Skip to main content

Posts

युवा आक्रोश रैली: पिछले साल देश के एक करोड़ युवाओं का छिन गया रोजगार-राहुल गांधी

जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर आयोजित हुई युवा आक्रोश रैली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, पिछले साल देश के एक करोड़ युवाओं का रोजगार छिन गया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर मौन हैं। सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर लंबे भाषण देने वाले मोदी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते। वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कहा- हर देश के पास कोई न कोई पूंजी होती है। अमेरिका के पास हथियार, सबसे बड़ी नेवी, एयरफोर्स और आर्मी है। सऊदी के पास तेल है और हिंदुस्तान के पास करोड़ों युवा हैं। उन्होंने कहा आज में दुख से कहता हूं कि 21वीं सदी का हिंदुस्तान अपनी पूंजी को बर्बाद कर रहा है।

राहुल गांधी खुद में नहीं है गंभीर: ज्ञानदेव आहूजा

राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता ज्ञानदेव आहूजा ने राहुल गांधी के जयपुर दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी जब भी राजस्थान दौरे पर रहते हैं तब राजस्थान का 2 से 5 प्रतिशत वोट खराब करके ही जाते हैं,क्योंकि राहुल गांधी खुद में गंभीर नहीं है और कांग्रेस के साथ साथ जनता तो राहुल को बिल्कुल भी गंभीर नहीं मानती है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जनता राहुल गांधी को एक बच्चे के रूप में जानती है इसलिए राहुल के राजस्थान आने से बीजेपी को फायदा होता है। भाजपा के नेताओं में नस-नस में भरी है राष्ट्रभक्ति: आहूजा वहीं उन्हें हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गए नेताओं के बारे में कहा कि वो लोग भाजपा में इसलिए पुन: लौटकर आ रहे हैं क्योंकि राष्ट्रभक्ति उनके नस नस में कूट कूट कर भरी हुई है कांग्रेस के लोग भी भाजपा की ओर लौट रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस ने चाहे धारा 370 हो, चाहे सीएए हो और चाहे एनआरसी हो पर मुस्लिम समुदाय का ही साथ दिया है। आहूजा ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं कोई बचाने वाला नहीं है और उन पर अत्याचार हो रहे हैं वहां कोई मुस्लिम नेता हिंदुओं के बारे में नहीं बोलता है।

सहारा व्यापार मंडल समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जयपुर। गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में सहारा व्यापार मंडल समिति द्वारा 71वां गणतंत्र दिवस सेक्टर-4 स्थित पानी के टंकी के पास श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की। 71वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर समिति द्वारा समाजसेवी और पत्रकार देवेंद्र शर्मा द्वारा ध्वजारोहण करवाया गया। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर देवेंद्र शर्मा ने सभी को बधाई दी और कहा, यह दिन हमें महान संविधान निर्माताओं की याद दिलाता है और यह पर्व लोकतंत्र व संविधान में देशवासियों की आस्था का प्रीतक है। इस दौरान वकील खान, गोपाल सैन, मज़ीद भाई, राजेन्द्र सिंह, प्रेमचंद, हिम्मत सिंह, अशोक सैन, विजय शर्मा, इरफान कुरैशी, आशिफ कुरैशी, मोहमद रफीक, मनोज सैन, मुन्ना भाई, उमर अली अब्बास सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

पार्टी-नेताओं पर प्रियंका गांधी रखेंगी नजर,राजस्थान से राज्यसभा भेजने की तैयारी!

जयपुर। राज्य में अप्रैल माह में खाली हो रही तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा में राज्यसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इन तीनों ही सीटों पर भाजपा का कब्जा था लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद अब संख्या बल के लिहाज से 2 सीट कांग्रेस और 1 सीट भाजपा के खाते में जा सकती है। जानकार सूत्रों के अनुसार राजस्थान से राज्यसभा सीट के लिए सबसे पहला नाम कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का लिया जा रहा है, वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक भी उनके पक्ष में है। बता दें कि अप्रैल माह में राज्यसभा सदस्य विजय गोयल, नारायण लाल पंचारिया और रामनारायण डूडी का 6 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। सबसे खास बात यह है कि यह तीनों ही भाजपा के नेता हैं। इनमें से विजय गोयल मूलतः दिल्ली से हैं जबकि डूडी और पंचारिया राजस्थान के ही हैं। तो वहीं प्रदेश की राज्यसभा की सभी 10 सीटों की बात करें तो 23 जून 2019 तक प्रदेश की सभी 10 सीटों पर भाजपा का दबदबा था लेकिन 24 जून 2019 को भाजपा के प्रदेश अध्

जेपी नड्डा निर्विरोध चुने गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

दिल्ली। जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने जेपी नड्डा के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सोमवार को नामांकन दाखिल किए गए थे। बता दें​ कि जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं और आरएसएस के जरिए पार्टी में जमीनी स्तर पर काम करते आए हैं। जेपी नड्डा बीजेपी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं और वो 3 साल तक इस पद पर रहेंगे। इस दौरान दिल्ली के बाद बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत कई बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं, जो उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।

युवती की पत्थर से सिर-चेहरा कुचलकर हत्या

आमेर इलाके में सोमवार सुबह एक युवती की पत्थर से सिर और चेहरा कुचलकर हत्या कर दी गई। शव जयपुर-दिल्ली हाइवे पर नई माता मंदिर के पास सड़क से कुछ दूरी पर झाड़ियों के बीच मिला। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेसिंक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल पर शव के पास खून से सने दो भारी पत्थर पड़े मिले। इनसे युवती का सिर व चेहरा कुचलकर हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि शव से थोड़ी दूरी पर एक स्कूटी खड़ी हुई थी। पास ही टूटी हालत में हेलमेट पड़ा था। युवती के चेहरे पर पत्थर से कई वार किए गए थे। पुलिस का मानना है कि शव की पहचान छिपाने के लिए हत्यारे ने ऐसा किया होगा। स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर शव की पहचान जयसिंहपुरा खोर, ब्रह्मपुरी निवासी के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजन को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचाया