रमेश शर्मा (ब्यूरो चीफ) जैसलमेर—बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा राजस्थान फ्रंटियर के नये महानिरीक्षक नियुक्त किये गए हैं। बता दें कि वे वर्तमान महानिरीक्षक अनिल पालीवाल का स्थान लेंगे, जो बीएसएफ में अपना डेप्युटेशन पूरा करने के बाद वापस अपने राजस्थान कैडर में लौट रहे हैं।
गौरतलब है कि नये महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की संभावना हैं। उनके पास एसटीसी जोधपुर व आईजी (RR) FHQ का भी अतिरिक्त चार्ज रहेगा। बता दें कि अमित लोढ़ा जैसलमेर सेक्टर नॉर्थ में भी करीब 3.5 साल तक डीआईजी के पद पर आसीन रह चुके हैं।
Comments
Post a Comment