मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात को कुमावत कॉलोनी फतेहपुरिया स्थित एक सूने मकान में धावा बोल दिया। इस दौरान चोरों ने पूरे घर को खंगालते हुए सात तोला वजनी सोने के आभूषण तथा 20 हजार रूपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय मकान मालिक अपने परिजनों सहित जालिया प्रथम गांव अपने सुसराल गया हुआ था।
चोरी की वारदात की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फतेहपुरिया कुमावत कॉलोनी निवासी चैनसिंह पुत्र नंदासिंह विगत दिनों से रात के समय परिजनों सहित अपने सुसराल जालिया प्रथम गांव चला जाता है। पीछे से मकान सूना रहता है। इसी बात का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर घर में प्रवेश किया तथा कमरों के ताले तौड़कर पूरा घर छान मारा।
इस दौरान चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी को तौड़कर उसमें रखे सात तोला वजनी सोने के आभूषण तथा 20 हजार रूपए की नकदी पार कर ले गए। बुधवार सुबह जब चैनसिंह अपने परिजनों सहित घर पहुंचा और मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर घर में प्रवेश किया तो भीतर का नजारा देखकर वह दंग हो गया।
सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। सूने मकान में चोरी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भारी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए।
Comments
Post a Comment