रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— पुलिस जवानों की समस्यों एवं पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस जवानों की समस्यों को सुनने एवं उनके निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरन कंग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया।
उक्त सम्पर्क सभा मे निरीक्षक पुलिस अरविन्द चारण, आरआई पुलिस लाईन राजूराम, हवलदार मेजर भोमसिंह, जूनियर एकाउंटेंट मनु चौधरी एवं हैड कानि रामपाल, प्रभारी गोपनीय शाखा सवाईसिंह, प्रभारी बल शाखा महावीरसिंह व पुष्पेन्द्रसिंह, प्रभारी सामान्य शाखा जितेंद्र चौहान एवं जिला मुख्यालय में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment