भारत विकास परिषद का रियायती दर पर कॉपी व रजिस्टर वितरण शुरू, कॉपी व रजिस्टर खरीदने उमड़ी शहरवासियों की भीड़
मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर-भारत विकास परिषद की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रियायती दर पर बड़ी साइज की कॉपी व रजिस्टर का वितरण सेवा कार्य प्रारंभ किया गया। शहर के अजमेरी गेट बाहर स्थित एक प्रतिष्ठान पर शुरू किए गए सेवा कार्य का शुभारंभ शनिवार सुबह परिषद के लक्ष्मण गुरनानी, राजेन्द्र बडगौती, डॉ. रमेशचंद्र शर्मा, डॉ. एनएल बल्दुआ, पवन जैन तथा नरेश मित्तल ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण करके किया।
सेवा कार्य शुभारंभ के पश्चात वितरण कार्य शुरू किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी कॉपी तथा रजिस्टर खरीदने के लिए उमड़ पडे। सचिव प्रशांत पाबूवाल ने बताया कि इस वर्ष कॉपी व रजिस्टर के कवर पर भारत माता व महापुरुषों, देश भक्तों के चित्र छपे हुए है। वहीं अंदर के पेज पर वंदेमातरम गान सहित पीछे वाले पेज पर शिक्षा संबंधित सुविचार प्रकाशित किए गए है। पाबूवाल ने बताया कि इस स्थाई प्रकल्प का उद्देश्य कॉपी व रजिस्टर के बढ़ते मूल्य व बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा पर रोक लगाना है।
शनिवार से शुरू हुआ वितरण कार्य स्टाक रहने तक जारी रहेगा। वितरण कार्य सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक व दोपहर 4 से शाम 7 बजे तक होगा। शनिवार को वितरण सेवा कार्य के दौरान राजेन्द्र काबरा, प्रकाश ईनाणी, दिलीप गेलडा, जसपाल हुडा, पंकज बंट, अमरचंद मंूदड़ा तथा सतीश सर्राफ सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment