मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी के निधन पर जिले के बांदीकुई उपखण्ड के बसवा में बुधवार को माली समाज के लोगों ने शोक सभा आयोजित कर सैनी को श्रद्धांजलि दी।
राजस्थान फूल माली (सैनी)समाज संस्थान बसवा के तत्वावधान में शोकसभा का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के लोगों ने स्व.मदनलाल सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की।
इस दौरान बाबूलाल सैनी, रामनारायण मुनीम, गुलाबचंद सैनी, गिर्राज प्रसाद सैनी,एडवोकेट टी पी सैनी, मांगीलाल सैनी, गंगाराम पाटोदिया, भगवान सहाय बागबान, गिलू सैनी, हजारीलाल सैनी, गोपाल खडोलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment