रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को इंदिरा इडोर स्टेडियम के क्रिकेट मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर मेहता ने जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से मुलाकात कर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने क्रिकेट मैदान का बारिकी के निरीक्षण किया।
उन्होंने क्रिकेट मैदान में हुए विकास कार्यो को लेकर प्रसंशा की। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि खेल से शरीर हमेशा स्वस्थ व तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों को नियमित खेलने की प्रेरणा देते हुए जिले का नाम रोशन करने की बात कही। इसके साथ ही कलेक्टर ने क्रिकेट मैदान के विकास को लेकर हर समय सहयोग की बात कही।
इस दौरान आरसीए पूर्व उपाध्यक्ष विमल शर्मा, संघ के अध्यक्ष विमलेश पुरोहित, कोषाध्यक्ष हरिवल्लभ बोहरा, नरेश भाटिया, मुकेश भाटिया, कंवराजसिंह, मदनसिंह राजमथाई व विनर शर्मा उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment