मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—शहर में विगत दिनो सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ घटित दुष्कर्म की घटना को लेकर शहरवासियों ने गुस्सा बढ़ रहा है। उधर पुलिस की और से आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने से शहर के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी आक्रोश जता रहा है। सोमवार को आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने एसडीएम को एक ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही आरोपियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान एसडीएम आफिस के यहां उपस्थित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता घटना तथा पुलिस की शिथिलता पर नारेबाजी कर रहे थे। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में मुआवजा राशि बढ़ाए जाने तथा शहर के गल्र्स स्कूलों तथा कॉलेजों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किए जाने के अभाव में ब्यावर बंद की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में नरेश कनोजिया, सुमित जूलियस, मनीष मेहता, अजय फुलवारी, चितराम वैष्णव, किशन चांवरिया, तनय कपूर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment