर रहे थे। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में मुआवजा राशि बढ़ाए जाने तथा शहर के गल्र्स स्कूलों तथा कॉलेजों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किए जाने के अभाव में ब्यावर बंद की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में नरेश कनोजिया, सुमित जूलियस, मनीष मेहता, अजय फुलवारी, चितराम वैष्णव, किशन चांवरिया, तनय कपूर सहि...

पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों के समर्थन में विरोध पर उतरे चिकित्सक,ओपीडी का बहिष्कार कर निकाला शांति मार्च

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर पर हुए हमले के विरोध में देश में शुरू हुआ डॉक्टरों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। इसे लेकर सोमवार को ब्यावर में भी सरकारी तथा नीजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार किया। इस दौरान किसी भी चिकित्सक ने ओपीडी में रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण नहीं किया। केवल आपातकालानी चिकित्सा सेवाएं जारी रही। आपातकालीन चिकित्सा सेवा के दौरान भी चिकित्सकों ने हाथ व सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। सोमवार को ओपीडी की सेवाएं बाधित होने के कारण शहर सहित आसपास के रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर-दराज के गावों से उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को बिना उपचार व परामर्श लिए ही वापस लौटना पड़ा। उधर सोमवार को ईएनटी विभाग के होने वाले ऑपरेशन भी नहीं हुए जिसके चलते जिन रोगियों का आपरेशन था उन्हें कल के लिए इंतजार करना पड़ा। चिकित्सकों का यह बहिष्कार मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा। चिकित्सकों के विरोध के दौरान सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले शहर के सभी सरकारी तथा नीजि चिकित्सक  एक शांति म...

पश्चिम बंगाल के चिकित्सक के साथ मारपीट के विरोध के चलते जैसलमेर में चिकित्सक सेवाएं रही बाधित

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—पश्चिमी बंगाल के नीलरतन सरकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को जैसलमेर मे भी अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सक सेवाए ठप्प रही। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के सचिव राजेन्द्र पालीवाल व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  के सचिव डॉ. बी के आर्य के नेतृत्व में सभी चिकित्सको ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया जिससे सभी चिकित्सालयो में काम ठप्प रहा। जिला मुख्यालय स्थित सरकारी चिकित्सालय के चिकित्सको सहित निजी चिकित्सको और जिले मे कार्यरत सेवारत चिकित्सको ने ओपीडी बन्द रखी। इस दौरान इमरजेंसी सेवाए यथावत रही। जिले के लगभग सभी चिकित्सक एक दिवसीय बहिष्कार में शामिल हुए। इस अवसर पर चिकित्सको ने पश्चिमी बंगाल की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहाकि इस तरह डाक्टरो  के साथ मारपीट और दुर्व्यहार को बर्दास्त नही किया जाएगा। इस अवसर पर चिकित्सकों ने सरकार से चिकित्सकों के साथ हिंसक घटनाओं की रोकथाम करने की मांग करते हुए चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के लिए कड़े सुरक्षा कानून बनाने की...

भगवान जगन्नाथ स्वामी को वेद मंत्रों के बीच पंचामृत से करवाया गया स्नान

प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर— शहर के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर में आज परंपरा अनुसार भगवान जगन्नाथ स्वामी को वेद मंत्रों के बीच पंचामृत से स्नान कराया गया। इस दौरान प्रभु के स्न्नान के लिए 501 लीटर दूध का पंचामृत तैयार किया गया। स्नान के बाद आज दिनभर श्री सूक्तम और पुरुषसूक्त के साथ ठाकुर जी की पूजा अर्चना गई। वहीं प्रभु का आज विशेष श्रृंगार के तहत सफेद जरी की पोशाक धारण कराई गई,इस अवसर पर आज दिनभर मंदिर परिसर में भजन कीर्तनों की धूम रही।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

मुकेश कुमार गोपावास (संवाददाता) पाली/मारवाड़ जंक्शन-मारवाड़ जंक्शन रेल्वे स्टेशन के पास जम्मूतवी एक्सप्रेस  की चपेट में आने से हुई एक युवक की मौत होगी है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला। जीआरपी ने बताया कि जम्मूतवी एक्सप्रेस चलती ट्रेन में वहां से गुजर रहे युवक भरत पुत्र चित्रमल उम्र 19 वर्ष निवासी रामनगर मारवाड़ जंक्शन ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

विकास समिति ने बसवा को पंचायत समिति बनाने की उठाई मांग

मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—जिले के बांदीकुई उपखण्‍ड की बसवा ग्राम विकास समिति की बैठक रविवार को अध्यक्ष केदार प्रसाद सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक में बसवा को पंचायत समिति बनाने की मांग उठाई गयी। समिति अध्यक्ष गिर्राज सैनी ने बताया कि बैठक में सदस्यों ने राज्य सरकार से बसवा ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि बसवा ग्राम पंचायत की जनसंख्या बीस हजार है और कई सरकारी कार्यालय स्थित है। इसके अलावा 1950-55 तक बसवा में पंचायत समिति थी। उसे बाद में बांदीकुई लाया गया। वर्तमान में राज्य सरकार पंचायत समितियों का गठन कर रही है। ऐसे में पुनर्गठन के मापदण्डों के अनुसार बसवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पंचायत समिति के सभी मापदण्ड पूरे करती है। सरकार पंचायत समिति में 30 ग्राम पंचायतें रखना चाहती है। जबकि बांदीकुई पंचायत समिति में 42 ग्राम पंचायत है और बांदीकुई की पंचायत समिति जनसंख्या व नये मापदण्डों के अनुसार करीब 20 से अधिक ग्राम पंचायत और नवसृजित होगी। इस प्रकार बांदीकुई में करीब 60 ग्राम पंचायते हो जायेगी। इसलिये दौसा जिले में बांदीकुई उपखण्ड क...