रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर— राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उप शाखा जैसलमेर द्वारा सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंप पंचायत समिति जेसलमेर की ग्राम पंचायतों में जिन स्थानों पर कनिष्ठ सहायकों को ग्राम विकास अधोकारी का प्रभार दिया गया है उन्हें तत्काल हटाने की मांग की।
ज्ञापन में लिखा है की पंचायत समिति सम और सांकड़ा में ऐसे कनिष्ठ सहायकों से चार्ज हटा दिए मगर पंचायत समिति जेसलमेर में नही हटाये गए। सीईओ ओमप्रकाश ने आश्वस्त किया कि दो पंचायत समितियों में सहायकों से चार्ज वापस ले लिया गया है।
Comments
Post a Comment