मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—सेंदडा थानान्तर्गत ग्राम सालाकोट में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सेंदडा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोरचरी में रखवाया।
पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में लाश का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार सेंदडा थाने के सालाकोट निवासी मस्तान पुत्र नरेन्द्र काठात ने बुधवार अलसुबह को अपने मकान के पीछे स्थित एक नीम के पेड पर फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया। फांसी के फंदे पर लटकने के कारण मस्तान की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मस्तान के परिजन तथा ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही सेंदडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से लाश को फंदे से उतरवा कर एकेएच मोरचरी पहुंचाया। पुलिस ने आत्म हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment