रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—शहर में कुछ समय से छोटी-मोटी चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं चोरो को गिरफ्तार करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग द्वारा शहर कोतवाल जैसलमेर किशनसिंह को आवश्यक निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देशों की पालना में जैसलमेर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने हेतु शहर कोतवाल किशन सिंह के निर्देशन में सउनि केवल दास मय हैड कानि माधोसिंह एवं जाब्ता की टीम गठित की जाकर जीरा चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए शहर जैसलमेर में पतारसी की गई।
इसी दौरान मुखबिर की इत्तला पर संदिग्ध राजू वैष्णव निवासी निवासी मंदा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो राजू द्वारा प्रकरण की घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर चोरी किया गया जीरा व नगदी अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किये गये।
Comments
Post a Comment