देवेंद्र शर्मा...लोकसभा अध्यक्ष का नाम घोषित किए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। बता दें कि राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और यह हमारी खुशी का सबसे बड़ा पल है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा अध्यक्ष बनने की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, एसएस अहलुवालिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे थे लेकिन इन सभी नामों पर मोदी सरकार ने विराम लगाते हुए राजस्थान के कोटा से भाजपा के सांसद ओम बिड़ला के नाम पर मुहर लगा दी है।
बता दें कि सांसद ओम बिड़ला आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे और उसके बाद बुधवार को सदन में इस पर मतदान होगा क्योंकि एनडीए के पास लोकसभा में बहुमत है, ऐसे में उनका ही लोकसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है।
Comments
Post a Comment