सुनील जांगिड़ (संवाददाता) बगरू/जयपुर-मनुष्य की सहनशक्ति किस कदर जबाव दे चुकी हैं, वह कितना धर्यहीन हो चुका हैं इसका एक वाकिया आज बगरु थाना इलाके मे सामने आया है।
बगरु थाना इलाके के जयसिंहपुरा काकडोदा गांव मे पति से मामूली कहासुनी होने पर एक विवाहिता ने फंदे से झुलकार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, पत्नी की लाश देखकर होश खोये पति ने भी पास ही स्थित धानक्या रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली,
दोनो ने तो दुनिया छोड़कर अपनी मुसीबतो से छुटकारा पा लिया, लेकिन अपने पीछे दो मासूम बच्चो को भी जीते जी मार गये।
बगरु थाने के उपनिरीक्षक रामेश्वर दयाल ने बताया कि मृतक दम्पति मुंडीयारामसर मे अपना मकान बनवा रहे थे आज दिन मे ही किसी बात को लेकर दोनो के बीच मामूली कहासुनी हो गई,
जिससे नाराज पत्नी ममता देवी रैगर (27) पास ही स्थित अपने पीहर जयसिंहपुरा काकडोदा पंहुची ओर थोडी देर बाद एक कमरे की छत मे लगे हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पाकर ससुराल पंहुचा पति छोटे लाल रैगर(33) पत्नी की लाश देखकर उन्ही कदमो से वापस ससुराल से निकाल गया, ओर पास ही स्थित धानक्या रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद गया ओर अपनी इहलीला समाप्त कर ली, मृतक मूलतः रैगर मौहल्ला, दुदू के रहने वाले थे, छोटे लाल मजदूरी करता था, इनके पीछे अब एक 6-7 साल की मासूम लडकी ओर ओर करीब 11 साल के लड़के के पालन-पोषण का सवाल रहा गया हैं,
पुलिस ने बगरु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुर्दाघर मे दोनो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिये हैं वही मामले की आगे की जांच जारी हैं।
Comments
Post a Comment