जयपुर...राजस्थान की 15वीं विधानसभा के दूसरे सत्र के पहले दिन गुरुवार को विधानसभा में पत्रकारों पर पाबंदी को लेकर हंगाम खड़ा हो गया। नाराज पत्रकारों ने सदन में प्रेस गैलरी का बहिष्कार कर दिया विधानसभा में पत्रकारों पर पाबंदी का विरोध करते हुए नाराज पत्रकार विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए।
गौरतलब है कि पत्रकारों का यह विरोध प्रदर्शन विधानसभा में मीडिया पर लगाई पाबंदी को लेकर हो रहा है विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर मीडियाकर्मियों को सिर्फ पत्रकार दीर्घा तक सीमित रखा गया है।
बता दें कि वर्षों से चली आ रही विधानसभा परम्पराओं के अंतर्गत मीडियाकर्मी हां पक्ष और ना पक्ष लॉबी तथा नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक और मंत्रियों से उनके कक्ष में भी मिलने जाते रहे हैं।
लेकिन कांग्रेस सरकार के पहले बजट सत्र के दौरान मीडियाकर्मी ना मंत्री से मिल सकते हैं और ना ही नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के किसी नेता से मिल सकते हैं। इसके चलते आज पत्रकारों ने अपना विरोध जताया और धरने पर बैठ गए।
Comments
Post a Comment