जयपुर। गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में सहारा व्यापार मंडल समिति द्वारा 71वां गणतंत्र दिवस सेक्टर-4 स्थित पानी के टंकी के पास श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की।
71वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर समिति द्वारा समाजसेवी और पत्रकार देवेंद्र शर्मा द्वारा ध्वजारोहण करवाया गया। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर देवेंद्र शर्मा ने सभी को बधाई दी और कहा, यह दिन हमें महान संविधान निर्माताओं की याद दिलाता है और यह पर्व लोकतंत्र व संविधान में देशवासियों की आस्था का प्रीतक है।
इस दौरान वकील खान, गोपाल सैन, मज़ीद भाई, राजेन्द्र सिंह, प्रेमचंद, हिम्मत सिंह, अशोक सैन, विजय शर्मा, इरफान कुरैशी, आशिफ कुरैशी, मोहमद रफीक, मनोज सैन, मुन्ना भाई, उमर अली अब्बास सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment