ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की आरोपी की धुनाई,घर में घुसकर नाबालिग से जबरन दुष्कर्म के प्रयास का है आरोप
मुरलीधर शर्मा (ब्यूरो चीफ) दौसा—जिले में बांदीकुई उपखण्ड के बडाबास भांडेडा में एक युवक द्वारा घर में घुसकर नाबालिग से जबरन दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता के चिल्लाने पर ग्रामीणो ने आरोपी को पकडकर पेड़ से बांध दिया और जमकर धुनाई की।
ग्रामीणों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया और आरोपी को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से एसडीएम ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। थानाप्रभारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सुनगाडी गांव के महाणा ढाणी निवासी भरतसिंह गुर्जर पुत्र उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बडाबास भांडेडा में अपनी बुआ के घर रहता था।
जहां मंगलवार रात को आरोपी पास में ही रहने वाली एक नाबालिग के घर में जबरन घुस गया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जिसे स्थानीय लोगों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने का प्रयास व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी नशे की हालत में बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment