मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—राज्य सरकार के आदेशानुसार बांदीकुई नगर पालिका क्षेत्र में वार्डो के पुर्नसीमांकन को लेकर जिला निर्वाचन ने पुर्नसीमांकन कार्यक्रम घोषित किया है। जिसके तहत बांदीकुई नगर पालिका क्षेत्र में वार्डों की संख्या 30 से बढाकर 40 हो गयी है।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल मीना ने बताया कि वार्डों के पुर्नसीमांकन के लिये नगर पालिका प्रशासन द्वारा 10 जून से 4 जुलाई 2019 तक वार्डो का पुर्नसीमांकन प्रस्ताव तैयार किया जायेगा और 5 जुलाई से 15 जुलाई तक पुर्नसीमांकन प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित कर सुनवायी की जायेगी।
इसके बाद 16 से 22 जुलाई तक वार्ड गठन प्रस्ताव नक्शे एवं प्राप्त दावों पर टिप्पणी के साथ राज्य सरकार को भेजी जायेगी। राज्य सरकार द्वारा 23 जुलाई से 6 अगस्त तक 2019 तक आपत्तियों का निस्तारण कर प्रस्तावों का अनुमोदन किया जायेगा। इसके बाद 7 से 19 अगस्त 2019 तक राज्य सरकार द्वारा पुर्नसीमांकन किये गये वार्डो का राजपत्र में अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
Comments
Post a Comment