मुकेश शर्मा (संवाददाता) ब्यावर/अजमेर—आबकारी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने के फरार आरोपी को बुधवार सुबह मुखबीर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायाधीश ने उसे जेल भिजने के आदेश दिए। पुलिस ने न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया है।
सहायक आबकारी अधिकारी हरस्वरूप के अनुसार आबकारी विभाग की टीम विगत 13 मई को नून्द्रीमेन्द्रातान क्षेत्र मे रात्री गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को शंकरसिंह पुत्र कालूसिंह द्वारा अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करने की जानकारी मिली। जानकारी पर पुलिस ने शंकरसिंह के घर पर दबिश दी लेकिन पहले ही भनक लग जाने के कारण शंकरसिंह मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने शंकरसिंह के घर 30 पव्वें अवैध देशी शराब बरामद की थी।
उस दौरान पुलिस ने आरोपी शंकरसिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। तलाश के दौरान पुलिस को बुधवार सुबह जरिए मुखबीर आरोपी शंकरसिंह के घर पर होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे धर-दबोचा।
Comments
Post a Comment