मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर- दिव्यांग सेवा सहायता समिति एवं यूथ फाॅर जाब फाउंडेश जयपुर के संयुक्त तत्वावधान मे रविवार को नगर परिषद सभागर मे एक दिवसीय कम्प्यूटर कोर्स एवं रोजगार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे तीस से अधिक दिव्यांगजनो ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस दौरान कम्पनी के डायरेक्टर बिन्दरसिंह, ललित खीची ने रोजगार पाने के लिए दिव्यांगजनो को विस्तृत जानकारी प्रदान की। समिति अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने बताया कि जो भी दिव्यांग कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने का इच्छुक हो वह समिति के सदस्यो से सम्पर्क कर सकता हे। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निशुल्क रहेगा जिसमे खाने पीने रहने की व्यावस्था रहेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी थाना सीआई रमेंद्रसिंह हाडा ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप मे हाजी गुलाम सरवर ने शिरकत की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियो ने मंचासीन अतिथियो का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रोडवेज से शिवचरण टांक, पार्षद बाबूलाल पंवार, नरेश कनोजिया, पुरूषोत्म, राजेंद्रसिंह, राधेश्याम, मुकेश बोहरा, द्वारका प्रसाद, सुमित्रा चोधरी, ललिता, अभयराज, सुनिल अग्रवाल, नेमीचंद तथा महेंद्र आदी मोजूद रहे। मंच संचालन राजेश गहलोत ने किया।
Comments
Post a Comment