अशोक कुमावत (ब्यूरो चीफ) सिरोही—जिले के रोहिडा थानाक्षेत्र के भीमाणा गाँव के भंवरलाल लोहार के कच्चे पत्थर से भरे ट्रैक्टर की ट्रॉली वनकर्मी द्वारा 9 जून को पकड़ी गई थी जिसको छोड़ने की एवज में 5 हजार की रिश्वत वनकर्मी द्वारा प्रार्थी से मांगी गई थी ओर 2 हजार लेकर ट्रॉली को छोड़ दिया था।
उसके बाद वनरक्षक रूपाराम द्वारा आगे से हर महीने प्रार्थी को ट्रेक्टर संचालन के लिये 11 हजार की मासिक बंदी देने की बात कही जिस पर प्रार्थी ने 5 हजार दो तीन दिनों में देने की बात कही।
जिस पर आज सुबह परिवादी भंवरलाल द्वारा 5 हजार की रिश्वत लेते आरोपी वनरक्षक को वन चौकी भीमाणा में एसीबी टीम के जितेंद्र सिंह मेड़तिया उप अधीक्षक द्वारा रेंज हाथों रिश्वत लेते ट्रेप किया। इसके बाद एसीबी की टीम ने वनरक्षक को सरुपगंज के थाना में लाकर आगे की कार्यवाही जारी की।
Comments
Post a Comment