प्रकाशचंद्र शर्मा (ब्यूरो चीफ) करौली—डकैतों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एसपी प्रीति चंद्रा की एक और से बड़ी कार्रवाई की गई और अंतरराज्यीय इनामी डकैत रामलखन गुर्जर व बचन गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कार्रवाई के दौरान गैंग के सभी सक्रिय बदमाशों को भी किया गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान में आतंक का पर्याय बना हुआ था, 20 हजार का इनामी डकैत रामलखन व 5 हजार का इनामी डकैत बचन गुर्जर, राज्यवार की 25 वांछित अपराधियों की सूची में चयनित था रामलखन, मौके से 306,315 बोर की बंदूके व 79 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
बता दें कि इस पूरी कार्रवाई को एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में श्रीमहावीर जी पुलिस व स्पेशल टीम ने अंजाम दिया है। एसपी चंद्रा के महज पांच माह के कार्यकाल में 13 इनामी डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Comments
Post a Comment