मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित कार्यकत्र्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वक्ताओं ने स्व. गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने स्व. राजीव गांधी को संचार क्रांति का अग्रदूत बताया। वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश को 21वीं सदी में ला खड़ा किया था। वक्ताओं ने उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का आव्हान किया। इस दौरान कांग्रेसजनो ने भीषण गर्मी मे गांधी सर्किल पर से गुजरने वाले लोगो के लिए स्टाल लगाकर लोगो को शीतल पेयजल व शरबत वितरण किया।
कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, सेवादल के सीपी शर्मा, दिनेश शर्मा, मनोज चौहान, कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी पारस पंच, राजेन्द्र ओस्तवाल, पप्पू पहलवान, मेघराज बोहरा, सोमदेव साहू, बालूराम सेन, कौशल्या गहलोत, पुष्पांजलि पारीक, राधिका शर्मा, उषा शर्मा, कल्पना भटनागर, विमला जूनवाल, राजकुमारी तंवर, मोहम्मद हारून छीपा, मोहन खत्री, मुकेश सौलंकी, पार्षद हनुमान चौधरी, भरत बाधमार, बाबूलाल पंवार, रामलाल लक्खन, रामद्दीन पंडित, बाबूलाल जावा तथा देशंबंधु काठास्थले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment