मासूम बालिका से दुष्कर्मियों को फांसी की सजा की मांग,विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर- ब्यावर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने गैंग रेप के आरोपियो को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर ब्लाक कांग्रेस व जवाजा ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ता चांगगेट स्थित कुमारानन्द सर्किल पर एकत्रित हुए। जहा से एक रैली के रूप मे पीसीसी सचिव पारसमल जैन व ब्लाक कांग्रेस अघ्यक्ष सोहन मेवाडा के नेतृत्व मे दुष्कर्मियो को फांसी सजा दिलवाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए शहर के पाली बाजार, लोहारान चोपड, एकता सर्किल, महादेवजी की छत्री, अजमेरी गेट, सुभाष चोक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुचे।
इस दौरान कार्यकर्ता आरोपियो के पोस्टर हाथो मे लेकर चल रहे थे तथा दुष्कर्म के आरोपियो को फांसी दो, बिटिया हम शर्मिंदा है दोषी अब तक जिंदा है सरिके जमकर नारे लगा रहे थे। एसडीएम कार्यालय पहुचकर दुष्कर्म के आरोपियो को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर देश के राष्ट्रपति के नाम तहसिलदार दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया गया कि सात वर्षिय खानाबदोश बच्ची के साथ अभियुक्तो ने जघन्य दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार किया है। ज्ञापन मे बताया कि राजस्थान सरकार व पुलिस की सजगता एवं सर्तकता के चलते आरोपियो को पांच दिनो मे गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई। दुष्कर्म करने के आरोप मे दो अभियुक्तो को गिरफतार करते हुए उनको सहयोग देने के आरोप मे तीन अभियुक्तो को ब्यावर पुलिस ने गिरफतार किया है।
इसके बाद सभी ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ता सिटी थाना पहुचे जहा पर दुष्कर्म के आरोपियो को पांच दिनो मे ही गिरफतार करने पर आभार जताते हुए सीआई रमेंद्र सिंह हाडा तथा उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। इस दौरान मेघराज बोहरा, रामलाल लखन, पंडित रामदीन, देशबंधु काठास्थले, लियाकत अली, रामेश्वर मेवाडा,विरेंद्र सिंह रावत,सोमदेव साहू घनश्याम फुलवारी, शंभू यादव, नोरत प्रजापती, दिनेश पायलट, पूर्व सभापति श्रीमति कमला दगदी, सम्पत्ति बोहरा, कोशल्या गहलोत, नूतन गहलोत, मेमूदा बानो, राजकुमारी तंवर मुकेश लखन चेतन चोहान सहित अनेक कार्यकार्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment