कैलाश मीणा (संवाददाता) चंदवाजी/जयपुर-क्षेत्र के गांव काली घाटी के पास थोला की ढाणी में बुधवार शाम 5:00 बजे के करीब चार कच्चे घरों में लगी आग से हजारों का सामान जलकर राख़ हो गया। सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काली घाटी के पास थोल की ढाणी में रामधन मीणा,रामसहाय मीणा,सूरजमल के कच्चे घरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग देखकर परिजनो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई।
आग से घर में रखा सामान 3 बोरी गेहूं की पशुओं का पशु आहार खाने-पीने के बर्तन, फव्वारा ,पाइप जानवरों की कुट्टी काटने की मशीन ,सहित 15000 रखें नगदी रुपए जलकर राख हो गए। सूचना पर हमें आमेर से दमकल मोके पर पहुची ओर आग पर काबू पाया।
बाद में आमेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। गनीमत रही की आग पर समय रहते काबू प् लिया गया नहीं तो पास में ही स्थित अन्य कच्चे घरो में आग लग सकती थी।इस मौके पर आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।
Nyc bhaisahab
ReplyDelete