प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिंडौनसिटी में 3 मई को होने वाली चुनावी सभा को लेकर शनिवार को आईजी सुरक्षा आलोक वशिष्ठ, आईजी रेंज भूपेंद्र साहू, एसपी प्रीति चंद्रा, एडीएम सुरेश कुमार यादव व सीआईडी जोन अधिकारी आवडदान रतनू ने सभा स्थल का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था व हेलीपैड के बारे में जानकारी ली।
सभास्थल पर बनने वाले हेलीपैड को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से चर्चा की जिसको लेकर स्थिति नियमों के अनुसार उचित नहीं पाई गई। इसको लेकर उन्होंने अन्य जगह सभास्थल के लिए जाट का तालाब वाली जमीन का भी अवलोकन किया लेकिन वह जगह भी सुरक्षा व्यवस्था के नियमों में खरी नहीं उतरी इसको लेकर अधिकारियों ने भाजपा के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र वशिष्ठ व अन्य पदाधिकारियों से भी वार्ता की और हेलीपैड के लिए अलग से जगह तलाशने के लिए कहा गया।
लेकिन जगह तय नहीं हो पाई जिसके कारण अभी भी सभास्थल व हेलीपैड की जगह सुरक्षा मानकों के दृष्टिकोण को देखते हुए फाइनल नही हो पाई। इस दौरान एसडीएम सुरेश कुमार बुनकर, डीएसपी, आयुक्त नगर परिषद, बिजली, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व थानाधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment