रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसलमेर इकाई के विकासार्थ विद्यार्थी प्रकल्प के कार्यकर्ताओं द्वारा आज शाम स्थानीय सांगीदास बालकिशन कोठारी राजकीय महाविद्यालय में परिंडा अभियान कार्यक्रम का आगाज किया गया।
परिंडा अभियान प्रमुख हरिसिंह ने बताया की महाविद्यालय परिसर में वरिष्ठ व्याख्याता, एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ. अशोक तंवर के साथ विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने परिंडे लगाये। डॉ. तंवर ने भीषण गर्मी के चलते मूक पक्षी-पक्षियों के लिए विद्यार्थी परिषद् द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की।
एबीवीपी के जिला संयोजक जनक सिंह ने कहा की एबीवीपी केवल छात्रसंघ चुनाव ही नहीं लड़ती अपितु विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से अलग-अलग समाज सेवा के कार्य भी करती है। छात्र नेता डूंगरसिंह ने कहा की आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद् द्वारा जिले के सभी महाविद्यालयों व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परिंडा अभियान चलाया जायेगा।
अभियान के दौरान एबीवीपी विभाग संयोजक शंम्भुसिह सोंढा, छात्रसंघ महासचिव गजेन्द्रसिंह, छात्र नेता डूंगरसिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रघुवीरसिंह दवाड़ा, कार्यसमिति सदस्य अक्षय शर्मा, विकास केवलिया, सांगसिह आसकंद्रा, जसवंतसिह तेजमालता, बालाराम, सादुलसिंह छतांगर, मदनसिंह, कमलसिंह राजगढ़, होशियार सिंह, आईदानसिंह, नेपालसिंह, रघुवीरसिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment