रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—सीमावर्ती जैसलमेर जिले में सोमवार को एक सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटना में सेना के जवान की दुखद मृत्यु हो गई। सैन्य प्रशिक्षण के दौरान किस तरह से हादसा हुआ जिसकी सेना के अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे रहे है।
जानकारी अनुसार जैसलमेर के थैयात मिल्ट्री स्टेशन में सैन्य अभ्यास के दौरान दुखद हादसे में यूनिट के डफादार पदम सिंह राठौड़ निवासी तेना जिला जोधपुर की दर्दनाक मौत हो गई।
राठौड़ की मौत के बाद शव को जैसलमेर के जवाहर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को सैन्य अधिकारियों को सुपुर्द किया।
Comments
Post a Comment