मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—शहर में विगत कई दिनों से एक काले मुंह के बंदर ने आतंक फैला रखा है। बंदर के आतंक के कारण शहरवासी परेशान है। यह काले मुंह का बंदर कई लोगों को काट भी चुका है। स्थानीय नगर परिषद प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बाद भी अब तक इसको पकडऩे के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए है।
शहर में इधर-इधर कूदता-फांदता हुआ यह बंदर गुरुवार को रोड़वेज बस स्टैण्ड़ पर जा पहुंचा तथा वहां प्रतिक्षालय में प्रतिक्षा कर रहे लोगों के सामान छीनने लगा। यकायक बंदर के बस स्टैण्ड़ पर पहुंचने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान बंद एक कुर्सी पर बैठ गया जिसकी दहशत के चलते यात्रियों ने कुर्सियों से किनारा कर लिया।
इसी प्रकार बंदर न्यायालय परिसर में पहुंच गया जहां पर अधिवक्ताओं में भी अफरातफरी मच गई। बंदर के डर के मारे अधिवक्तागण अपनी सीट छोड़कर भाग छूटे। बताया जा रहा है कि इस दौरान बंदर ने कई वकीलों की टेबल पर रखी फाइलों को भी नुकसान पहुंचाया। मालूम हो कि इसी बंदर ने तीन दिन पहले चांग गेट पर एक महिला श्रमिक पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।
Comments
Post a Comment