Skip to main content

Posts

दिव्यांगजनों के लिए रोजगार प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर- दिव्यांग सेवा सहायता समिति एवं यूथ फाॅर जाब फाउंडेश जयपुर के संयुक्त तत्वावधान मे रविवार को नगर परिषद सभागर मे एक दिवसीय कम्प्यूटर कोर्स एवं रोजगार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे तीस से अधिक दिव्यांगजनो ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान कम्पनी के डायरेक्टर बिन्दरसिंह, ललित खीची ने रोजगार पाने के लिए दिव्यांगजनो को विस्तृत जानकारी प्रदान की। समिति अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने बताया कि जो भी दिव्यांग कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने का इच्छुक हो वह समिति के सदस्यो से सम्पर्क कर सकता हे। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निशुल्क रहेगा जिसमे खाने पीने रहने की व्यावस्था रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी थाना सीआई रमेंद्रसिंह हाडा ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप मे हाजी गुलाम सरवर ने शिरकत की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियो ने मंचासीन अतिथियो का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रोडवेज से शिवचरण टांक, पार्षद बाबूलाल पंवार, नरेश कनोजिया, पुरूषोत्म, राजेंद्रसिंह, राधेश्याम, मुकेश बोहरा, द्वारका प्रसाद, सुमित्रा चोधरी,

मंदसौर नीमच जावरा लोकसभा प्रत्याशी मीडिया से हुए रूबरू

कीर्ति वर्रा (संवाददाता) रतलाम/मध्यप्रदेश— मंदसौर नीमच जावरा लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता पोलिंग बूथ पर पहुंचे जावरा भगत सिंह कॉलेज मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया और बताया कि जो पिछले 5 सालों में हमने कार्य किए हैं उसको लेकर जनता ने आंकलन किया है। उन्होंने कहा कि 5 सालों में काफी कुछ परिवर्तन हुआ है जिससे जनता खुश है और हमारे मन में भी भाव है और किसकी सरकार आ रही है यह स्पष्ट हो चुका है और चेहरे पढ़े जा सकते हैं।

अकाल की वजह से पशुधन तोड़ रहे हैं दम

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— बाड़मेर जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अकाल की वजह से पशुधन दिनों दिन दम तोड़ रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में चारा नहीं होने की वजह से तथा चारा महंगा होने के कारण किसान गायों को चारा नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से गाय दम तोड़ रही है पशुपालक सरकार के भरोसे हैं। कब शिविर आए और गायों को चारा में ले लेकिन सरकार ने भी अभी तक कोई शिविर नहीं शुरू करवाएं जिससे लोग खुद की गायों को भी चारा नहीं खिला पाते हैं और आवारा का सोचे भी क्या इस भयंकर गर्मी में एक तो चारा नहीं ना ही पानी अब पशु पालकों का सरकार से तो विश्वास उठ गया है अब भगवान के भरोसे हैं कब ऊपरवाला बरसात करें और गायों को कुछ खाने को मिले कांग्रेस सरकार अप्रैल में शिविर खुलवाने को बोला था लेकिन अभी तक शिविर का कोई पता नहीं है। पशुपालक शिविर का इंतजार करते करते थक चुके हैं अब राम के भरोसे हैं जैसलमेर बाड़मेर में जो भी राजनेता वे सभी अपनी दुकाने चलाने में लगे हुए हैं उनको गायों की कोई चिंता नहीं है वोटों के समय हाथ फैला कर भीख मांगते रहते हैं लेकिन अब उनको यह पता नहीं कि पशुधन की क्या स्थित

समर कैंप में दी जा रही है स्विमिंग और जूडो-कराटे की ट्रेनिंग

रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—जागृति क्लासेज द्वारा संचालित जागृति पब्लिक स्कूल गांधी कॉलोनी में चल रहे समर कैंप में बच्चों को स्विमिंग और जूडो कराटे की स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही हैं। शिविर में स्विमिंग विशेषज्ञ महेन्द्र और हरीश द्वारा बच्चों को ढोला मारू होटल में स्विमिंग सिखाई जा रही है। साथ ही थिरपाल गर्ग द्वारा बच्चों को जूडो कराटे बिल्कुल निशुल्क सिखाए जा रहे है। कार्यक्रम के शुरुवात में मनोज भाटिया ने बच्चों को फास्ट फूड आदि न खाने की सलाह दी और शरीर को तंदरुस्त रखने के लिए प्रतिदिन थोड़ी देर योग व प्रणायाम करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बच्चों को योग व प्रणायाम सिखाया। इधर हीना खत्री और पुष्पा शेरा ने बच्चों को आइसक्रीम-स्टिक से फोटो फ्रेम बनाना और डांस करना सिखाया और ग्रुप डिस्कसन के माध्यम से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान खेमेन्द्र सिंह जाम ने सभी बच्चों को मिठाइयाँ और चोकलेट बाँटी। वहीं डायरेक्टर नवीन जैन ने बताया कि इस 15 दिवसीय शिविर में कक्षा नर्सरी से 10वीं तक के बच्चे अपने अभिभावकों के साथ आकर निशुल्क भाग ले सकते हैं ताकि

सिटी थाना पुलिस ने स्वीफ्ट डिजायर कार लूट के आरोपी पकड़े,24 घंटे में लूट की घटना का किया खुलासा

मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर— सिटी थाना पुलीस ने स्विफ्ट डिजायर कार व नगदी लूट की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश कर अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया है। घटना के अनुसार गुरूवार रात को शातिर लूटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था। शुक्रवार को सेदरियां निवासी रमेश सिंह पुत्र जेतसिंह ने सिटी थाने में रिर्पोट लिखाई थी। गुरूवार रात दो युवक ब्यावर टेक्सी स्टेण्ड से कार चालक रमेश सिंह से अजमेर के लिए टेक्सी बुक कराई। अजमेर जाने के दौरान रास्ते में सरमालिया चैराहे से एक अन्य युवक और टेक्सी में सवार हुआ। जिसके बाद तीनों युवकों ने हाइवें पर गढ्ढी चैराहे के समिप उसकी गर्दन पर चाकू रख कर मोबाईल, पर्स, 5 हजार रूपये तथा स्विफ्ट डिजायर कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने रिर्पोट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अजमेर पुलिस अधिक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के दिशा निर्देश के अनुसार उपाधिक्ष हिरा लाल सैनी के नेतृत्व में सी आई रमेंद्र सिंह हाड़ा ने टीम का गठन किया जिसमे एएसआई शांतिलाल, संजय कुमार, कैलाशचंद, अशोक, अजय कुमार, अजीत, बलवीर,विजेंद्रसिंह व सांवरमल शामिल किया गया। टिम के साथ आरोपियों की

उदयपुर में रेस्त्रां मैनेजर के साथ हुई मारपीट,आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

प्रदीप सिंह भाटी (ब्यूरो चीफ) उदयपुर—जिले के सेक्टर 11 इलाके में स्थित एक रेस्त्रां मैनेजर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम के बाद रेस्त्रां मैनेजर ने सवीना पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। दरअसल रेस्त्रां के मैनेजर का आरोप है कि उसके पड़ोस के ही एक भोजनालय पर काम करने वाला युवक चंकी रोज उससे बीयर बार बंद होने के बाद बीयर की मांग करता है जब 2 दिन पूर्व उसने रात में बीयर बार बंद होने पर बीयर देने से उसको मना कर दिया तो उसने उस पर बीयर की खाली बोतल से हमला कर दिया। इस हमले में मैनेजर के हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आई है, जिस कारण उसके 13 टांके लगाए गए। इस घटनाक्रम को लेकर मैनेजर ने सवीना थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से मैनेजर ने सबीना पुलिस के कर्मियों पर आरोपी से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। पीड़ित मैनेजर ने आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कहते हुए पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की मांग की है।